Posts

हद हो गई यार, आठ साल की बच्ची पर एफआईआर।

Image
 पुलिस का एक अजीबो-गरीब कारनामा मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में सामने आया है जिले में शाहपुरा पुलिस ने  11 लोगों पर FIR दर्ज की है। इसमें अजीबोगरीब यह कि आरोपियों में एक नाम 8 साल की बच्ची का है। शिकायत वेयर हाउस के मैनेजर ने करवाई है। मैनेजर ने कहा है कि 2 दिन पहले उनके ऑफिस में बच्ची समेत 11 लोग आए और धमकी दी। पुलिस अब मामले में जांच की बात कह रही है। वेयरहाउस मैनेजर की शिकायत पर शाहपुरा पुलिस ने 8 साल की बच्ची समेत 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर संदीप बिसारिया ने शिकायत की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वेयर हाउस संचालकों ने उनके ऑफिस में घुसकर न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी।इस मामले में वेयर हाउस संघ सदस्यों का कहना है कि कॉर्पोरेशन के रीजनल मैनेजर के पास वह लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्होंने बात सुनने की जगह व्यापारियों पर जान से मारने की धमकी देने की FIR दर्ज करवा दी। वेयर हाउस संचालकों ने मैनेजर पर झूठी शिकायत दर्ज करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कलेक्टर से मामले में निष्पक्ष जांच की म...

शाहरुख खान पर हत्या के प्रयास , मारपीट व धमकी का केस दर्ज । शाहरुख खान ने सलमान के भाई को शाहनवाज खान के साथ मिलकर मारे चाकू ।

Image
 इंदौर-  प्रेम विवाह के मामले में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने के चलते पुलिस ने शाहरुख खान और शाहनवाज खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है युवक की हालात गंभीर है उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भर्ती कराया गया है।  मामला खजराना थाना क्षेत्र का है। खजराना पुलिस के मुताबिक सलमान खान निवासी साहूखेड़ी की शिकायत पर पुलिस ने शाहरुख खान व शाहनवाज निवासी रोशन नगर बी खजराना के खिलाफ हत्या के प्रयास , मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है । मामले में बताया जा रहा है कि सलमान खान का भाई फारुख खान प्रेम विवाह की बात को लेकर रोशन नगर में किसी के यहां बात करने गया था जहां आरोपी शाहरुख खान व शाहनवाज पहले से ही थे उन्होंने वहीं उस पर मारपीट करने के साथ चाकू व डंडे से जानलेवा हमला कर दिया एवं उसे हत्या की धमकी देकर भाग निकले । घायल फारुख को तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक है । मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है एवं दोनों आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है । शालिग्राम व्यायाम शाला के बालक बालिकाओं के हैरतअंगेज करतब देखिए क्लिक कर यहां 👇

आईपीएस कॉलेज के स्टोर मैनेजर और रिटायर फ्लाइंग ऑफिसर ने की आत्महत्या।

Image
  अश्लील वीडियो से ब्लैकमेलिंग किया जा रहा था 69 साल के बुजुर्ग को। इदौर- आईपीएस कॉलेज के स्टोर मैनेजर और इंदौर फ़्लाइंग क्लब के पूर्व अधिकारी ने सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर सुसाइड कर लिया है। मामलें मैं मिली जानकारी के अनुसार आईपीएस कॉलेज में स्टोर मैनेजर 69 वर्षीय विलास दलवी ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए पहले मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई उसके बाद किसी महिला के संपर्क में आए तथा मोबाइल पर पहले व्हाट्सप मैसेज फिर आडियों विडियो कॉल से बातचीत शुरू की , बातचीत करते करते ही महिला ने बुजुर्ग का वीडियो बना लिया और फिर.उन्हे  ब्लैकमेल किया जिससे परेशान होकर आईपीएस कॉलेज में स्टोर मैनेजर के पद पर पदस्थ बुजुर्ग ने अपने रूम पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। मामला राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के आईपीएस कॉलेज का है। यहां करीब तीन साल से पदस्थ स्टोर मैनेजर विलास दलवी ने आईपीएस कॉलेज के ए ब्लॉक के अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन द्वारा लगातार फोन करने पर जब दलवी ने फोन नहीं उठाया तो परिजन...

ढलते सूरज के साथ अलसुबह तक शान से परम्परानुसार निकला झांकियों का कारंवा ।

Image
 ::झांकियों में मालवा मिल तो अखाड़ो में छोगालाल उस्ताद व्यायामशाला ने मारा मैदान।:: अनंत चतुर्दशी पर इन्दौर मे परम्परा का प्रतीक चल समारोह जगमागाती झांकियों , उस्तादों पहलवानों और खलिफाओ की अगुआई में लाठी बनेठी घुमाते युवा शस्त्र साधको सहित गौरवशाली इतिहास लिए अखाड़ो को ले श्रद्धा, आस्था, उत्साह, उमंग और व्यापक जनभागीदारी के साथ निकला । शहर ही नहीं बल्कि अंचल के  नागरिकों ने इस उत्सव के प्रति अपनी सक्रिय सहभागिता निभाते हुये शहर की परम्परा को अपार उत्साह और उमंग के साथ आगे बढ़ाया। रातभर जोश और उल्लास के साथ चल समारोह में निकली नयनाभिराम झाँकियों और अखाड़ों के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने हजारों लोगों का मन मोह लिया । जिला प्रशासन द्वारा गठित झाँकी तथा अखाड़ा निर्णायक समितियों द्वारा पुरस्कार के लिये सर्वसम्मति से श्रेष्ठ झाँकियों और अखाड़ों का चयन किया गया । ढलते सूरज के साथ अल सुबह तक चले इन झांकीयों के कारंवा के भव्य चल समारोह के सुचारू रूप से सम्पन्न होने पर इंदौर के नागरिकों, व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों, झाँकी आयोजकों और अखाड़ों के सदस्यों तथा मीडियाकर्मियों के प्रति ...

