Posts

शातिर चोर, नागिन की तरह बल खाकर घुसता, आधे फीट के जंगले से निकल जाता, पुलिस को दिखाया लाईव, इन्दौर पुलिस हैरान।

Image
 पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित विशाल पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी बलाई मोहल्ला बाणगंगा को गिरफ्तार किया है उसने अपनी प्रेमिका की बच्ची को अगवा कर लिया था तथा दुर्गा माता के मंदिर से चांदी का छत्र चोरी करना भी कुबूला। जब पुलिस विशाल वर्मा को घटना स्थल पर लेकर गई और पूछा कि उसने यहां कैसे प्रवेश किया तो उसने पुलिस को दिखाया कि वो कैसे जंगले से घुस गया था विशाल के इस तरह आधा फीट से भी छोटे जंगले में घुस जाने को देख कर पुलिसवाले भी हैरान रह गये.......देखिये शातिर चोर का हैरान कर देने वाला कारनामा... ...... यहां क्लिक कर 👇 टीआइ राजेंद्र सोनी के मुताबिक शुक्रवार को बाणगंगा निवासी शारदा गजानंद शर्मा की शिकायत पर चोरी का प्रकरण दर्ज हुआ था। शारदा ने पुलिस को बताया था कि बुधवार व गुरुवार की दरमियानी रात अज्ञात बदमाश मंदिर में घुसकर दुर्गा माता का छत्र चुरा कर ले गया। करीब डेढ़ किलो वजनी चोरी गये छत्र की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई गई थी। पुलिस ने मंदिर और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और उसके आधार पर शुक्रवार देर रात आरोपित विशाल पुत्र श्यामलाल वर्मा निवासी बलाई मोहल्ला बाणगं...

ओ माई गाड - भोलेनाथ आखिरकार कोर्ट पहुंच ही गये और मिली अगली तारीख। सह आरोपियों के साथ रिक्शे पर सवार होकर कोर्ट पहुंच गए भगवान भोलेनाथ।

Image
 कोर्ट में भगवान शिव की पेशी आखिरकार हो ही गई क्योंकि तारीख थी भोलेनाथ की।.... शिव मंदिर कहुआकुंडा वार्ड क्रमांक 25 के नाम से सम्मन जारी किया गया था मामला अवैध कब्जे का है... तहसील कोर्ट ने पिछले दिनों 10 लोगों को नोटिस थमाया था. इन 10 लोगों में सार्वजनिक शिव मंदिर कहुआकुंडा वार्ड क्रमांक 25 रायगढ़ का नाम शामिल था और नोटिस वहां भी भेजा गया जबकि वहां न कोई पंडित न पुजारी ही है और नहीं किसी भी आमजन का वहां दखल है. फिर भी उस मंदिर के नाम से नोटिस दिया गया है दिमाग कम अकल जादा वाले अधिकारियों कर्मचारियों वालें तहसील कार्यालय द्वारा।  नोटिस मिलने के बाद पेशी में उपस्थित होने वाले नौ और लोगों जिनको नोटिस दिया गया था उन्होंने मन्दिर में से भगवान भोलेनाथ (शिवलिंग प्रतिमा) को रिक्शे में अपने साथ रखा और तहसील न्यायालय पहुंच गए लेकिन वहां तहसीलदार निजी उद्योग की जनसुनवाई में व्यस्त थे, जिसकी वजह से भगवान शिव को पेशी के लिए अगली तारीख दे दी गई तहसील अधिकारियों ने पेशी में पहुंचे लोगों को कार्य की व्यस्तता का हवाला दे अगली सुनवाई का नोटिस चस्पा कर दिया उधर नायब तहसीलदार विक्रांत राठौर पेशी...

