Posts

Showing posts from August, 2020

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

Image
प्रश्न:-  मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? उत्तर:- • मिच्छामी दुक्कडं अर्थात मेरा पाप निष्फल हो । • खमत खमणा :- आपको खमाता हूँ अर्थात आपसे क्षमा चाहता हूँ । • आजकल खमत खामणा के अवसर पर शास्त्र विरुद्ध प्रचलन देखा जा रहा है । • खमत खामणा" की जगह "मिच्छामि दुक्कड़म्" का प्रयोग हो रहा है यह गलत है, अज्ञान है ।    • लीक से हटकर कुछ करने की इच्छा है, और जो कुछ भी नया चलन में आता दिखे उसकी नकल करने की प्रवृत्ति है। "मिच्छा मि दुक्कड़म्" और "खमत खामणा", दोनों जैन दर्शन के शब्द हैं, लेकिन दोनों समान अर्थ वाले पर्यायवाची वाक्यांश नहीं हैं। दोनों के अर्थ बिल्कुल अलग हैं। • "मिच्छा मि दुक्कड़म्" का अर्थ है - मेरा यह पाप दुष्कृत्य मिथ्या हो, निष्फल हो । इसका प्रयोग तभी होता है, जब आपको पता हो कि आप से क्या भूल हुई है। उस पाप भूल को निष्फल करने के लिए "मिच्छा मि दुक्कड़म्" का प्रयोग होता है। इसमें ना तो क्षमा मांगी जा रही है, ना ही क्षमा दी जा रही है। मात्र अपने पाप दुष्कृत्य को निष्फल करने की कामना और पश्चाताप भाव लिए होता है ...

मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) कराची में। पाकिस्तान का जारी लिस्ट से कबूलनामा।

Image
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया है कि मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) कराची में ही है, पाकिस्तान ने आतंकियों की एक लिस्ट जारी की है, इसमें दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल है। मतलब यह कि पाकिस्तान  दुनिया के सामने एक बार फिर से पूरी तरह बेनकाब हो गया है, पाकिस्तान ने आतंकियों की एक लिस्ट जारी करते हुए पहली बार कबूल किया है कि  दाऊद इब्राहिम कराची में ही है. क्योंकि इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम उसके पहचान नम्बर और पते सहित शामिल भी है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर आने के लिए पाकिस्तान ने शनिवार को 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद समेत कई आतंकियों पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं। पाकिस्तान (Pakistan)  ने इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए हैं. खास बात ये है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी सूची में दाऊद इब्राहिम के नाम के साथ दस्तावेज में उसका ...

बालीवुड में फिर शोक की लहर ‘दृश्‍यम’ ‘मुंबई मेरी जान’ के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन।

Image
 हैदराबाद । ‘दृश्यम’ और ‘मदारी’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है वे दर-ब-दर’ नामक एक हिंदी फिल्म के निर्देशन की तैयारी में थे, जिसे 2022 में रिलीज किया जाना था। उन्होने हैदराबाद के हॉस्पिटल के गचीबोलवी के एक प्राइवेट हॉल्पिटल में आखिरी सांस लीं। निशिकांत कामत 50 वर्ष के थे। बता दें कि निर्देशक निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त थे। इसी बीमारी के चलते उन्हें पिछले  दिनों हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी हालत बेहद गंभीर चल रही थी वे आईसीयू में थे। निशिकांत कामत ने पांच साल पहले अजय देवगन और तब्बू को लेकर चर्चित फिल्म‌ ‘दृश्यम’, इरफान खान को लेकर ‘मुम्बई मेरी जान’ व ‘मदारी’, जॉन अब्राहम को लेकर ‘फोर्स’ व ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। मराठी फिल्मों में ‘डोम्बिवली फास्ट के अलावा उन्होंने रितेश देशमुख और राधिका आप्टे के साथ हिट फिल्म ‘लय भारी’, ‘फुगे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने मराठी फिल्म ‘सातच्या आत घरी’ का लेखन करने के अलावा इस फिल्म में अभिनय भी किया था।  य...

इंदौर प्रेस क्लब से शुरू हुआ एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान, मास्क नही पहनने वालो पर लगेगा जुर्माना, कोरोना से जंग में मीडिया की भूमिका अहम - कलेक्टर

Image
इंदौर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर प्रेस क्लब में एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान का शुभारंभ किया गया। इंदौर नगर निगम द्वारा प्रायोजित अभियान के तहत इंदौर प्रेस क्लब में मास्क बैंक स्थापित किया गया। इस बैंक के जरिये जरूरत मंद लोगो को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। निगम प्रशासन ने अपने अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मास्क बैंक स्थापित किये गए है।    प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कोरोना संक्रमण काल में मीडिया के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना से जंग में मीडिया की भूमि का अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा विषम मौके पर जिस बहादुरी और ज्यादा जी के साथ मीडिया कर्मियों ने साथ दिया वह अनुकरणीय है। सभी के सहयोग से संक्रमण का एक बड़ा और भयावह दौर निकल चुका है आज भले कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा नजर आ रहे हैं मगर ठीक होने वालों की भी तादाद बढ़ गई है। होम क्वॉरेंटाइन में रहते हुए लोग संक्रमण से मुक्त हो रहे है। संक्रमण से जारी जंग में इंदौर प्रेस क्लब के सहयोग की श्री सिंह ने मुक्त कंठ से सराहना की। प्रेस क्लब ने भी दिया सहयोग - एक मास्...