नीट यूजी 2022- आकाश बायजू इंदौर की सानिका अग्रवाल ने किया मध्य प्रदेश में टॉप, 705 के स्कोर के साथ हासिल की 29 वीं ऑल इंडिया रैंकिंग।

Image
 इंदौर - नीट यूजी 2022 में आकाश बायजू के इंदौर ब्रांच की छात्रा सानिका अग्रवाल ने 720 में से 705 अंक हासिल कर 29 वी आल इंडिया रैंक हासिल की है । इन्दौर की सानिका अग्रवाल इसी के साथ मध्य प्रदेश में टॉप पर भी रही है। इंजीनियर माता - पिता की बेटी सानिका ने पहले जेईई मेन्स की तैयारी की थी और जेईई मेन 2022 में भी 99 पर्सेटाइल प्राप्त किया था ।   आकाश  बायजू इंदौर में दो साल के नीट प्रोग्राम की छात्रा सानिका एक अच्छे कॉलेज से अपनी मेडिकल एजुकेशन पूरी करने के लिए उत्सुक है और एम्स दिल्ली उसकी फर्स्ट च्वाइस है। सानिका का कहना है कि  मैंने अपने माता  पिता को हर समय लैपटॉप के सामने समय बिताते देखा हैं । लेकिन मुझे लोगों से घुलना मिलना और बातें करना पसंद है , मुझे लगता है कि अगर में डॉक्टर बनती हूं तो मुझे लोगों के साथ बातचीत करने के अधिक अवसर मिलेंगे । सानिका को अपनी प्रोफेशनल एजुकेशन के बारे में अपना मन पक्का करने में काफी समय लगा । आकाश बायजू में रहते हुए सानिका फ्लेक्सबल और बैलेंस नेचर की छात्रा के रूप में सामने आई । प्रारंभ में , उसने संस्थान में इंटरनल टेस्ट में कम अ...

स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई की नियुक्तियों में अनियमितता के साथ भ्रष्टाचार का खेल।

Image
  हड्डी के डाक्टर को बनाया नेत्र रोग उपकरण खरीदने का प्रभारी, गाईड लाईन की अनदेखी कर की डॉक्टरों की नियुक्ती। इन्दौर- स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में दो डॉक्टरों की नियम विपरित नियुक्ति के साथ ही अन्य विभागों में भी पद के अनुसार अयोग्य डाक्टरों कि, की जा रही और की गई नियुक्तियों में भी अनियमितताओं के चलते प्रदेश के सबसे बड़े सस्थांनो में शामिल इस गौरवपूर्ण सस्थान के कर्ताधर्ताओ पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहें है।  प्रदेश में नेत्र रोग की सबसे बडी संस्थान स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई में विगत दिनो हुई डॉ.मीता जोशी एवं डॉ.टीना अग्रवाल की नियुक्ति को लेकर आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन का कहना है कि अपनी मर्जी से प्रबंधन ने ये नियुक्ति की है । इसमें एमसीआई गाईड लाईन का अनदेखी कर प्रबंधन ने भ्रष्टचार करके नियुक्ति की गई है । आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष कमल गोस्वामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि सभी डॉक्टरों की नियुक्ति की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये जिससे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जो भ्रष्टचार हो रहा वह उजागर हो सके और उसमें जो भी दोषी अधिकारी एवं डीन शामिल पाये जाते है तो उन...

मतदाता के साथ भयंकर मजाक - एक ही घर में साथ साथ रह रहे पति पत्नी के लिए अलग अलग वार्ड और मतदान केन्द्र ।

Image
  इंदौर-  वोटर लिस्ट में नाम न होना , पति के नाम की जगह पिता का नाम या पति को पिता बना देने जैसी गलतिया तो अब न मतदाता और न ही जवाबदार अधिकारियों कर्मचारियों के लिए गंभीर बात रही है इसकी त़ो उन्हे आदत सी पड गई है परन्तु इन्दौर के इस बार के नगर निगम चुनाव में एक बहुत ही बेहतरीन लेकिन हास्यास्पद गलती सामनें आई है जिस के साथ यह हादसा हुआ व़ भी हैरान तथा जिस जिस ने इसे सुना वह भी पेट पकड़ हसंने को मजबूर हो गया ।  जानकारी के अनुसार इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच में कनाड़िया रोड 122 संविद नगर में रहने वाला महाजन परिवार अभी तक वार्ड 42 साकेत नगर में वोट डालता आया है लेकिन इस बार इस परिवार के पास जो मतदाता पर्चियां पहुंची हैं , उसमें आधे सदस्यों को वार्ड 49 तिलक नगर में वोट डालने जाना है, परिवार के मुखिया रमेश महाजन , उनके लड़के अभिषेक महाजन और शैलेन्द्र महाजन का मतदान केंद्र 1107 पीडब्ल्यूडी दफ्तर है । रमेश महाजन की पत्नी कमल महाजन और लड़के शैलेन्द्र महाजन की पत्नी रश्मि महाजन को वार्ड 49 के  मतदान केंद्र 1273 श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर मेनरोड पर वोट डालने जाना ह...