Posts

चला गया वो 10 नम्बर की जर्सी वाला, हैंड आफ गॉड के नाम से मशहूर डिएगो माराडोना के नाम ही है सदी का सर्वश्रेष्ठ गोल (गोल ऑफ द सेंचुरी)

Image
अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना का बुधवार को 60 साल की उम्र में निधन हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से जानकारी दी है कि माराडोना का निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ है। बता दें कि माराडोना को अपने घर पर ही हार्ट अटैक आया था। दो सप्ताह पहले ही उन्हें ब्रेन में क्लॉट की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी। माराडोना ने 30 अक्तूबर को अपना 60वां जन्मदिन मनाया था। चार फीफा विश्व कप खेल चुके माराडोना ने अपनी कप्तानी में अर्जेंटीना को 1986 में विश्व कप जीत दिलाई थी। हैंड आफ गॉड के नाम से मशहूर थे डिएगो माराडोना फाइनल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में मैराडोना के दो गोल से अर्जेंटीना 2-1 से जीता था, लेकिन उनके दोनों गोल चर्चा में रहे थे। इनमें से खासकर पहला गोल काफी विवादित रहा था। बता दें कि अर्जेंटीना ने 1986 से पहले 1978 में अपनी मेजबानी में भी खिताब पर कब्जा जमाया था। गेंद मैराडोना के हाथ से लगकर गोल पोस्ट में गई थी पर रेफरी इसे देख नहीं सके और इसे गोल मान लिया गया। मैराडोना ने इसे भगवान की मर्जी बताते हुए इसे 'हैंड ऑफ गॉड' नाम दिया था जोकि आज तक इसी न...

तनिष्क ट्रोल फिर एक बार, दीपावली तनिष्क एड भी विवादित, यूजर के आक्रोश से फिर हटाना पड़ा यह भी विज्ञापन ।

Image
टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन के ज्वैलरी ब्रैंड ​तनिष्क के तथाकथित ‘लव जिहाद’ वाले विज्ञापन पर भारी बवाल मचा था तब उसने ‘एकत्वम’ अभियान का एक ऐड व मजबूरन हटाया था, तनिष्क को अब दिवाली का भी एक विज्ञापन सोशल मीडिया पर विरोध की वजह से वापस लेना पड़ा है। तनिष्क ने अब जो एड वापस लिया जिस पर भी उसे भारी विरोध का सामना करना पड़ा उसमें मॉडल सयानी गुप्ता यह कहते हुए ​दिखाई गईं हैं कि वह दिवाली पर पटाखे छुड़ाने की जगह कुछ समय अपनी मां के साथ बिताना पसंद करेंगी। हालांकि तनिष्क ने इसमें उसकी एड कैम्पेन टीम के अनुसार फिर एक सामाजिक संदेश देने की कोशिश की परन्तु तनिष्क के इस ऐड पर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर की है और उसके चलते फिर एक बार बायकाट तनिष्क ट्रेंड करने लगा। तनिष्क का यह विज्ञापन भी ‘एकत्वम’ कैम्पेन के तहत ही दीपावली पर जारी किया था इस विज्ञापन में नीना गुप्ता, सयानी गुप्ता, निमरत कौर और अलाया फर्नीचरवाला ने काम किया है।वे आपस में बातचीत कर यह बता रही हैं कि इस दिवाली पर क्या करेंगी. सयानी गुप्ता कहती हैं कि वह पटाखे नहीं छुड़ाएंगी और इसकी जगह अपनी मां के साथ कुछ समय बिताना ...