गुटखा किंग किशोर वाधवानी को 10 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत, जमानत की शर्तों में किसी भी गवाह को प्रलोभन या धमकी नहीं देंगे जांच एजेंसी जब भी पूछताछ के लिए बुलाएगी तो जाना होगा, करना होगा पासपोर्ट सरेंडर, देश छोड़कर जाने की अनुमति नहीं।

Image
 इंदौर। अरबों रुपए के सिगरेट, गुटखा टैक्स घोटाले के आरोपी किशोर वाधवानी को मप्र हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ से 10 लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत का लाभ मिल गया है ।    हाई कोर्ट ने जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी कर फैसला सुरक्षित रख लिया था । जमानत फैसले में कहा गया है कि बाहर आने के बाद वाधवानी इस केस से जुड़े किसी भी गवाह को प्रलोभन या धमकी नहीं देंगे । जांच एजेंसी जब भी पूछताछ के लिए बुलाएगी तो जाना होगा । पासपोर्ट भी सरेंडर करना होगा । बगैर अनुमति देश छोड़कर नहीं जाएंगे माननीय जस्टिस वीरेन्द्र सिंह की कोर्ट ने जमानत आदेश जारी किए हैं । वाधवानी की ओर से सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने पैरवी की थी । 233 करोड़ की टैक्स चोरी के मामले में डीजीजीआई द्वारा चलाए गए ऑपरेशन ‘कर्क’ के तहत वाधवानी को 16 जून को मुंबई की एक होटल से गिरफ्तार किया गया था । मामले में उसके सहयोगी संजय माटा, विजय नायर, अशोक डागा और अमित बोथरा को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था । आॅपरेशन के तहत पान मसाले के छापों में शुुरुआत में 233 करोड़ की टैक्स चोरी की बात सामने आई थी । मुख्य षड्यंत्रकर्ता किशोर वाधवानी ...

कुकरमुत्ताई देश भक्ति दिखाने पर राष्ट्रद्रोह में किया जा सकता है गिरफ्तार, देशभक्ति के दिखावटी सुर में टर्राने वाली मेंढको की जमात रहे सावधान।

Image
इन्दौर। 15 अगस्त के नजदीक आने के साथ ही एक दिन दिखावा कर देशभक्ति दिखाने वाली मेंढको की जमात नये नये सुर में टर्राने को बेताब रहती है, बिना सोचें समझे जाने विचारे कि क्या ये उनका देशभक्ति जताने का तरीका कहां देशद्रोह तो नहीं हो रहा है, इस बार कोरोना के चलते जब सभी के लिए सरकार ने मास्क अनिवार्य किया है तो इन देशभक्त कुकरमुत्तो ने उसे ही देश भक्ति दिखाने का जरिया बना लिया है और तिरंगा वाले मास्क बनने भी शुरू हो चुके हैं, हालांकि बाजार में कई तरह की डिजाइनर मास्क भी निकल चुके हैं जिसे आप पहन सकते हैं। परन्तु ये देशभक्ति की बारिश में पैदा हुएं बरसाती मेंढको को मानना नहीं है। लेकिन ध्यान रहे और सावधान भी कि इन तिरंगा मास्क पर अब रोक लगा दी गई हैं। अगर आप सड़क पर तिरंगा मास्क पहने हुए देखे जाते हैं तो फिर आप की मुश्किलें बढ़ सकती है। आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। आपको बता दें कि तिरंगा मास्क पहनना और बेचना दोनों ही राष्ट्रद्रोह माना जा रहा है। आप पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है और उसके बाद जुर्माना राशि के साथ आप को 3 साल की जेल की सजा काटनी होगी।  यह नियम अभी त...

