Posts

Showing posts with the label Lazer show

श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप के अद्भुत लेजर तकनीक से दर्शन ।

Image
 श्रीमद्भगवद्गीता की जन्मस्थली ज्योतिसर तीर्थ मे श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप पर है ये लाइट एंड साउंड शो । ज्योतिसर तीर्थ पर करीब 10 करोड़ की लागत से भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप को स्थापित किया गया है। इस स्थल पर थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग लाइट शो शुरू किया गया है। यह शो 24 मिनट का है।  इस शो के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें 30 हजार ल्यूमनस के प्रोजेक्टर, लेजर तकनीक, लाईट और अत्याधुनिक साउंड सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है इनकी मदद से भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप के अद्भुत दर्शन किए जा सकते हैं। इसके साथ-साथ फायर सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है, जो इस लाईट एंड साउंड शो को और भी विहंगम बना देता है।‌  देखिए लेजर शो का अद्भुत विडियो 👇 यही नहीं ज्योतिसर तीर्थ में छह संग्रहालय भी बनाए जा रहे हैं इन संग्रहालयों में वर्चुअली महाभारत, श्रीमद्भागवत गीता तथा कुरुक्षेत्र से जुड़ें अन्य प्रसंगों को दिखाया जाएगा। इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक जैसे ऑगमेंटेड रियलिटी, होलोग्राफिक इमेज, रोबोटिक और ड्रोन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन संग्रहालयों में वर्चुअली अल...