Posts

Showing posts with the label हार चुराया

मुंह पर मास्क आंखों पर चश्मा लगा शातिर महिला ने चंद सेकेंड में किया पार लाखों का हार।

Image
उत्तरप्रदेश में गोरखपुर के गोलघर के बलदेव प्लाजा से सामने स्थित ज्वेलरी के शोरूम से 6.73 लाख का हार लेकर फरार हुई महिला का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण सामने आया है। ज्वेलरी संचालक को अपना स्टाक मिलाने पर एक सप्ताह बाद इस घटना की जानकारी लगी। उसने तत्काल कैंट थाना पुलिस को सूचना दी। चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसी कैमरा फुटेज में दिख रही संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है। ज्वेलरी शोरूम में एक अकेली महिला द्वारा इस तरह खूबसूरती से हाथ की सफाई दिखा लाखों के हार को पार करने की यह घटना बेचू लाल सर्राफ प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में 17 नवंबर की है। जब ग्राहकों की भीड़ के बीच शाम चार बजे हरी साड़ी में 45 वर्षीय महिला मुंह पर मास्क व आंखों पर काला चश्मा लगाए शो रूम में पहुंची। काउंटर पर पहुंचते ही उसने सेल्समैन से हार दिखाने को कहा। सेल्समैन ने महिला को हार का सेट दिखाना शुरू कर दिया। सीसीटीवी कैमरा फुटेज में दिख रहा है कि हार देखने के दौरान महिला ने एक हार के डिब्बे को बंद कर उसके ऊपर दूसरा हार का खुला डिब्बा रख दिया। फिर धीरे से दोनों डिब्बो को टेबल से सरका नीचे अपने पैरों पर रख...