Posts

नई विज्ञापन निति 1 अगस्त से प्रभावी, सूचना प्रसारण मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन’ (BOC) ने अखबारो की एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी पेश की है। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSUs) के विज्ञापन की दर डेढ़ गुना ज्यादा होंगी। लगातार तीन वर्ष अखबार का प्रकाशन जरूरी।

Image
नई दिल्ली। सूचना प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले ‘ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन’ (BOC) ने प्रिंट मीडिया एडवर्टाइजमेंट पॉलिसी पेश की है, सरकारी विज्ञापन प्राप्त करने के इच्छुक पब्लिकेशंस के आवेदनों पर विचार करने के लिए एक पैनल सलाहकार समिति (PAC) होगी। इन गाइडलाइंस में पब्लिकेशंस के लिए सरकारी विज्ञापन प्राप्त करने के लिए कुछ मापदंड भी तय किए गए हैं। ये एक अगस्त से प्रभावी होगी। इस बारे में जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि सरकार के सभी मंत्रालय या विभाग, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्वायत्त निकाय और सोसायटीज, केंद्रीय विश्वविद्यालय और भारत सरकार के सभी शैक्षणिक संस्थान अपने डिस्पले विज्ञापनों को  ‘ब्यूरो ऑफ आउटरीच एंड कम्युनिकेशन’ के माध्यम से देंगे।गाइडलाइंस में कहा गया है कि जिन समाचार पत्रों का सर्कुलेशन ABC (ऑडिट ब्यूरो ऑफ सर्कुलेशन)/ RNI (रजिस्ट्रार ऑफ न्यूजपेपर्स फॉर इंडिया) से सत्यापित होता है और जो जारी विज्ञापनों में पारदर्शिता व जवाबदेही लाते हैं, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए बीओसी कुछ तय मानदंडों के आधार पर एक मार्किंग सिस्टम का सहारा लेगी। इसके बाद अखबार द्वारा प्...

सुदर्शन क्रिया का विद्यार्थियों पर सकारात्मक प्रभाव, येल यूनिवर्सिटी का शोध,अवसाद, तनाव, मानसिक स्वास्थ्य, सचेतन अवस्था पर सकारात्मक प्रभाव के साथ सामाजिक जुड़ाव में सुधार।

Image
बेंगलुरु।अमरीका की प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के द्वारा किए गए एक महत्वपूर्ण अध्ययन से पता चला है कि जिन कॉलेज विद्यार्थियों ने सुदर्शन क्रिया श्वसन तकनीक का अभ्यास किया,उनके स्वास्थ्य के छः मुख्य क्षेत्रों - अवसाद, तनाव, मानसिक स्वास्थ्य, सचेतन अवस्था, सकारात्मक प्रभाव और सामाजिक जुड़ाव में सुधार देखा गया। सुदर्शन क्रिया एक शक्तिशाली लयबद्ध श्वसन तकनीक है, जो आर्ट ऑफ लिविंग के कार्यक्रमों में सिखाई जाती है, जो जीवकोषीय स्तर पर तनाव और भावनात्मक विष को दूर करती है। इस अध्ययन का निर्देशन येल चाइल्ड स्टडी सेंटर एंड येल सेंटर फॉर इमोशनल इंटेलिजेंस, येल यूनिवर्सिटी,सेंटर फॉर कंपैशन एंड अल्ट्रूज़्म रिसर्च एंड एजुकेशन, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, लेपजिग यूनिवर्सिटी, लेपज़िग, जर्मनी, येल स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, येल यूनिवर्सिटी एंड मेडिकल रिसर्च काउंसिल कोग्निशन एंड ब्रेन साइंसेज यूनिट, यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज के शोधकर्ताओं के द्वारा किया गया। यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों में चिंता, तनाव और अवसाद से संबंधित कुछ सामान्य स्वत: सूचित समस्याएं रही हैं।

अयोध्या भूमि पूजन के पहले कोरोना पहुंच गया ....

Image
अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम पर यजमान जजमान के पहले कोरोना पहुंच गया है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमि पूजन निश्चित हुआ है परन्तु उसके पहले राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही राम जन्मभूमि की सुरक्षा में लगे 16 पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. प्रदीप दास प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के शिष्य हैं. आचार्य सत्येंद्र दास का रिजल्ट निगेटिव आया है. राम जन्मभूमि में प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के साथ-साथ चार पुजारी राम लला की सेवा करते हैं. इन्हीं चार पुजारियों में से एक पुजारी प्रदीप दास की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उन्हें होम क्वारनटीन कर दिया गया है।

इन्सान के पादने से भी फैल सकता है कोरोना, डब्ल्यू एच ओ का बडा बयान और क्या कहती है रिसर्च रिपोर्ट।

