Posts

Showing posts from January, 2023

शौर्य प्रदर्शन और गौरवशाली इतिहास परिचय के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, किया महानाट्य अहिल्या का मंचन।

Image
 श्री उमिया पाटीदार हायर सेकेंण्डरी स्कूल तिल्लौर खुर्द में गणतंत्र दिवस समारोह के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किए गए। ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात  300 विद्यार्थियों के मंत्रमुग्ध कर देने वाले अभिनय के साथ महानाट्य "अहिल्या" का मंचन किया गया, जिसमें विद्यालय परिसर को ऐतिहासिक राजबाडा की थीम पर सजाया गया था,जो बहुत आकर्षक लग रहा था । अहिल्या बाई के जीवन प्रसंगो पर आधारित प्रस्तुती में बडी संख्या में जन सामान्य की उपस्थिति रही। महानाट्य अहिल्या के मंचन पश्चात विद्यार्थियों द्वारा शौर्य प्रदर्शन में कक्षा पहली से कक्षा बारहवी के विद्यार्थियों ने सैन्य प्रशिक्षण की विधाओं का साहसिक प्रदर्शन किया, अग्निचक्र से कूदना, अग्निद्वार से साईकिल निकालना, रस्सियों पर चलना, ऊंचाई से कूदना जैसे अचंभित करने वाले प्रयोगों की सभी ने सराहना की। गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के प्रारंभ में विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमे घोडे पर सवार माँ अहिल्या बाई और साथ में शस्त्रधारी सैनिक, योगचाप ग्रुप, तोप, घोषदल, और अलग अलग वेश में नागरिक बने विद्यार्थी आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा का तिल्लौर के वि...

शातिर चोर फिर मोबाइल टॉवर ही चोरी करके ले गए। मोबाइल टावर चोरी की दूसरी घटना।

Image
 शातिर चोर एक घर की छत पर लगा मोबाइल टावर ही चुरा ले गए। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह मोबाइल टॉवर 2006 में लगाया गया था और एयरसेल कंपनी का था। लेकिन बाद में इसे जीटीएल कंपनी ने खरीद लिया था। दरअसल, मोबाइल टॉवर जिस मकान पर लगा था, वहां कुछ लोग पहुंचे और खुद को जीटीएल कंपनी के कर्मी बताकर 4 घंटे तक मोबाइल टॉवर खोल कर निकल गए।  घटना पीरबहोर थाना क्षेत्र पटना के सब्जी बाग की है, जहां एक घर की छत पर लगे मोबाइल टॉवर की चोरी कर ली गई। कंपनी के मैनेजर को जब पूरे मामले की जानकारी हुई तो उसकी तरफ से पीरबहोर थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस  फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। यह मोबाइल टॉवर  4 महीने पहले खोल कर ले जाया गया था और 4 महीने पहले का सीसीटीवी फुटेज मिलना आसान नहीं है। ज्ञात हो कि इसके पहले भी गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के राजपूताना इलाके में मोबाइल टावर की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया था। उस मामले में भी पुलिस में केस दर्ज कराया गया था. गर्दनीबाग वाले मोबाइल टावर की कीमत 19 लाख रुपए थी और अब चोरी गये इस टावर की कीमत 8 लाख 32 ...

तहसीलदार के सामने कॉन्स्टेबल की पिटाई, नगर पंचायत अध्यक्ष ने चप्पल से पीटा।

Image
अवैध खनन रोकने गई पुलिस और राजस्व की टीम पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। और खनन माफियाओं का साथ देते नगर पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस कॉन्स्टेबल की चप्पलों से पिटाई कर दी। खनन माफिया के आदमी लाठी, कुदाल और कुल्हाड़ी लेकर आए और वे पुलिस टीम को घेर जब्त किये गये जेसीबी ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर ले गए। घटना चित्रकूट के पथरा की है। घटना का वीडियो वायरल हो गया।  मामले में बताया गया है कि पुलिस को खनिज चोरी की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही तहसीलदार सुमित गुर्जर और थाना प्रभारी एचएल मिश्रा मौके पर पहुंचे थे। कार्रवाई करते हुए उन्होंने मशीन-ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर लिए थे। खनन कर रहे लोगों ने चित्रकूट नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल को सूचना देकर वहां बुलाया। सूचना मिलते ही नगर पंचायत अध्यक्ष साधना भी साथियों के साथ पथरा पहुंच गई और उसने वहां मौजूद तहसीलदार और थाना प्रभारी के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करना शुरू कर दिया। यही नहीं गाली-गलौज करते हुए साधना पटेल मौके पर उपस्थित कॉन्स्टेबल श्यामलाल कोरी को चप्पलों से मारने लगी।  विडियो देखिए क्लिक कर यहां 👇 उपस्थित अन्य अधिकारी उसको समझाइश दे रहे थे। ...