भोपाली मतलब.... विवेक अग्निहोत्री का विवादास्पद बयान... मै भोपाल का पर भोपाली नहीं।

Image
 भोपाल का हूं, भोपाली नहीं - विवेक अग्निहोत्री का विवादित बयान।  कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सुर्खियों में आए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू में भोपाल के रहवासियों के बारे में कुछ ऐसा कह दिया जिससे सोशल साइट्स पर बवाल मचने के साथ ही विवेक अग्निहोत्री भी विवाद में आ यूजर के टार्गेट बनने लगे यहां स्पष्ट हो कि मध्यप्रदेश के ग्वालियर में जन्में विवेक अग्निहोत्री की पढाई लिखाई भोपाल में ही हुई है उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा, 'मैं भोपाल में पला बढ़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं, क्योंकि उनका एक अलग अर्थ है होता है।  क्या कहा विवेक अग्निहोत्री ने कैसे कहा विवेक अग्निहोत्री ने देखिए विडियो क्लिक कर यहां 👇 हांलाकि विवेक अग्निहोत्री फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के रिलीज होने के बाद से ही चर्चाओं का विषय बने हुए हैं, कभी सोशल साइट्स पर मिल रहीं धमकियों की वजह से, तो कभी विवादित बयानों की वजह से फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री सुर्खियां बटोर रहे हैं अब भोपाल और भोपालियो को लेकर उनका विवादास्पद बयान हाट टापिक बन गया है। विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि 'भोपाली' ...

महिला थाने में होली का धमाल महिला कांस्टेबलो ने किया जमके डांस लगाया एक दूसरे को रंग गुलाल।

Image
महिला थाना प्रभारी की अगुवाई में महिला थाने में सभी महिला पुलिसकर्मियों ने जमकर रंग गुलाल उड़ाया पुलिस कर्मियों ने एक दूसरे को रंगो से सराबोर कर तरबतर कर दिया।   रंग गुलाल के इस ख़ुशनमा माहौल के बीच एक दूसरे के गले लग कर होली की बधाई शुभकामनाएं देने का जो सिलसिला शुरु हुआ वह डीजे की धुन पर थिरकते थिरकते खत्म हुआ।  विडियो देखने के लिए क्लिक करें यहां 👇 सहारनपुर महिला थाने परिसर के ग्राउंड में सुबह से ही होली के रंग उड़ना शुरू हो गए थे तथा थाना प्रभारी मोनिका चौहान के आने के साथ तो होली का यह उत्सवी माहौल सतरंगी हो गया। महिला थानाप्रभारी मोनिका चौहान, एस आई कुसुम भाटी व अन्य अधीनस्थों के साथ महिला थाना परिसर में महिला पुलिसकर्मियों के साथ होली खेलने शामिल हुई और ढोल की थाप पर नाचते गाते हुए पुलिसकर्मियों का साथ दे इस तरह जमकर धमाल मचाया। महाकालेश्वर की रंगपंचमी का विडियो यहां देखें 👇

अमर शहीदो भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को श्रद्धांजलि के साथ पवित्र तीर्थ औंकारेश्वर पर्वत को बचाने के महा अभियान की शुरुआत...

Image
 भारत हितरक्षा अभियान इन्दौर द्वारा ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के पर्वत को पिकनिक स्पॉट बनाये जाने बतौर की जा रही है अनैतिक और सनातनी भावनाओं के खिलाफ तोड़ फोड़ को तुरंत बंद कर पवित्र ओंकारेश्वर पर्वत को अपने नैसर्गिक रूप में ही श्रृंगारित करने के लिए हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई । कार्यक्रम का आयोजन इन्दौर के  बंगाली चौराहे के आईडीए ग्राउंड एवं महाराजा तुकोजीराव प्रतिमा स्थल, श्री गणेश मंदिर खजराना तथा ग्वालटोली स्थित हनुमान मंदिर पर किया गया जहां शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ औंकारेश्वर पर्वत बचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया।....  देखिए विडियो यहां. 👇. क्लिक कर.....  भारत हितरक्षा अभियान इन्दौर द्वारा ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर के पर्वत को बचाने के लिए मुख्य रूप से निम्न मांगे की जा रही है कि -  - स्वंय प्रकट पर्वत ओंकारेश्वर पर की जा रही अनियमितता पूर्ण तोड़ फोड़ को तुरंत बंद किया जाए।  - प्राकृतिक जंगल की कटाई बंद की जाकर पुनः वृक्षारोपण किया जाए।  - पुण्य सलिला जीवन दायिनी माँ नर्मदा नदी का वर्षभर अविरल प्रवाह सुनिश्चित किया जाए।...

