Posts

निहंग भी किसान आंदोलन में किसानो के समर्थन हेतु घोड़े और बाज के साथ पहुंच रहे हैं डेरो पर, कौन होते हैं निहंग क्या होती इनकी विशेषता क्या होता इनमें अनूठापन ।

Image
निहंग शब्द का अर्थ ऐसे योद्धाओं से है जिन्हें कोई भी अपने फर्ज की लड़ाई में ना रोक सकता है इन्हें मानवता की रक्षा और गुरुओं की आज्ञा के पालन के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाली जमात माना जाता है। किसान आंदोलन के चलते किसानों के समर्थन में निहंगो के जत्थे भी उनके साथ शामिल होने निकले हैं, अपने खास तरह के पहनावे के साथ ......निहंगो के दस्ते सिख फौज के रूप में भी पहचाने जाते हैं ये स्वयं अपना खाना पीना बनाने सहित अपनी समस्त व्यवस्था खुद ही करते हैं।     निहंग सिखों को सिख धर्म में योद्धा माना जाता है और उन्हें युद्ध लड़ने और मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग भी दी जाती है.. इन लोगों का कहना है कि जब तक किसान आंदोलन चलता रहेगा वे यहां पर किसानों के समर्थन में टिके रहेंगे। बता दें कि सिखों की इस जमात को ही उनके युद्ध कौशल, परंपरागत हथियार चलाने की कला और बेखौफ जज्बे के कारण ही निहंग योद्धाओं की संज्ञा भी दी जाती है।           विडियो देखने के लिए👇 क्लिक करें   

रेलवे ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के तरीके में किया बहुत बड़ा बदलाव, दलालों की बदमाशियों पर लगेगी लगाम, सही यात्रियों को मिलेगी सही सुविधा।

Image
भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग (Online train ticket booking) के नियमों में बहुत बडा बदलाव किया है। कोरोना लाॅकडाउन के बाद एक बार फिर से भारतीय रेलवे (Indian Railways) धीरे-धीरे ट्रेनों को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा है। और उसने टिकटों की कालाबाजारी या टिकट बुकिंग मे दलालों की मनमानी और बदमाशियों को रोकने के लिए आनलाइन टिकट बुकिंग में एक शर्त लगा बहुत बड़ा बदलाव कर दिया है उम्मीद है उससे आनलाइन टिकटों की बुकिंग में दलालों द्वारा की जा रही हेराफेरी पर कुछ हद तक लगाम लगेगी और वास्तविक यात्रियों को टिकट बुकिंग में आसानी होगी। ई-टिकट बुकिंग में हुए इस बड़े बदलाव के तहत अब यात्रियों को टिकट बुकिंग के लिए अपना ही मोबाइल नम्बर देना होगा मतलब जो व्यक्ति यात्रा कर रहा है उसके पास जो फोन है उसका ही नम्बर दिया जाएगा इसका सीधा मतलब यह है कि टिकट बुकिंग के दौरान दर्ज होने वाला नंबर जो यात्री सफर कर रहा है उसी का ही होना चाहिए अर्थात ई-टिकट बुकिंग में रजिस्टर्ड कॉन्टैक्ट नंबर में यात्री को अपना ही नंबर एंटर करना होगा चाहे टिकट बुकिंग किसी ने भी की हो। अभी तक होता यह था कि आनलाइन टिकट बुकिंग में क...