Image
डेली हंट के अनुसार डब्ल्यूएचओ ने बताया कि इंसानी शरीर में बनने वाली गैस के साथ कई तरह की रसीली भाप भी बाहर आती है। उस रसीली भाप में कई प्रकार के अणु और कीटाणु भी शामिल होते हैं। ठीक उसी प्रकार कोरोना वायरस भी उस भाप के साथ शरीर से बाहर आता है। यदि 10 मिनट के भीतर कोई व्यक्ति वहां से गुजरता है उस भाप को सूंघ जाता है तो उसके नाक के माध्यम से कोरोना से शरीर में प्रवेश कर जाएगा। कोरोना महामारी पूरे विश्व में डर का माहौल पैदा करती जा रही है। और बार-बार डब्ल्यूएचओ के ऐसे बयान बयान भी भ्रम पैदा कर रहे हैं, अभी डब्ल्यूएचओ ने एक नई जानकारी साझा की है जिसमें उसने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति कुछ देर पहले वहां पाद कर गया है और वह कोरोना संक्रमित है तो उसके पाद को सूंघने के बाद आपको भी कोरोना वायरस हो सकता है। मेडिकल एजुकेशन साइट डोन्ट फ़ॉरगेट द बबल्स के सह-संस्थापक टैग भी सुझाव देते हैं कि पाद के माध्यम से कोरोनावायरस फैलने की संभावना को पूरी तरह से अनदेखा और नकारा भी नहीं जा सकता है। लेकिन जब तक आपने पैंट पहनी हुई है, आप बीमारी को नहीं फैला पाएंगे। हालिया रिपोर्टों से पता चला है कि कोरोनोवायरस पॉजि...

चीन पर भारत का एक और डिजिटल अटैक, PUBG सहित 47 चीनी ऐप के बैन की तैयारी, 250 एप भारतीय राडार पर।

Image
नई दिल्ली। 59 चीनी ऐम्स पर बैन लगा चुकी भारत सरकार ने एक बार फिर चीनी एप को भारतीयों के मोबाइल से उड़ा दिया है, सोमवार को भारत सरकार ने 47 और चीनी ऐप्स पर रोक लगा दी है। सूत्रों के मुताबिक अभी 250 और चाईनीज ऐप्स सरकार के रडार पर हैं। इनमें लोकप्रिय गेम PUBG ऐप भी शामिल है। कुल 106 चायनीज ऐप्स पर अभी तक बैन लगाया जा चुका है। ज्ञात हो कि भारत-चीन सेना के बीच सीमा पर हुई हिंसक झडपो के बाद देश में चीन के खिलाफ गुस्सा भड़क गया था और सरकार ने चीनी ऐप्स पर बैन लगाने की पहल की थी। सरकार ने पहले 59 ऐप्स पर बैन लगाया था,और फिर अब 250 ऐसे ऐप्स की लिस्ट बनाई है, जिन पर प्रायवेसी के उल्लंघन का आरोप है। साथ ही ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बताए गए हैं। इस लिस्ट में PUBG सहित कई गेमिंग चायनीज ऐप्स शामिल हैं ज्ञात हो कि पबजी में चीन की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी टेंसेंट का हिस्सा है। मंत्रालय सूत्रों के अनुसार इसके अलावा Xiaomi के ऐप Zili, अलीबाबा के ऐप AliExpress, TikTok का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी बायडांस के ऐप Resso और ULike भी शामिल हो सकते हैं। कैपकट, फेसयू, Meitu, एलबीई टेक, परफेक्ट कॉर्प,...

पानी की मोटर चोरी करने वाले आरोपी को जेल भेजा।

Image
देवास। मोटरवायडिंग की दुकान पर रिपेयरिंग के लिए आई पानी की मोटर को पहचान कर फरियादी की शिकायत पर कार्रवाई करते चोर तक पहुंची थी पुलिस। मोटर चोरी के आरोप उक्त आरोपी को आज कोर्ट पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। जिला अभियोजन अधिकारी राजेन्द्र खाण्डेगर ने बताया कि फरियादी ग्राम अजनास में रहता है और उसकी खेती अजनास भीलखेडी रोड पर है उसने शिकायत दर्ज करायी थी कि मेरे खेत में तालाब है उक्त तालाब में सिचाई करने के लिए ओपन मोटर पंप डलवाया था दिनांक 01.04.2020 को सुबह करीब 10ः00 बजे मेरे तालाब में मोटर पंप था लेकिन जब मैं करीब शाम 07ः00 बजे वापस खेत में पानी देने के लिए मोटर चालू करने आया तो तालाब में मोटर पंप वहां नहीं था। जब उक्त मोटर पंप की आसपास तलाश की तो उक्त मोटर पंप के बारे में पता नही चला जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। दिनांक 07.04.2020 को मै मेरे गांव के जगदीश गुर्जर की मोटरवायडिंग की दुकान पर पंखा सुधरवाने लिये गया था जहां एक ओपन मोटर पंप रखा था मेरे मोटर पंप में बुश वाली नई प्लेट लगी हुई थी एवं उसके होले चोडे थे वही मोटर पंप  दुकान पर रखा हुआ था जब मैंने जगदीश गुर्जर के लड़के ...

फिर लाॅकडाउन या अनलाॅक 3 फैसला आज, प्रधानमंत्री मुख्यमंत्रियों से साथ करेगें बैठक।

Image
नई दिल्ली। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं, मुख्य मुद्दा कोरोना संकट ही है विचार लाॅकडाउन या छूट पर ही किया जाना है, यह पहला मौका नहीं है जब पीएम मोदी कोरोना संकट के बीच मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं । इस साल अप्रैल महीने से अब तक पीएम मोदी कई बार ऐसी बैठकें कर चुके हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने बिहार, असम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के साथ फोन पर चर्चा की थी और हालात का जायजा लिया था। देश में कोरोना वायरस के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच, 27 जुलाई की तारीख अहम हो सकती है। आज दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने जा रहे हैं। इस बैठक में तय होगा कि देश में अनलॉक 3.0 लागू होगा या कोरोना वायरस को रोकने के लिए पूरे देश में एक बार फिर लॉकडाउन लगा दिया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,आज होने वाली इस बैठक में पीएम मोदी इस पर चर्चा करेंगे कि कोरोना वायरस की चैन किस तरह तोड़ी जाए। केंद्र सरकार ने तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड...