अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए इन्दौर से "श्री गणेश", भूमिपूजन में स्थापना होगी इन्दौर में शास्त्रोक्त विधि से निर्मित माटी गणेश प्रतिमा।

इन्दौर। शौर्य, गौरव और वैभव के प्रतीक अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि मन्दिर के निर्माण के भूमिपूजन में होगी इंदौर में बनी माटी गणेश प्रतिमा, 76 औषधियों के अर्क से मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से इन्दौर के प्रतिमा निर्माता द्वारा तैयार की गई माटी की श्री गणेश प्रतिमा को लेकर मंदिर के वास्तुकार अयोध्या पहुंचेंगे, जहां 5 अगस्त को श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन में उन्हें विराजित किया जायेगा।

माटी गणेश की संस्थापक ज्योति सुबोध खंडेलवाल के अनुसार उन्होंने श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय को फोन पर माटी गणेश प्रतिमाओं के बारे में बताते हुए प्रतिमा भेजने की स्वीकृति मांगी थी। राय ने स्वीकृति दे दी और माटी गणेश की यह प्रतिमा मंदिर के वास्तुविद चंद्रकांत भाई सोमपुरा के हाथों इन्दौर से अहमदाबाद होते हुए अयोध्या पहुंचेंगी।
माटी व गोबर में 76 औषधियों के अर्क से मंत्रोच्चार के बीच निर्मित श्री गणपति प्रतिमा जो भूमि पूजन में विराजित होगी उसके साथ बनारस में पचरंगी धागे से बनी दिव्य माला, सैनिटाइजर पाउच और एक मास्क भी भेजा है।
3 अगस्त को मन्दिर डिजाइनर चंद्रकांत भाई के बेटे आर्किटेक्ट आशीष सोमपुरा सवा 11 इंच की इस प्रतिमा को लेकर अयोध्या पहुंचेंगे। कल से जन्मस्थली में गणपति पूजन से भूमिपूजन समारोह की शुरुआत होगी।
बता दें कि शास्त्रोक्त माटी गणेश मूर्ति बनाने का ये सिलसिला शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती और वेद और आगम शास्त्रों के विद्वान, आचार्य डॉ. विनायक पांडेय की प्रेरणा से 2014 में शुरू हुआ था। अब ये मूर्तियां मुम्बई, पुणे, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, जयपुर, जोधपुर, सूरत, बड़ौदा, भोपाल, जबलपुर तक जाती हैं।


Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।