Posts

गूगल प्ले स्टोर में पेटीएम की वापसी, किस वजह से कुछ घंटो तक गायब रहा ऐप और फिर कैसे वापस आ गया जानिये।

Image
 नई दिल्ली । चंद घंटों में ही गूगल प्ले स्टोर में पेटीएम की वापसी हो गई है। एक बार फिर गूगल प्ले स्टोर में यह डाउनलोड्स के लिए उपलब्ध हो गया है। कंपनी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। गूगल ने पेटीएम ऐप को खेलों में सट्टेबाजी संबंधी गतिविधियों पर अपनी नीति के उल्लंघन के चलते प्ले स्टोर से हटा दिया था । पेटीएम ऐप को डाउनलोड या अपडेट नहीं किया जा सकता था, लेकिन इस ऐप के मौजूदा उपयोगकर्ताओं पर फिलहाल कोई असर नहीं हुआ। गूगल ने शुक्रवार को एक ई-मेल के जवाब में कहा, ''ऐप को 'प्ले नीतियों के उल्लंघन के चलते ब्लॉक किया गया है- हमारी नीति के संबंध में आईपीएल टूर्नामेंट से पहले आज एक स्पष्टीकरण जारी किया गया है।'' गूगल ने यह भी कहा कि इस कदम से केवल प्ले स्टोर पर ऐप की उपलब्धता प्रभावित होगी और इसके उपयोगकर्ताओं पर कोई असर नहीं होगा।  इस बीच पेटीएम ने एक ट्वीट किया कि नए डाउनलोड या अपडेट के लिए पेटीएम एंड्रॉइड ऐप गूगल प्ले स्टोर पर अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं है। कंपनी ने कहा, ''यह (ऐप) बहुत जल्द (प्ले स्टोर पर) वापस आ जाएगा। आपका पूरा धन पूरी तरह सुरक्षित है, और आप अप...

ससंद में अपनी चुटीली भाषण शैली से पूरे देश में छाये पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का कोरोना से निधन।

Image
पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का निधन, कोरोना पाजेटिव मिलने के बाद पटना से गंभीर हालत में एम्स लाया गया था। लालूप्रसाद के विश्वसनीय साथी थे, परन्तु विगत दिनों आरजेडी छोड़ दी। लालू ने विगत रात्रि कहीं नहीं जाने को कहा था परन्तु क्या किया जाए बुलावा ऊपर से आ गया। संसद में दिए गए उनके भाषण, तीखी नोकझोंक, हंसी-ठठे से भी बढकर बिहार के विकास व जनसेवा के प्रति उनके जज्बे को भुलाया नहीं जा सकता। रघुवंश प्रसाद सिंह ने बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बिहार को लेकर कई मांगें कीं थीं. मसलन, 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पटना में और राज्यपाल विश्व के प्रथम गणतंत्र वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराएं. इसी प्रकार 26 जनवरी को राज्यपाल पटना में और मुख्यमंत्री वैशाली गढ़ के मैदान में राष्ट्रध्वज फहराएं. उन्होंने मुख्यमंत्री को 26 जनवरी, 2021 को वैशाली में राष्ट्रध्वज फहराने की मांग की थी. यही नहीं रघुवंश प्रसाद चाहते थे कि भगवान बुद्ध के पवित्र भिक्षापात्र को अफगानिस्तान के काबुल से वैशाली लाया जाए इसकी भी उन्होंने मांग की थी. वहीं उन्होंने वैशाली के सभी तालाबों को जल-जीवन-हरियाली अभियान ...

काइट फेस्टिवल (Kite Festival) में बच्ची का पैर पंतग की पूंछ में उलझ गया और बच्ची पतंग के साथ 100 फीट ऊपर तक चली गई तथा हवा में खाने लगी कलाबाजी। फिर क्या हुआ देखिये विडियो।

Image
हंशिनू. ताइवान (Taiwan) के काइट फेस्टिवल (Kite Festival) में एक अजीबोगरीब घटना के दरमियान पतंग (Kite) के साथ एक बच्ची भी हवा में उड़ गई दरअसल हुआं यू था कि 3 साल की बच्ची का पैर पतंग की पूंछ भी उलझ गया था इसके बाद जब पतंग को हवा में उड़ाया गया तो बच्ची भी पतंग के साथ ही हवा में उड़ने लगी. जिसे देख उपस्थित जनसमूह स्तब्ध रह गया 100 फीट ऊपर जाने के बाद पतंग को तुरंत नीचे उतारा गया तब बच्ची की जान बच सकी. हवा में उड़ने के दौरान बच्ची नीचे नहीं गिरी बल्कि पतंग की पूछ में ही उलझी रही जिस वजह से कोई अनहोनी घटना नहीं हो पाई और बच्ची सकुशल हवा से जमीन पर आ गई।    पूरी घटना को दर्शको में से किसी ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और वह विडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (video viral) हो गया, तथा शेयर फारवर्ड किया जाने लगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक बच्ची हवा में उड़ रही पतंग की पूछ में उलझ गई थी और पतंग को हवा में उड़ा दिया गया, जिसके कारण बच्ची भी हवा में उड़ गई ये नजारा देखने वाले चिल्लाने लगे।          ...

