Posts

Showing posts with the label कश्मीर फाइल्स

द कश्मीर फाइल्स को फ्लाप करने की साजिश का खुलासा, कौन कर रहा ऐसे दन फन।

Image
  आम भारतीय "अपनी कहानी अपनी फिल्म" जानकर देखने को उमड़ रहा है,... शायद इसलिए कि बहुत समय बाद फिल्म में "हकीकत को हकीकत की तरह" दिखाया गया है ..........  चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स बाक्स आफिस पर नये रिकार्ड बना रही है पहले ही दिन का कलेक्शन तकरीबन पांच करोड़ रुपये बताया जा रहा है, न किसी तथाकथित सुपर स्टार और न ही "बालीवुड की खान तिकड़ी" की मौजूदगी वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स अपनी सशक्त पटकथा और निर्देशन के साथ ही कहानी में बिना किसी बनावट हकीकत को फिल्माने के कारण ही इस मुकाम पर पहुंच गई है और इसके निर्माता निर्देशक भी न कोई कास्टिंग काऊच के आरोपों से लीपेपुते, गुटबाजी से फिल्म इंडस्ट्री को कमाई का धन्धा बना व्यवसाय करते "गे टाईप" का टैग पाने वाले है।  फिल्म की इस सफलता को शायद ऐसे ही तथाकथित लोग पचा नहीं पा रहे हैं तो वे कुछ "असफल दन फन" कर, द कश्मीर फाइल्स की इस सफलता की राह में रोड़े बनने का प्रयास कर रहे हैं, वैसे भी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री जिसे अब कुछ नासमझ लोगों ने बालीवुड का नाम दे दिया है ऐसे किस्सों के लिए भी जानी जाती रही ह...