कुकरमुत्ताई देश भक्ति दिखाने पर राष्ट्रद्रोह में किया जा सकता है गिरफ्तार, देशभक्ति के दिखावटी सुर में टर्राने वाली मेंढको की जमात रहे सावधान।
इन्दौर। 15 अगस्त के नजदीक आने के साथ ही एक दिन दिखावा कर देशभक्ति दिखाने वाली मेंढको की जमात नये नये सुर में टर्राने को बेताब रहती है, बिना सोचें समझे जाने विचारे कि क्या ये उनका देशभक्ति जताने का तरीका कहां देशद्रोह तो नहीं हो रहा है, इस बार कोरोना के चलते जब सभी के लिए सरकार ने मास्क अनिवार्य किया है तो इन देशभक्त कुकरमुत्तो ने उसे ही देश भक्ति दिखाने का जरिया बना लिया है और तिरंगा वाले मास्क बनने भी शुरू हो चुके हैं, हालांकि बाजार में कई तरह की डिजाइनर मास्क भी निकल चुके हैं जिसे आप पहन सकते हैं। परन्तु ये देशभक्ति की बारिश में पैदा हुएं बरसाती मेंढको को मानना नहीं है।
लेकिन ध्यान रहे और सावधान भी कि इन तिरंगा मास्क पर अब रोक लगा दी गई हैं। अगर आप सड़क पर तिरंगा मास्क पहने हुए देखे जाते हैं तो फिर आप की मुश्किलें बढ़ सकती है। आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है। आपको बता दें कि तिरंगा मास्क पहनना और बेचना दोनों ही राष्ट्रद्रोह माना जा रहा है। आप पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जा सकता है और उसके बाद जुर्माना राशि के साथ आप को 3 साल की जेल की सजा काटनी होगी।
यह नियम अभी तो सिर्फ झारखंड के रांची में लागू किया गया है, जहां सरकारी आदेशों के मुताबिक यह कहा गया है कि मांस्क की बिक्री पर रोक लगाने के बाद भी अगर ऐसा मास्क कोई बेचता है तो फिर इस कदम को राष्ट्रीय ध्वज का अपमान माना जाएगा। उस शख्स के साथ सख्त कार्यवाही की जा सकती है।
भले ही केंद्र सरकार ने कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के कारण मास्क पहनना अनिवार्य किया है, पर इसका मतलब यह नहीं कि आप उस प्रकार का मास्क पहने जो नियमों के विरुद्ध है।
नियम लागू करने का फैसला लेने वाले अधिकारियों का मत है कि मास्क का इस्तेमाल करने के बाद उसे फेंक दिया जाता है, तो यदि आप तिरंगा वाला मास्क पहनते हैं तो फिर इसे फेंकना बेहद ही अपमानजनक है। इसलिए इस तरह के मास्क को खरीदने और बेचने दोनों पर रोक लगा दी गई है।
अभी सिर्फ झारखंड के रांची में लागू इस नियम को पूरे देश में लागू किया जाना चाहिए।


RIGHT SIR ji
ReplyDelete