Posts

Showing posts with the label नारियलों की होली बना उसका दहन किया गया

नारियलों की होली का हुआ दहन, राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश के इस मंदिर में होता नारियल की होली का दहन।

Image
जिस तरह राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में होलिका दहन किया जाता है उसी अनुसार मध्यप्रदेश के बाला बालाजी मंदिर गोलपाड़ा मे भी होलिका दहन उल्लासपूर्ण वातावरण में पूर्ण भक्ति, श्रृद्धा एवं विश्वास के साथ उत्साह से किया गया।  संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर गोल पाड़ा के जगबीर दास तोमर ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में नारियलों की होली बना उसका दहन किया गया। ऐसा माना जाता है कि नारियलों के दहन से नकारात्मक ऊर्जा भी जलकर समाप्त होती जाती है साथ ही इससे प्रदूषण नियंत्रित भी होता है।  नारियल की होली दहन का विडियो देखिए..... यहां 👇क्लिक करें  जगबीर दास तोमर ने बताया कि इस तरह की होली का दहन घाटा मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान में किया जाता है उसी तर्ज पर  बाला बालाजी मंदिर गोलपाड़ा पर यह होली जलाई गई है जगबीर सिंह तोमर मानते है कि ईश्वर पर विश्वास करने वाले को अग्नि भी नहीं जला सकती ईश्वर से प्रेम और उस पर विश्वास करने वाले का संसार दुश्मन हो जाए तब भी उसे हानि नहीं हो सकती है।  इन्दौर के खजराना में होलिका दहन के पूर्व होलिका पूजन किया देखिए यहां ...