मरते मरते सात लोगों को नयी जिंदगी दे गई विनिता, शहर में बने चार ग्रीन कॉरिडोर ।

Image
 सात से ज्यादा लोगों को नई जिंदगी देने के लिए देश के नम्बर वन शहर इन्दौर में चार ग्रीन कॉरिडोर बनाए गए। ये कॉरिडोर डोनेट ऑर्गन पहुंचाने के लिए बनाए थे। बॉम्बे हॉस्पिटल में इलाज के लिए एडमिट विनिता पति सुनील खजांची को डाक्टरों ने ब्रेन डेड घोषित कर दिया उसके बाद परिजनों ने उनके ऑर्गन डोनेट किए गए। महिला की दोनों किडनियां, लंग्स, लीवर और दोनों हाथ मुंबई, चेन्नई और इंदौर के दो हॉस्पिटल को भेजे गए। इसके साथ ही दोनों आंखें और त्वचा भी दान की गई। महिला के इन अंगों से सात से ज्यादा लोगों को नई जिंदगी मिलेगी। और इन सात लोगों को नई जिंदगी देने वाली महिला विनीता पति सुनील खजांची रतलाम कोठी इन्दौर की निवासी थी। उनके पति का ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है।  विनीता को 13 जनवरी शुक्रवार को बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती किया था रविवार दोपहर डॉक्टरों की टीम ने उनका पहला परीक्षण कर ब्रेन स्टेम डेड घोषित कर दिया। रात 8 बजे फिर डॉक्टरों की पैनल ने दूसरा परीक्षण कर उन्हें अंतिम रूप से ब्रेन स्टेम डेड घोषित किया। न्यूरोलॉजिस्ट डॉ आलोक मांडले और डिप्टी डायरेक्टर मेडिकल सर्विस डॉ दिलीप चौहान ने परिवार को विनी...

श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप के अद्भुत लेजर तकनीक से दर्शन ।

Image
 श्रीमद्भगवद्गीता की जन्मस्थली ज्योतिसर तीर्थ मे श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप पर है ये लाइट एंड साउंड शो । ज्योतिसर तीर्थ पर करीब 10 करोड़ की लागत से भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप को स्थापित किया गया है। इस स्थल पर थ्री-डी प्रोजेक्शन मैपिंग लाइट शो शुरू किया गया है। यह शो 24 मिनट का है।  इस शो के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. जिसमें 30 हजार ल्यूमनस के प्रोजेक्टर, लेजर तकनीक, लाईट और अत्याधुनिक साउंड सिस्टम का उपयोग किया जा रहा है इनकी मदद से भगवान श्री कृष्ण के विराट स्वरूप के अद्भुत दर्शन किए जा सकते हैं। इसके साथ-साथ फायर सिस्टम का भी प्रयोग किया गया है, जो इस लाईट एंड साउंड शो को और भी विहंगम बना देता है।‌  देखिए लेजर शो का अद्भुत विडियो 👇 यही नहीं ज्योतिसर तीर्थ में छह संग्रहालय भी बनाए जा रहे हैं इन संग्रहालयों में वर्चुअली महाभारत, श्रीमद्भागवत गीता तथा कुरुक्षेत्र से जुड़ें अन्य प्रसंगों को दिखाया जाएगा। इसके लिए अत्याधुनिक तकनीक जैसे ऑगमेंटेड रियलिटी, होलोग्राफिक इमेज, रोबोटिक और ड्रोन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। इन संग्रहालयों में वर्चुअली अल...

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।

Image
भारतीय शिक्षा क्रम का क्षेत्र सनातन काल से ही बहुत व्यापक रहा है शिक्षा में कलाओं की शिक्षा सर्वोपरी थी। विभिन्न कलाओं के सम्बन्ध में पुराणों सहित रामायण, महाभारत, जैसे कई ग्रन्थों में विस्तार से जानकारी दी गई है  परंतु शुक्राचार्य जी द्वारा रचित 'नीतिसार' नामक ग्रन्थ के चौथे अध्याय के तीसरे प्रकरण में इसका संक्षिप्त में ही सम्पूर्ण वर्णन मिलता है।  नीतिसार के अनुसार कलाएँ अनन्त हैं, सबके नामकरण रख बताना संभव नहीं है परंतु उनमें से 64 कलाएं जीवन में आवश्यक है और इनमें निपुण न सही पर इनकी जानकारी सभी को होना चाहिए । भगवान् श्री कृष्ण 64 कला में निपुण थे इसीलिए उन्हें पूर्ण पुरुषोत्तम भी माना जाता है। कला का लक्षण बतलाते हुए आचार्य लिखते हैं कि जिसको एक मूक (गूंगा) व्यक्ति जो  वर्णोच्चारण भी नहीं कर सकता हैं वह भी कर सके, वह ही 'कला' है। 'शिवतत्त्वरत्नाकर' में मुख्य-मुख्य 64 कलाओं का नामनिर्देश किया गया है और उन्ही चौंसठ कलाओं से श्री उमिया पाटीदार स्कूल के विद्यार्थियों ने सहजता से हमारा परिचित करा दिया है तो आइए पहले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के 64 कलाओं में निपु...

