Posts

Showing posts with the label नमक का विवाद

नमक कम तो चले लठ्ठ, वर वधू पक्ष हुए आमने-सामने मैरिज गार्डन बना मैदान जंग...

Image
आज तकरीबन हर शादी विवाह के आयोजन में विवाद होना आम सबब बन गया है और ये अधिकांशत आयोजन करनेवाले और उनके घनिष्ठ रिश्तेदारों के बीच ही होता है, फूफा मामा मौसी मौसा ये विवाद के मुख्य पात्र माने जाने लगे हैं जबकि इनकी विवाह जैसे मांगलिक आयोजन में उपस्थिति भी आवश्यक मानी जाती है परन्तु पता नहीं क्यों विवाद भी इन्हीं से होता है, शायद ईगो या आयोजनों में जो दिखावा होने लगा है वो ही इसका मुख्य कारण है।  कभी-कभी विवाद की ऐसी स्थिति वर वधू पक्ष के बीच भी बन जाती है ज्यादातर तो लेन देन और दहेज ही विवादों के मुख्य मुद्दे रहते उनमें परन्तु कभी-कभी वांछित आवभगत या सम्मान के साथ ईगो भी विवाद का मुख्य कारण यहां भी देखने को मिल जाता है। इस विडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब बिजनौर के एक विवाह समारोह में दिये गये भोज में खाने-पीने की विविध आइटमों में से ही किसी में नमक की कमी बेसी निकाली गई, मुद्दा बहुत ही छोटा सा था परन्तु जैसा कि आजकल ईगो छोटी-छोटी बातों के बीच आता है उसी तरह यहां भी खाने में नमक की कमी बेसी विवाद के रूप में सामने आई और उसका अंजाम इस तरह दोनों ही पक्षों अर्थात वर और वधू पक्ष के ईगो को ...