डिजिटल बुक "बाला साहेब का एकलव्य" का विमोचन ।
इन्दौर - खबरों के तेजी होते डिजिटलाइजेशन के साथ ही किताब एवं पत्र पत्रिका जगत मे भी इस इन्टरनेट टेक्नालाजी का स्वागत करतें इसे तकरीबन पूर्ण रूप से अपने समर्थन के साथ अपना लिया है इसी के चलते हिन्दू हृदय सम्राट सर सेनापति श्रद्धेय शिव सेना प्रमुख व लेखक मोहन पालीवाल के 50 वर्षों के संबंध की राजनीति के विश्लेषण पर पब्लिश डिजिटल बुक "बाला साहेब का एकलव्य" का विमोचन इन्दौर के ग्रेटर बाबा परिसर में हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा . अण्णा महाराज एवं अर्न्तराष्ट्रीय विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष तथा हिमाचल के पूर्व गर्वनर न्यायधीश वि.एस. कोकजे थे। डिजिटल फार्मेट में पब्लिश बुक "बाला साहेब का एकलव्य" दुनिया के तकरीबन 72 देशों में पढ़ी जावेगी इस बुक का अनुवाद विभिन्न भाषाओं में भी किया जावेगा, डिजीटल बुक "बाला साहेब का एकलव्य" के इस भव्य विमोचन आयोजन में दिगम्बर जैन समाज के माननीय नरेन्द्र वेद, वरिष्ठ अधिवक्ता व नेता अनिल त्रिवेदी, वरिष्ट पत्रकार उमेश रेखेजी, कीर्ति राणा सतीश जोशी , ओमप्रकाश फरकिया , मांगीलाल चौहान , दिलीप मिश्रा , नव निर्माण सेना मध्यप्रद...