तेदुंए ने पेड़ पर चढ़ बंदर का शिकार किया, Leopard hunts monkey climbing tree.

  जंगल के कानून के मुताबिक तो सामान्यत: बंदर गिलहरी,चिड़िया अथवा ऐसे ही अन्य पशु पक्षी किसी हिंसक पशू के आने पर चिहुंकते चिल्लाते  शोर मचाकर जंगल के अन्य जीवों को सावधान करतें रहते है परन्तु यहां तो सावधान करने वाला बंदर खुद शिकार हो रहा है वह भी पेड़ के उपर जहां वह रहता है ।

हिसंक पशू शेर चीता बाघ या तेंदुआ द्वारा घात लगाकर शिकार करने के बारे में तो आपने सुना भी  बहुत होगा परन्तु इस तरह एक तेदुंऐ द्वारा पेड़ पर चढ़कर बंदर का शिकार करने का अनोखा आश्चर्य जनक दृश्य नहीं देखा होगा , शायद डिस्कवरी चैनल पर भी नही । 

विडियो देखनें के लिए क्लिक करें यहां 👇

यह तेंदुआ द्वारा बंदर के शिकार का अनोखा  विडियो मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व का है  जिसे टाइगर रिजर्व के सीनियर गाइड पुनीत शर्मा के द्वारा लाइव शूट किया जाकर आम अवाम के लिए  वायरल किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।