नवलेखा- मजाक या धोखा । गूगल नवलेखा और डिनेव के ट्रंगल में फंस गये पब्लिशर्स। नवलेखा सपोर्ट टीम के गैर जिम्मेदार रवैये से हो रहे परेशान।

Image
नवलेखा पेज पर पहले तो एडसेंस एप्रूव्ह पेज होने के बावजूद एड डिस्प्ले नहीं होना, एड शुरू होते ही आर्टिकल नाट इन्डेक्स होना, पब्लिशर को रिवार्ड स्कीमों के रिवार्ड के बारे में नहीं बताना, यही नहीं स्वयं को गूगल एम्प्लाई बताते तीन साल के लिए कोई चार्ज नहीं बता पेज रजिस्टर्ड करने के तकरीबन आठ माह बाद ही जब चार्ज के साथ कान्ट्रेक्ट रिन्यूअल फार्म आने से पब्लिशर द्वारा बात किये जाने पर खुद को पूर्व के डिनेव कर्मचारी बता अब नवलेखा को नहीं देखना बताया जाना क्या है, धोखा है या मजाक पब्लिशर्स के साथ, और अब केटेगरी बार का स्क्रोल होना आर्टिकल पर ऊपर नीचे और सबसे शर्मनाक तो इन सब बातों को लेकर सपोर्ट टीम को किये गये कई सारे ई मेल में से एक का भी जवाब नहीं देना क्या है पब्लिशर्स के साथ नवलेखा का गूगल के नाम पर धोखा या मजाक, जबकि शुरुआत के कुछ दिनों तक इसी सपोर्ट टीम नें किसी भी समस्या पर बराबर सम्पर्क किया था।   आधिकारिक रूप से नवलेखा अक्टूबर 2018 में इन्टरनेट उपयोगकर्ताओं के सामने आया या यूं भी कह सकते हैं कि 2018 में नवलेखा देहली में एक भव्य कार्यक्रम के साथ लांच किया गया गूगल इनेसिटिव टै...

स्टेचू आॅफ यूनिटी बनी स्टेचू आॅफ घोटाला, टिकटों के सवा पांच करोड़ का हेरफेर।

Image
गुजरात में सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी की टिकट बिक्री से जमा पैसों के गबन का बड़ा मामला सामने आया है। स्टैचू ऑफ यूनिटी के टिकट का पैसा जमा करने वाली एजेंसी के कुछ कर्मचारियों ने टिकटों की बिक्री से प्राप्त करीब सवा पांच करोड़ रुपये बैंक में जमा ही नहीं किए, एचडीएफसी बैंक की वडोदरा शाखा के मैनेजर द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार अक्टूबर 2018 और मार्च 2020 के बीच की अवधि के दौरान कथित रूप से 5.24 करोड़ रुपये बैंक से गायब हो गए हैं मामला सामने आने के बाद गुजरात पुलिस ने एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है।  मामले की जानकारी मिलने के बाद बैंक के प्रबंधक ने सोमवार रात केवडिया पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने एजेंसी के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. बताया यह भी जा रहा है कि बैंक ने स्टैचू ऑफ यूनिटी के खाते से गायब हुई रकम जमा करा दी है. बैंक प्रबंधन से जुड़े कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि यह बैंक और एजेंसी के बीच का मामला है। हालांकि यह बैंक और कलेक्शन एजेंसी का आपसी मामला है परन्तु य...

बहू द्वारा अपनी वृद्धा सास पर अत्‍याचार करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल, मदद को उठे सैकड़ों हाथ, मुख्यमंत्री ने भी लिया संज्ञान, पुलिस ने अत्याचारी बहू को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

Image
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक महिला ने एक वृद्ध महिला से मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाला हुआ था और उसके कपड़े भी गली में फैके हुए थे। हिसार पुलिस द्वारा वीडियो की जांच करने पर पाया गया कि यह वीडियो विराट नगर, आजाद नगर हिसार की है।  एसपी बलवान सिंह राणा ने मामला संज्ञान में आते ही थाना आज़ाद नगर हिसार को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसकी पालना में थाना प्रभारी आज़ाद नगर जब घटना स्थल विराट नगर में मौके पर पहुंचे तो उन्हें वह वृद्ध महिला अपने दूसरे बेटे के पास गली में बैठी हुई मिली। थाना प्रबंधक द्वारा पूछताछ करने पर वृद्ध महिला ने अपने बयान में बताया कि मेरा नाम छन्नो देवी पत्नी गोपालदास विराट नगर (आजाद नगर) हिसार, उम्र 80 साल है मेरे तीन लड़के है और ये तीनो लडके सरकारी नौकरी से रिटायर है। मैं शुरू से ही मेरे लड़के भागमल पटवारी के साथ रहती हूं । मेरी पुत्र वधू शकुंतला पत्नी भागमल पटवारी मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करती थी। मेरे बेटे और बहू में लड़ाई ना हो जाए इस कारण मै झगड़ा होने की बात किसी को नहीं बताती थी। मेरी पुत्र वधू शकुंतला ने मेरे लड़के भागमल पटवारी को ...