वीरता की प्रतीक ध्वज - पताकाएँ, कितने प्रकार की होती ध्वज पताकाएँ क्या अंतर होता उनमें, पितामह भीष्म, युधिष्ठिर, अभिमन्यु सहित रावण मेघनाद की कैसी थी पताकाएँ जानिए।

Image
वीरता की प्रतीक ध्वज - पताकाएँ आदिकाल से ही ध्वजा ( झंडा ) पताकाओं का उल्लेख मिलता हैं । ध्वजा आठ प्रकार की होती हैं - जया , विजया, भीमा , चपला ,वैजंयंतिका , दिर्धा , विशाला ओर लोला ।  जया पाँच हाथ की , विजया छः हाथ की ओर इसी प्रकार क्रमश एक एक हाथ की लम्बाई बढ़ती जाती हैं । ध्वज सपताक भी होता हैं ओर निष्पताक भी । ध्वज मे जो चोकाना या तिकोना कपड़ा बंधा होता हैं , उसे पताका कहते हैं । हिन्दी सब्द सागर के अनुसार ये भी जयंती , अस्टमंगला आदि कई प्रकार की होती है । वाल्मीकि रामायण के अनुसार राजा दशरथ की अयोध्या नगरी मे अनगिनत ध्वज - पताकाए फहराती रहती थी । राजा ओर सेनापति के ध्वज विशेस होते थे जैसे अन्य के नहीं होते थे । रावण की ध्वजा पर मनुष्य की खोपड़ी का चिन्ह था, उसके पुत्र इन्द्रजीत की ध्वजा पर सिंह का चिन्ह था। महाभारत के योद्धा अर्जुन के रथ की ध्वजा कपिश्रेस्ट हनुमानजी से उपलक्षित थी । अभिमन्यु के रथ में कही कणीकार का चिन्ह एवं कही शाड्ग़ पक्षी का चिन्ह लिखा मिलता है । युधिष्ठिर की ध्वजा पर चंद्रमा ओर ग्रहगण के चिन्ह थे । कोरव सेना के सेनापति भीष्मपितामह की ध्वजा पर ताड़ ओर पाँच ...

नवरात्र में खुले रहेंगे प्रदेश के सभी मंदिर, रामलीलाओं के आयोजनों की भी स्वीकृति के साथ रावण दहन भी सार्वजनिक रूप में शान से होगा।

Image
भोपाल - मध्यप्रदेश में नवरात्र के दौरान सभी देवी मंदिर खुले रहेंगे तथा श्रद्धालुजन आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते यथासंभव घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करें ताकि मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो। कोरोना एहतियात नियमों के पालन अनुसार मंदिर प्रांगण/हॉल में एकत्रित नहीं हो सकेंगे 200 से अधिक व्यक्ति, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना के मद्देनजर सावधानियां बरतने की जनता से की अपील की है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नवरात्र के दौरान प्रदेश के सभी देवी मंदिर खुले रहेंगे तथा श्रद्धालुजन आसानी से माता के दर्शन कर सकेंगे। परन्तु कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि यथासंभव घर पर ही माता की पूजा-अर्चना करें तथा मंदिरों में भीड़ एकत्रित न हो। साथ ही उन्होंने जनता से कहा है कि वह अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, एक-दूसरे के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखने, हाथ सैनेटाइज करने आदि सभी सावधानियों का पालन करे। थोड़ी सी असावधानी कोरोना संक्रमण का कारण बन सकती है। 200 से अध...

गूगल प्ले स्टोर में पेटीएम की वापसी, किस वजह से कुछ घंटो तक गायब रहा ऐप और फिर कैसे वापस आ गया जानिये।

