Posts

Showing posts with the label नगर निगम चुनाव इन्दौर

मतदाता के साथ भयंकर मजाक - एक ही घर में साथ साथ रह रहे पति पत्नी के लिए अलग अलग वार्ड और मतदान केन्द्र ।

Image
  इंदौर-  वोटर लिस्ट में नाम न होना , पति के नाम की जगह पिता का नाम या पति को पिता बना देने जैसी गलतिया तो अब न मतदाता और न ही जवाबदार अधिकारियों कर्मचारियों के लिए गंभीर बात रही है इसकी त़ो उन्हे आदत सी पड गई है परन्तु इन्दौर के इस बार के नगर निगम चुनाव में एक बहुत ही बेहतरीन लेकिन हास्यास्पद गलती सामनें आई है जिस के साथ यह हादसा हुआ व़ भी हैरान तथा जिस जिस ने इसे सुना वह भी पेट पकड़ हसंने को मजबूर हो गया ।  जानकारी के अनुसार इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच में कनाड़िया रोड 122 संविद नगर में रहने वाला महाजन परिवार अभी तक वार्ड 42 साकेत नगर में वोट डालता आया है लेकिन इस बार इस परिवार के पास जो मतदाता पर्चियां पहुंची हैं , उसमें आधे सदस्यों को वार्ड 49 तिलक नगर में वोट डालने जाना है, परिवार के मुखिया रमेश महाजन , उनके लड़के अभिषेक महाजन और शैलेन्द्र महाजन का मतदान केंद्र 1107 पीडब्ल्यूडी दफ्तर है । रमेश महाजन की पत्नी कमल महाजन और लड़के शैलेन्द्र महाजन की पत्नी रश्मि महाजन को वार्ड 49 के  मतदान केंद्र 1273 श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर मेनरोड पर वोट डालने जाना ह...