तनिष्क ट्रोल फिर एक बार, दीपावली तनिष्क एड भी विवादित, यूजर के आक्रोश से फिर हटाना पड़ा यह भी विज्ञापन ।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के ज्वैलरी ब्रैंड ​तनिष्क के तथाकथित ‘लव जिहाद’ वाले विज्ञापन पर भारी बवाल मचा था तब उसने ‘एकत्वम’ अभियान का एक ऐड व मजबूरन हटाया था, तनिष्क को अब दिवाली का भी एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर विरोध की वजह से वापस लेना पड़ा है।


तनिष्क ने अब जो एड वापस लिया जिस पर भी उसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा उसमें मॉडल सयानी गुप्ता यह कहते हुए ​दिखाई गईं हैं कि वह दिवाली पर पटाखे छुड़ाने की जगह कुछ समय अपनी मां के साथ बिताना पसंद करेंगी।
हालांकि तनिष्क ने इसमें उसकी एड कैम्पेन टीम के अनुसार फिर एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश की परन्तु तनिष्क के इस ऐड पर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की है और उसके चलते फिर एक बार बायकाट तनिष्क ट्रेंड करने लगा।
तनिष्क का यह विज्ञापन भी ‘एकत्वम’ कैम्पेन के तहत ही दीपावली पर जारी किया था इस विज्ञापन में नीना गुप्ता, सयानी गुप्ता, निमरत कौर और अलाया फर्नीचरवाला ने काम किया है।वे आपस में बातचीत कर यह बता रही हैं कि इस दिवाली पर क्या करेंगी. सयानी गुप्ता कहती हैं कि वह पटाखे नहीं छुड़ाएंगी और इसकी जगह अपनी मां के साथ कुछ समय बिताना पसंद करेंगी।
लेकिन सोशल मीडिया पर इस ऐड के खिलाफ भी गुस्सा भड़क गया और इसे हिंदुओं की परंपरा पर चोट के रूप में पेश किया गया। कई यूजर्स ने इस पर इसी आशय का कमेन्ट किया कि तनिष्क अपने प्रोडक्ट पर ध्यान केन्द्रित करें न कि ये सलाह देने में अपनी उर्जा लगाऐ कि हमें दीपावली का त्योहार कैसे मनाना है। 

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।