Posts

Showing posts with the label Panna tiger reserve

तेदुंए ने पेड़ पर चढ़ बंदर का शिकार किया, Leopard hunts monkey climbing tree.

Image
  जंगल के कानून के मुताबिक तो सामान्यत: बंदर गिलहरी,चिड़िया अथवा ऐसे ही अन्य पशु पक्षी किसी हिंसक पशू के आने पर चिहुंकते चिल्लाते  शोर मचाकर जंगल के अन्य जीवों को सावधान करतें रहते है परन्तु यहां तो सावधान करने वाला बंदर खुद शिकार हो रहा है वह भी पेड़ के उपर जहां वह रहता है । हिसंक पशू शेर चीता बाघ या तेंदुआ द्वारा घात लगाकर शिकार करने के बारे में तो आपने सुना भी  बहुत होगा परन्तु इस तरह एक तेदुंऐ द्वारा पेड़ पर चढ़कर बंदर का शिकार करने का अनोखा आश्चर्य जनक दृश्य नहीं देखा होगा , शायद डिस्कवरी चैनल पर भी नही ।  विडियो देखनें के लिए क्लिक करें यहां 👇 यह तेंदुआ द्वारा बंदर के शिकार का अनोखा  विडियो मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व का है  जिसे टाइगर रिजर्व के सीनियर गाइड पुनीत शर्मा के द्वारा लाइव शूट किया जाकर आम अवाम के लिए  वायरल किया गया है।