बहू द्वारा अपनी वृद्धा सास पर अत्याचार करने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल, मदद को उठे सैकड़ों हाथ, मुख्यमंत्री ने भी लिया संज्ञान, पुलिस ने अत्याचारी बहू को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे एक महिला ने एक वृद्ध महिला से मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाला हुआ था और उसके कपड़े भी गली में फैके हुए थे। हिसार पुलिस द्वारा वीडियो की जांच करने पर पाया गया कि यह वीडियो विराट नगर, आजाद नगर हिसार की है।
एसपी बलवान सिंह राणा ने मामला संज्ञान में आते ही थाना आज़ाद नगर हिसार को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिसकी पालना में थाना प्रभारी आज़ाद नगर जब घटना स्थल विराट नगर में मौके पर पहुंचे तो उन्हें वह वृद्ध महिला अपने दूसरे बेटे के पास गली में बैठी हुई मिली। थाना प्रबंधक द्वारा पूछताछ करने पर वृद्ध महिला ने अपने बयान में बताया कि मेरा नाम छन्नो देवी पत्नी गोपालदास विराट नगर (आजाद नगर) हिसार, उम्र 80 साल है मेरे तीन लड़के है और ये तीनो लडके सरकारी नौकरी से रिटायर है। मैं शुरू से ही मेरे लड़के भागमल पटवारी के साथ रहती हूं । मेरी पुत्र वधू शकुंतला पत्नी भागमल पटवारी मेरे साथ लड़ाई झगड़ा करती थी। मेरे बेटे और बहू में लड़ाई ना हो जाए इस कारण मै झगड़ा होने की बात किसी को नहीं बताती थी। मेरी पुत्र वधू शकुंतला ने मेरे लड़के भागमल पटवारी को भी घर से बाहर निकाल दिया और उसके पश्चात मेरे ऊपर जुल्म करने शुरू कर दिये । मुझे 2 दिन कमरे में बद रखती और खाने पीने की चीज नही देती थी। मेरे साथ मार पिटाई व गाली गलौज करती थी। दो तीन दिन पहले मगलवार को मेरी पुत्र वधु ने मुझे मार पीट कर घर से बाहर निकाल दिया व मेरे कपडे गली में फैंक दिये किसी अनजान व्यक्ति ने मेरा विडियो बना दिया है । मेरी आपसे प्रार्थना है कि मेरी पुत्र वधू शकुन्तला के खिलाफ सख्त कानुनी कार्यवाही की जाये।
वृद्ध महिला छन्नो देवी पत्नी गोपालदास की शिकायत पर थाना आज़ाद नगर हिसार में अत्याचारी बहू शंकुतला के खिलाफ आईपीसी की धारा 323/506/342/509 के तहत अभियोग संख्या 670 दिनांक 04.12.2020 अंकित कर शंकुतला को उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Comments
Post a Comment