प्रधानमंत्री की "टैक्स क्रांति", नरेंद्र मोदी ने सीमलेस, फेसलेस और पेनलेस टैक्स व्यवस्था लांच की। 'पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान'। करदाताओं को बेवजह के विवादों से मिलेगा छुटकारा। नई व्यवस्था की पांच बड़ी बातें जिन्हें आपको जानना है जरूरी।

Image
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देश के ईमानदार टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने आज 'पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान' (Transparent Taxation – Honoring the Honest) मंच की शुरुआत की है. इस नए सिस्टम से देश के करदाताओं के लिए कई सहूलियतों दी जाएंगी।उन्हें इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी, बेवजह के विवादों से भी छुटकारा मिलेगा। आपको बताते हैं वो पांच बड़ी बातें जिन्हें आपको जानना जरूरी है। नंबर 1 फेसलेस असेसमेंट (Faceless assesmant), फेसलेस अपील और टैक्सपेयर चार्टर की शुरुआत की गई है। इसका मतलब ये कि टैक्सपेयर को अपने टैक्स असेसमेंट (Tax Assesment) को लेकर टैक्सविभाग के चक्कर नहीं लगाने होंगे।अगर टैक्सपेयर को कोई शिकायत है तो उसकी अपील भी वो बिना किसी डर के IT विभाग के दफ्तर जाए बिना कर सकेगा। इसकी शुरुआत 25 सितंबर से होगी। नंबर 2 इनकम टैक्स विभाग अब टैक्सपेयर की प्रतिष्ठा को ठेस नहीं पहुंचा सकेगा।आयकर विभाग को अब टैक्सपेयर की प्रतिष्ठा का, संवेदनशीलता के साथ ध्यान रखना होगा। अब टैक्सपेयर की बात प...

160 राजाओं को कैद करने वाली चौबोली और न्याय के लिए विख्यात सम्राट विक्रमादित्य की अद्भुत प्रेम कहानी। चौबोली की अनोखी शर्त और विक्रमादित्य की प्रतिज्ञा, चौबोली शर्त पूरी नहीं कर पाने वाले को कर लेती थी कैद।

Image
 सम्राट विक्रमादित्य और चौबोली की कहानी की शुरुआत करने के पहले बता दे कि - चौबोली ने अपने महल के आगे एक ढोल रखवा रखा था जिसे भी उससे शादी करने का प्रयास करना होता था वह आकर ढोल पर डंके की चोट मार सकता था। अब कहानी शुरू - एक दिन राजा विक्रमादित्य की उसकी एक रानी के साथ बहस हो गयी रानी कहने लगी- मैं रूठ गयी तो आपको मेरे जैसी रूपवती व गुणवान पत्नी कहाँ मिलेगी ? राजा बोला- मैं तो तेरे से भी सुन्दर व गुणवान ऐसी पत्नी ला सकता हूँ जिसका तूं तो किसी तरह से मुकाबला ही नहीं कर सकती। रानी बोली- यदि ऐसे ही बोल रहे है तो फिर चौबोली को पकड़ कर लाओ तब जानूं । राजा तो उसी वक्त चौबोली से प्रणय करने चल पड़ा। चौबोली बहुत ही सुन्दर रूपवती, गुणवान थी हर राजा उससे प्रणय करने की ईच्छा रखते थे। पर चौबोली ने भी एक शर्त रखी हुई थी कि – जो व्यक्ति रात्री के चार प्रहरों में चार बार उसके मुंह से कोई शब्द बुलवा दे उसी से वह शादी करेगी और जो उससे कोई भी शब्द न बुलवा सके उसे कैद, अब तक कोई एक सौ साठ राजा अपने प्रयास में विफल होकर उसकी कैद में थे। चौबोली ने अपने महल के आगे एक ढोल रखवा रखा था जिसे भी उससे शादी करने...

अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए इन्दौर से "श्री गणेश", भूमिपूजन में स्थापना होगी इन्दौर में शास्त्रोक्त विधि से निर्मित माटी गणेश प्रतिमा।

Image
इन्दौर। शौर्य, गौरव और वैभव के प्रतीक अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण के भूमिपूजन में होगी इंदौर में बनी माटी गणेश प्रतिमा, 76 औषधियों के अर्क से मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से इन्दौर के प्रतिमा निर्माता द्वारा तैयार की गई माटी की श्री गणेश प्रतिमा को लेकर मंदिर के वास्तुकार अयोध्या पहुंचेंगे, जहां 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में उन्हें विराजित किया जायेगा। माटी गणेश की संस्थापक ज्योति सुबोध खंडेलवाल के अनुसार उन्होंने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय को फोन पर माटी गणेश प्रतिमाओं के बारे में बताते हुए प्रतिमा भेजने की स्वीकृति मांगी थी। राय ने स्वीकृति दे दी और माटी गणेश की यह प्रतिमा मंदिर के वास्तुविद चंद्रकांत भाई सोमपुरा के हाथों इन्दौर से अहमदाबाद होते हुए अयोध्या पहुंचेंगी। माटी व गोबर में 76 औषधियों के अर्क से मंत्रोच्चार के बीच निर्मित श्री गणपति प्रतिमा जो भूमि पूजन में विराजित होगी उसके साथ बनारस में पचरंगी धागे से बनी दिव्य माला, सैनिटाइजर पाउच और एक मास्क भी भेजा है। 3 अगस्त को मन्दिर डिजाइनर चंद्रकांत भाई के बेटे आर्किटे...