नारियलों की होली का हुआ दहन, राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश के इस मंदिर में होता नारियल की होली का दहन।

Image
जिस तरह राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में होलिका दहन किया जाता है उसी अनुसार मध्यप्रदेश के बाला बालाजी मंदिर गोलपाड़ा मे भी होलिका दहन उल्लासपूर्ण वातावरण में पूर्ण भक्ति, श्रृद्धा एवं विश्वास के साथ उत्साह से किया गया।  संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर गोल पाड़ा के जगबीर दास तोमर ने बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में नारियलों की होली बना उसका दहन किया गया। ऐसा माना जाता है कि नारियलों के दहन से नकारात्मक ऊर्जा भी जलकर समाप्त होती जाती है साथ ही इससे प्रदूषण नियंत्रित भी होता है।  नारियल की होली दहन का विडियो देखिए..... यहां 👇क्लिक करें  जगबीर दास तोमर ने बताया कि इस तरह की होली का दहन घाटा मेहंदीपुर बालाजी राजस्थान में किया जाता है उसी तर्ज पर  बाला बालाजी मंदिर गोलपाड़ा पर यह होली जलाई गई है जगबीर सिंह तोमर मानते है कि ईश्वर पर विश्वास करने वाले को अग्नि भी नहीं जला सकती ईश्वर से प्रेम और उस पर विश्वास करने वाले का संसार दुश्मन हो जाए तब भी उसे हानि नहीं हो सकती है।  इन्दौर के खजराना में होलिका दहन के पूर्व होलिका पूजन किया देखिए यहां ...

नमक कम तो चले लठ्ठ, वर वधू पक्ष हुए आमने-सामने मैरिज गार्डन बना मैदान जंग...

Image
आज तकरीबन हर शादी विवाह के आयोजन में विवाद होना आम सबब बन गया है और ये अधिकांशत आयोजन करनेवाले और उनके घनिष्ठ रिश्तेदारों के बीच ही होता है, फूफा मामा मौसी मौसा ये विवाद के मुख्य पात्र माने जाने लगे हैं जबकि इनकी विवाह जैसे मांगलिक आयोजन में उपस्थिति भी आवश्यक मानी जाती है परन्तु पता नहीं क्यों विवाद भी इन्हीं से होता है, शायद ईगो या आयोजनों में जो दिखावा होने लगा है वो ही इसका मुख्य कारण है।  कभी-कभी विवाद की ऐसी स्थिति वर वधू पक्ष के बीच भी बन जाती है ज्यादातर तो लेन देन और दहेज ही विवादों के मुख्य मुद्दे रहते उनमें परन्तु कभी-कभी वांछित आवभगत या सम्मान के साथ ईगो भी विवाद का मुख्य कारण यहां भी देखने को मिल जाता है। इस विडियो में भी कुछ ऐसा ही हुआ जब बिजनौर के एक विवाह समारोह में दिये गये भोज में खाने-पीने की विविध आइटमों में से ही किसी में नमक की कमी बेसी निकाली गई, मुद्दा बहुत ही छोटा सा था परन्तु जैसा कि आजकल ईगो छोटी-छोटी बातों के बीच आता है उसी तरह यहां भी खाने में नमक की कमी बेसी विवाद के रूप में सामने आई और उसका अंजाम इस तरह दोनों ही पक्षों अर्थात वर और वधू पक्ष के ईगो को ...