Image
 नई दिल्ली । चंद घंटों में ही गूगल प्ले स्टोर में पेटीएम की वापसी हो गई है। एक बार फिर गूगल प्ले स्टोर में यह डाउनलोड्स के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। गूगल ने पेटीएम ऐप को खेलों में सट्टेबाजी संबंधी गतिविधियों पर अपनी नीति के उल्लंघन के चलते प्ले स्टोर से हटा दिया था । पेटीएम ऐप को डाउनलोड या अपडेट नहीं किया जा सकता था, लेकिन इस ऐप के मौजूदा उपयोगकर्ताओं पर फिलहाल कोई असर नहीं हुआ। गूगल ने शुक्रवार को एक ई-मेल के जवाब में कहा, ''ऐप को 'प्ले नीतियों के उल्लंघन के चलते ब्लॉक किया गया है- हमारी नीति के संबंध में आईपीएल टूर्नामेंट से पहले आज एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है।'' गूगल ने यह भी कहा कि इस कदम से केवल प्ले स्टोर पर ऐप की उपलब्धता प्रभावित होगी और इसके उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं होगा।  इस बीच पेटीएम ने एक ट्वीट किया कि नए डाउनलोड या अपडेट के लिए पेटीएम एंड्रॉइड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने कहा, ''यह (ऐप) बहुत जल्द (प्ले स्टोर पर) वापस आ जाएगा। आपका पूरा धन पूरी तरह सुरक्षित है, और आप अप...

ससंद में अपनी चुटीली भाषण शैली से पूरे देश में छाये पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का कोरोना से निधन।

Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, कोरोना पाजेटिव मिलने के बाद पटना से गंभीर हालत में एम्स लाया गया था। लालूप्रसाद के विश्वसनीय साथी थे, परन्तु विगत दिनों आरजेडी छोड़ दी। लालू ने विगत रात्रि कहीं नहीं जाने को कहा था परन्तु क्या किया जाए बुलावा ऊपर से आ गया। संसद में दिए गए उनके भाषण, तीखी नोकझोंक, हंसी-ठठे से भी बढकर बिहार के विकास व जनसेवा के प्रति उनके जज्बे को भुलाया नहीं जा सकता। रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार को लेकर कई मांगें कीं थीं. मसलन, 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पटना में और राज्यपाल विश्व के प्रथम गणतंत्र वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराएं. इसी प्रकार 26 जनवरी को राज्यपाल पटना में और मुख्यमंत्री वैशाली गढ़ के मैदान में राष्ट्रध्वज फहराएं. उन्होंने मुख्यमंत्री को 26 जनवरी, 2021 को वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराने की मांग की थी. यही नहीं रघुवंश प्रसाद चाहते थे कि भगवान बुद्ध के पवित्र भिक्षापात्र को अफगानिस्तान के काबुल से वैशाली लाया जाए इसकी भी उन्होंने मांग की थी. वहीं उन्होंने वैशाली के सभी तालाबों को जल-जीवन-हरियाली अभियान ...

काइट फेस्टिवल (Kite Festival) में बच्ची का पैर पंतग की पूंछ में उलझ गया और बच्ची पतंग के साथ 100 फीट ऊपर तक चली गई तथा हवा में खाने लगी कलाबाजी। फिर क्या हुआ देखिये विडियो।

Image
हंशिनू. ताइवान (Taiwan) के काइट फेस्टिवल (Kite Festival) में एक अजीबोगरीब घटना के दरमियान पतंग (Kite) के साथ एक बच्ची भी हवा में उड़ गई दरअसल हुआं यू था कि 3 साल की बच्ची का पैर पतंग की पूंछ भी उलझ गया था इसके बाद जब पतंग को हवा में उड़ाया गया तो बच्ची भी पतंग के साथ ही हवा में उड़ने लगी. जिसे देख उपस्थित जनसमूह स्तब्ध रह गया 100 फीट ऊपर जाने के बाद पतंग को तुरंत नीचे उतारा गया तब बच्ची की जान बच सकी. हवा में उड़ने के दौरान बच्ची नीचे नहीं गिरी बल्कि पतंग की पूछ में ही उलझी रही जिस वजह से कोई अनहोनी घटना नहीं हो पाई और बच्ची सकुशल हवा से जमीन पर आ गई।    पूरी घटना को दर्शको में से किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वह विडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (video viral) हो गया, तथा शेयर फारवर्ड किया जाने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक बच्ची हवा में उड़ रही पतंग की पूछ में उलझ गई थी और पतंग को हवा में उड़ा दिया गया, जिसके कारण बच्ची भी हवा में उड़ गई ये नजारा देखने वाले चिल्लाने लगे।          ...