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

Image
प्रश्न:-  मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? उत्तर:- • मिच्छामी दुक्कडं अर्थात मेरा पाप निष्फल हो । • खमत खमणा :- आपको खमाता हूँ अर्थात आपसे क्षमा चाहता हूँ । • आजकल खमत खामणा के अवसर पर शास्त्र विरुद्ध प्रचलन देखा जा रहा है । • खमत खामणा" की जगह "मिच्छामि दुक्कड़म्" का प्रयोग हो रहा है यह गलत है, अज्ञान है ।    • लीक से हटकर कुछ करने की इच्छा है, और जो कुछ भी नया चलन में आता दिखे उसकी नकल करने की प्रवृत्ति है। "मिच्छा मि दुक्कड़म्" और "खमत खामणा", दोनों जैन दर्शन के शब्द हैं, लेकिन दोनों समान अर्थ वाले पर्यायवाची वाक्यांश नहीं हैं। दोनों के अर्थ बिल्कुल अलग हैं। • "मिच्छा मि दुक्कड़म्" का अर्थ है - मेरा यह पाप दुष्कृत्य मिथ्या हो, निष्फल हो । इसका प्रयोग तभी होता है, जब आपको पता हो कि आप से क्या भूल हुई है। उस पाप भूल को निष्फल करने के लिए "मिच्छा मि दुक्कड़म्" का प्रयोग होता है। इसमें ना तो क्षमा मांगी जा रही है, ना ही क्षमा दी जा रही है। मात्र अपने पाप दुष्कृत्य को निष्फल करने की कामना और पश्चाताप भाव लिए होता है ...

मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) कराची में। पाकिस्तान का जारी लिस्ट से कबूलनामा।

Image
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने पहली बार कबूल किया है कि मोस्ट वॉन्टेड अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (dawood ibrahim) कराची में ही है, पाकिस्तान ने आतंकियों की एक लिस्ट जारी की है, इसमें दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल है। मतलब यह कि पाकिस्तान  दुनिया के सामने एक बार फिर से पूरी तरह बेनकाब हो गया है, पाकिस्तान ने आतंकियों की एक लिस्ट जारी करते हुए पहली बार कबूल किया है कि  दाऊद इब्राहिम कराची में ही है. क्योंकि इस लिस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम उसके पहचान नम्बर और पते सहित शामिल भी है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद वित्तपोषण पर निगरानी रखने वाली संस्था वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) की ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर आने के लिए पाकिस्तान ने शनिवार को 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद समेत कई आतंकियों पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाए हैं। पाकिस्तान (Pakistan)  ने इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए हैं. खास बात ये है कि पाकिस्तान सरकार की ओर से जारी सूची में दाऊद इब्राहिम के नाम के साथ दस्तावेज में उसका ...

बालीवुड में फिर शोक की लहर ‘दृश्‍यम’ ‘मुंबई मेरी जान’ के निर्देशक निशिकांत कामत का निधन।

Image
 हैदराबाद । ‘दृश्यम’ और ‘मदारी’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले फिल्म निर्देशक निशिकांत कामत का निधन हो गया है वे दर-ब-दर’ नामक एक हिंदी फिल्म के निर्देशन की तैयारी में थे, जिसे 2022 में रिलीज किया जाना था। उन्होने हैदराबाद के हॉस्पिटल के गचीबोलवी के एक प्राइवेट हॉल्पिटल में आखिरी सांस लीं। निशिकांत कामत 50 वर्ष के थे। बता दें कि निर्देशक निशिकांत कामत लीवर सिरोसिस नामक बीमारी से ग्रस्त थे। इसी बीमारी के चलते उन्हें पिछले  दिनों हैदराबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। उनकी हालत बेहद गंभीर चल रही थी वे आईसीयू में थे। निशिकांत कामत ने पांच साल पहले अजय देवगन और तब्बू को लेकर चर्चित फिल्म‌ ‘दृश्यम’, इरफान खान को लेकर ‘मुम्बई मेरी जान’ व ‘मदारी’, जॉन अब्राहम को लेकर ‘फोर्स’ व ‘रॉकी हैंडसम’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। मराठी फिल्मों में ‘डोम्बिवली फास्ट के अलावा उन्होंने रितेश देशमुख और राधिका आप्टे के साथ हिट फिल्म ‘लय भारी’, ‘फुगे’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने मराठी फिल्म ‘सातच्या आत घरी’ का लेखन करने के अलावा इस फिल्म में अभिनय भी किया था।  य...

इंदौर प्रेस क्लब से शुरू हुआ एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान, मास्क नही पहनने वालो पर लगेगा जुर्माना, कोरोना से जंग में मीडिया की भूमिका अहम - कलेक्टर

Image
इंदौर। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंदौर प्रेस क्लब में एक मास्क अनेक जिंदगी अभियान का शुभारंभ किया गया। इंदौर नगर निगम द्वारा प्रायोजित अभियान के तहत इंदौर प्रेस क्लब में मास्क बैंक स्थापित किया गया। इस बैंक के जरिये जरूरत मंद लोगो को निशुल्क मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। निगम प्रशासन ने अपने अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मास्क बैंक स्थापित किये गए है।    प्रेस क्लब में आयोजित समारोह में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कोरोना संक्रमण काल में मीडिया के सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना से जंग में मीडिया की भूमि का अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा विषम मौके पर जिस बहादुरी और ज्यादा जी के साथ मीडिया कर्मियों ने साथ दिया वह अनुकरणीय है। सभी के सहयोग से संक्रमण का एक बड़ा और भयावह दौर निकल चुका है आज भले कोरोना पॉजिटिव केस ज्यादा नजर आ रहे हैं मगर ठीक होने वालों की भी तादाद बढ़ गई है। होम क्वॉरेंटाइन में रहते हुए लोग संक्रमण से मुक्त हो रहे है। संक्रमण से जारी जंग में इंदौर प्रेस क्लब के सहयोग की श्री सिंह ने मुक्त कंठ से सराहना की। प्रेस क्लब ने भी दिया सहयोग - एक मास्...