चला गया वो 10 नम्बर की जर्सी वाला, हैंड आफ गॉड के नाम से मशहूर डिएगो माराडोना के नाम ही है सदी का सर्वश्रेष्ठ गोल (गोल ऑफ द सेंचुरी)

Image
अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में निधन हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से जानकारी दी है कि माराडोना का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। बता दें कि माराडोना को अपने घर पर ही हार्ट अटैक आया था। दो सप्ताह पहले ही उन्हें ब्रेन में क्लॉट की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी। माराडोना ने 30 अक्तूबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। चार फीफा विश्व कप खेल चुके माराडोना ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को 1986 में विश्व कप जीत दिलाई थी। हैंड आफ गॉड के नाम से मशहूर थे डिएगो माराडोना फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में मैराडोना के दो गोल से अर्जेंटीना 2-1 से जीता था, लेकिन उनके दोनों गोल चर्चा में रहे थे। इनमें से खासकर पहला गोल काफी विवादित रहा था। बता दें कि अर्जेंटीना ने 1986 से पहले 1978 में अपनी मेजबानी में भी खिताब पर कब्जा जमाया था। गेंद मैराडोना के हाथ से लगकर गोल पोस्ट में गई थी पर रेफरी इसे देख नहीं सके और इसे गोल मान लिया गया। मैराडोना ने इसे भगवान की मर्जी बताते हुए इसे 'हैंड ऑफ गॉड' नाम दिया था जोकि आज तक इसी न...

तनिष्क ट्रोल फिर एक बार, दीपावली तनिष्क एड भी विवादित, यूजर के आक्रोश से फिर हटाना पड़ा यह भी विज्ञापन ।

Image
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के ज्वैलरी ब्रैंड ​तनिष्क के तथाकथित ‘लव जिहाद’ वाले विज्ञापन पर भारी बवाल मचा था तब उसने ‘एकत्वम’ अभियान का एक ऐड व मजबूरन हटाया था, तनिष्क को अब दिवाली का भी एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर विरोध की वजह से वापस लेना पड़ा है। तनिष्क ने अब जो एड वापस लिया जिस पर भी उसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा उसमें मॉडल सयानी गुप्ता यह कहते हुए ​दिखाई गईं हैं कि वह दिवाली पर पटाखे छुड़ाने की जगह कुछ समय अपनी मां के साथ बिताना पसंद करेंगी। हालांकि तनिष्क ने इसमें उसकी एड कैम्पेन टीम के अनुसार फिर एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश की परन्तु तनिष्क के इस ऐड पर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की है और उसके चलते फिर एक बार बायकाट तनिष्क ट्रेंड करने लगा। तनिष्क का यह विज्ञापन भी ‘एकत्वम’ कैम्पेन के तहत ही दीपावली पर जारी किया था इस विज्ञापन में नीना गुप्ता, सयानी गुप्ता, निमरत कौर और अलाया फर्नीचरवाला ने काम किया है।वे आपस में बातचीत कर यह बता रही हैं कि इस दिवाली पर क्या करेंगी. सयानी गुप्ता कहती हैं कि वह पटाखे नहीं छुड़ाएंगी और इसकी जगह अपनी मां के साथ कुछ समय बिताना ...