Posts

Showing posts with the label एमपीईबी उज्जैन

बिजली विभाग की वर्कशॉप में ही शार्ट सर्किट...लगी आग, .. हुआ लाखों का नुकसान

Image
ज्योति नगर स्थित विद्युत वितरण कंपनी की मुख्य वर्कशॉप में भीषण आग लग गई वर्कशॉप विद्युत विभाग की रहवासी कालोनी में स्थित होने तथा उसके समीप विद्युत वितरण कंपनी का शहर मुख्य कार्यालय है जहां से आग लगने के बाद दहशत के कारण रहवासी और कर्मचारी निकलकर बाहर आ गए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। एमपीईबी के मुख्य वर्कशॉप में आग लगने से पूरे शहर की बिजली गुल हो गई। एमपीईबी के कर्मचारियों के अनुसार वर्कशॉप में ताला लगा था वह बंद थी इसके बाद आगजनी की यह घटना घटित हुई, आगजनी का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट ही हो सकता है।  ज्ञात हो कि ज्योतिनगर उज्जैन में ही एमपीईबी (MPEB) का मुख्य वर्कशॉप है. यहां पर ट्रांसफॉर्मर रिपेयरिंग (transformer repairing) भी होते हैं बुधवार की शाम यहां पर अचानक आग लग गई, और वह तेजी से फैलने लगी, आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि वे कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रही थी। देखिए विडियो में... आग का रूप......   यहां 👇क्लिक कर  आगजनी की घटना की खबर फैलने और शहर की बिजली गुल होने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई पूरे इलाके में दहशत का माहौल निर्मित हो गया फायर ब...