महिला पुलिस कांस्टेबल सुनीता यादव द रियल कोरोना वारियर्स हुई राजनीति का शिकार, मंत्री पुत्र की देख लेने की धमकी के रूप में मिला कर्तव्यनिष्ठा का पुरस्कार, दिया इस्तीफा।
सूरत। महिला कांस्टेबल सुनीता यादव ने कोरोना एहतियात के लिए लगाये गये कर्फ्यू में सूरत के वराछा इलाके से कर्फ्यू में बिना मास्क पहने घूमते युवकों को पकड़ा तो इन युवकों के बचाव में गुजरात आरोग्य मंत्री के पुत्र प्रकाश कानाणी आ गये और इमानदारी और सजगता से ड्यूटी कर रही कांस्टेबल सुनीता यादव से बहस करने लगे, सुनीता ने पूरी घटना का विडियो अपने साथी पुलिसकर्मी से बनवाया। सूरत में कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के चलते जहां एक ओर प्रशासन व पुलिस रात्रि कर्फ्यू से लेकर हीरा व टेक्सटाइल बाजार बंद कराने जैसे सख्त कदम उठा रहा है वहीं मंत्री पुत्र रात को 10 बजे बाद बिना मास्क घूमते पकडे गये अपने दोस्तों को छुडाने पहुंच गये। वराछा पुलिस थाना के पॉइंट पर महिला पुलिसकर्मी सुनीता यादव ने इन युवकों को पकडा था। यहां इन युवकों ने सुनीता से दुर्व्यवहार किया तथा देख लेने की धमकी दी। सम्पूर्ण घटनाक्रम का विडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर हंगामा मच गया। बताया जा रहा है कि प्रकाश और उसके साथियों ने महिलाकर्मी को धमकाया और दुर्व्यवहार किया और इसी से व्यथित होकर महिला पुलिसकर्मी ने इस्तीफा दिया। ज्...