उमिया पाटीदार स्कूल परिसर में उतरे द्वादश ज्योतिर्लिंग विद्यार्थियों ने अभ्युदय में बनाई अद्भुत झांकी ।

Image
 बालमन की कल्पना शीलता के आगे आसमान की उंचाई भी नतमस्तक हो जाती है, और ये अपनी सृजनशील हठधर्मिता के चलते अविश्वसनीय असंभव को भी संभव करते साकार बना देते हैं । पौराणिक कथाओं में बालपन की कल्पना में सर्वोच्च स्थान भगवान श्रीकृष्ण की मैया मोहे चांद खिलौना चहै को है ....तो हठधर्मिता में बाल समय हनुमान जी ने सूरज को ही मुख में भर लिया था ....यही नहीं भगवान श्री गणेश ने तो अपनी अद्भुत कल्पनाशीलता और सृजनात्मकता का परिचय देते माता पिता की परिक्रमा कर ही अखिल ब्रम्हांड का चक्कर लगा दिया वह भी सबसे पहले।  सनातन धर्म के सदृश बालकपन की कुछ ऐसी ही अद्भुत सृजनशीलता श्री उमिया पाटीदार स्कूल परिसर में स्कूल के नन्हे विद्यार्थियों ने द्वादश ज्योतिर्लिंगों की सजीव झांकी सजा साकार कर दी ....देखने वाले अपलक आश्चर्य से देखते ही रह गये । देखिए आप भी उस अद्भुत झांकी को जिसे श्री उमिया पाटीदार स्कूल के विद्यार्थियों ने सीमित साधनों से ही कितनी लगन मेहनत से सजाकर जीवंत कर दिया। श्री उमिया पाटीदार हायर सेकेंण्डरी स्कूल तिल्लौर खुर्द के परिसर में आयोजित कार्यक्रम अभ्युदय -An Exhibition में स्कूल के विद...

राखी सावंत फातिमा बनीं, आदिल खान से शादी की फोटो की शेयर।

Image
 आदिल खान के साथ शादी के बारे में खुलासा करते राखी सावंत ने कहा है कि ‘हमने करीब 7 महीने पहले इस्लामिक रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई थी। यही वो वजह थी कि मैंने अपना धर्मपरिवर्तन कर इस्लाम कबूल लिया।’ इसके साथ ही राखी सावंत ने बताया कि उसने अपना  इस्लामिक नाम फातिमा रखा है। राखी सावंत के धर्मपरिवर्तन की खबरों के बीच अब सोशल साइट्स यूजर्स का रिएक्शन सामने आ रहा है, जिसमें कई लोग इस्लाम कबूलने के लिए राखी को बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं। अक्सर सोशल साइट्स पर सुर्खियों में रहने वाली राखी सांवत अब एक बार फिर इस खबर के बाद लाइमलाइट में आ गई हैं। राखी सावंत ने अचानक आदिल खान के साथ अपनी शादी की फोटो शेयर कर सोशल साइट्स पर बवाल मचा दिया है।  हालांकि आदिल खान ने इन फोटोज को झूठा बताते हुए राखी सावंत के साथ अपनी शादी को फेक करार दे दिया है। राखी सांवत ने फोटोज को शेयर करते हुए जानकारी दी कि दोनों ने करीब 7 महीने पहले ही शादी कर ली थी और आदिल खान के कहने पर राखी ने अपनी शादी को दुनिया से झुपा कर रखा था। अब उन्होंने अपनी शादी और धर्म परिवर्तन की खबर पर पुष्टि की है। राखी सावंत ने आदिल ख...

आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति- 7 वर्ष की चलने फिरने और बोलने से मोहताज मंदबुद्धि मासूम बालिका आरोही हो गयी सामान्य ।

Image
 7 वर्ष की मासूम मंदबुद्धि  बालिका आरोही पुरोहित जो कि जन्मजात ना चल फिर सकती थी और ना बोल पाती थी। मासूम के इलाज के लिए उसके माता पिता श्रुति- कुणाल पुरोहित ने कई ख्यात विख्यात एलोपैथिक के डॉक्टरों, विशेषझो से लेकर फिजियोथेरेपिस्ट तक को दिखाया। उनकी सलाह और देखरेख में एक एक महीना तक आरोही को हॉस्पिटल में रखा गया। सामान्य दवाई गोलियों के अलावा महंगे से महंगे इंजेक्शनों तक का उपयोग किया जाता रहा लेकिन मासूम बालिका आरोही की स्थिति में कोई सुधार नहीं।  समस्त ज्ञात चिकित्सा पद्धतियों से इलाज करवाने के बाद भी बालिका की वैसी ही हालत देखकर निराश हो चुके आरोही के माता पिता को एक परिचित ने आयुर्वेदिक चिकित्सा कराने की सलाह दी। परिचित ने उनसे चर्चा में कहा कि हजारों वर्ष पुरानी देवताओं द्वारा प्राप्त आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति इतनी चमत्कारी है कि वह मृत्यु शैय्या पर पड़े व्यक्ति को भी फिर से चलने फिरने लायक कर सामान्य जीवन जीने के योग्य कर सकती है,बस आपकी उसमे आस्था होना चाहिए। परिचित से चर्चा के बाद उनमें भारतीय आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति के प्रति विश्वास जगा और उन्होंने चलने फिरने...