मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) कराची में। पाकिस्तान का जारी लिस्ट से कबूलनामा।

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया है कि मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) कराची में ही है, पाकिस्तान ने आतंकियों की एक लिस्ट जारी की है, इसमें दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल है।
मतलब यह कि पाकिस्तान  दुनिया के सामने एक बार फिर से पूरी तरह बेनकाब हो गया है, पाकिस्तान ने आतंकियों की एक लिस्ट जारी करते हुए पहली बार कबूल किया है कि  दाऊद इब्राहिम कराची में ही है. क्योंकि इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम उसके पहचान नम्बर और पते सहित शामिल भी है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर आने के लिए पाकिस्तान ने शनिवार को 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद समेत कई आतंकियों पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं।
पाकिस्तान (Pakistan)  ने इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए हैं. खास बात ये है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी सूची में दाऊद इब्राहिम के नाम के साथ दस्तावेज में उसका पता व्हाइट हाउस, कराची बताया गया है।
मोस्ट वॉन्टेड आतंकी दाऊद के पास पाकिस्तान का नागरिकता नंबर  KC-285901 है। उसका पूरा पता है व्हाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, घर संख्या 37, सड़क संख्या 30, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, करांची पाकिस्तान  । 


लिस्ट के मुताबिक, दाऊद के भारतीय पासपोर्ट का नंबर A-333602 है, जिसे 4 जून 1985 को मुंबई से जारी किया गया था। बड़ी बात यह कि इस लिस्ट में दाऊद के नाम के साथ यह भी बताया गया है कि वह 14 पासपोर्ट रखता है, जिसके अलग अलग नंबर हैं। इसके अलावा कराची में उसके तीन घर हैं
गौरतलब है कि पाकिस्तान अपने यहां अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की मौजूदगी को लेकर हमेशा इनकार करता आया है. लेकिन इस लिस्ट से उसका झूठ एक बार फिर दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है. पाकिस्तान सरकार की ओर से आतंकी संगठनों पर बैन का आदेश 18 अगस्त को जारी किया गया था।
पाकिस्तानी समाचार पत्र 'द न्यूज' की खबर के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा जारी नई सूची के अनुपालन में आतंकवादी समूहों के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाये हैं. अधिसूचनाओं में घोषित प्रतिबंध जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद, तालिबान, दाएश, हक्कानी समूह, अलकायदा और अन्य पर लगाये गये हैं।
खबर के अनुसार सरकार ने इन संगठनों और आकाओं की सभी चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने और उनके बैंक खातों को सील करने के आदेश दिये हैं. खबर के अनुसार सईद, अजहर, मुल्ला फजलुल्ला (उर्फ मुल्ला रेडियो), जकीउर रहमान लखवी, मुहम्मद यह्या मुजाहिद, अब्दुल हकीम मुराद, नूर वली महसूद, उजबेकिस्तान लिबरेशन मूवमेंट के फजल रहीम शाह, तालिबान नेताओं जलालुद्दीन हक्कानी, खलील अहमद हक्कानी, यह्या हक्कानी, तथा इब्राहीम और उनके सहयोगी सूची में हैं। 


Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।