Posts

Showing posts from November, 2022

नगर निगम में 45 लाख का घोटाला। 23 के विरुद्ध कार्रवाई । 12 निलंबित 9 की सेवा समाप्त।

Image
 2 सहायक राजस्व अधिकारी सहित 12 को किया निलंबित एवं 9 कर्मचारियो की सेवा समाप्त, देवश्री टॉकिज मालिक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण । मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 12 नवम्बर को आयोजित नेशनल लोक अदालत में देय संपतिकर राशि पर निर्धारित नियमो के विपरीत अधिभार में छूट प्रदान कर निगम को 45 लाख से अधिक की वित्तीय हानि पहुंचाने पर 9 मस्टर/विनियमित कर्मचारियो की सेवा समाप्त करने के साथ प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी झोन 12 व 16 को निलंबित कर दिया है। नियमो के विपरीत छूट का लाभ देकर रसीद जारी करने वाले कुल 23 अधिकारी/निगम कर्मचारियो के विरूद्ध निलंबन/सेवा समाप्ति के आदेश जारी करते मामले में कार्रवाई की गई है। साथ ही झोन क्रमांक 12 के अंतर्गत स्थित देवश्री टॉकिज के सम्पति स्वामी मनोहरलाल देव के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु भी निर्देशित किया गया।  ज्ञात हो कि शासन निर्देशानुसार आयोजित नेशनल लोक अदालत में संपतिकर, जलकर के अधिभार में निर्धारित छूट का लाभ करदाताओ को दिया जाता है, इसके विपरित विगत दिनो 12 नवम्बर 2022 को निगम के समस्त झोनल कार्यालय व निगम मुख्यालय पर आयोजित नेशनल लोक अदालत म...

मुंह पर मास्क आंखों पर चश्मा लगा शातिर महिला ने चंद सेकेंड में किया पार लाखों का हार।

Image
उत्तरप्रदेश में गोरखपुर के गोलघर के बलदेव प्लाजा से सामने स्थित ज्वेलरी के शोरूम से 6.73 लाख का हार लेकर फरार हुई महिला का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के कारण सामने आया है। ज्वेलरी संचालक को अपना स्टाक मिलाने पर एक सप्ताह बाद इस घटना की जानकारी लगी। उसने तत्काल कैंट थाना पुलिस को सूचना दी। चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसी कैमरा फुटेज में दिख रही संदिग्ध महिला की तलाश कर रही है। ज्वेलरी शोरूम में एक अकेली महिला द्वारा इस तरह खूबसूरती से हाथ की सफाई दिखा लाखों के हार को पार करने की यह घटना बेचू लाल सर्राफ प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में 17 नवंबर की है। जब ग्राहकों की भीड़ के बीच शाम चार बजे हरी साड़ी में 45 वर्षीय महिला मुंह पर मास्क व आंखों पर काला चश्मा लगाए शो रूम में पहुंची। काउंटर पर पहुंचते ही उसने सेल्समैन से हार दिखाने को कहा। सेल्समैन ने महिला को हार का सेट दिखाना शुरू कर दिया। सीसीटीवी कैमरा फुटेज में दिख रहा है कि हार देखने के दौरान महिला ने एक हार के डिब्बे को बंद कर उसके ऊपर दूसरा हार का खुला डिब्बा रख दिया। फिर धीरे से दोनों डिब्बो को टेबल से सरका नीचे अपने पैरों पर रख...

जमाने की फोटो खींचने वाले खिचंवा रहे अपनी फोटो, रिपोर्टर खुद बन गये रिपोर्ट ।

Image
 ज़माने के फोटो खींचने वाले खिंचवा रहे अपने फोटो।..... वाकया इन्दौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में केरला टूरिज्म पार्टनरशिप मीट 2022-23 के दौरान का है..... जहां केरला के कलाकारों द्वारा उपस्थित पत्रकारों मीडिया कर्मियों के समक्ष डांस आफ केरला की कुछ प्रस्तुतियां दी गई।  ....केरला के कलाकारों की इन लयबद्ध परिपूर्ण प्रस्तुतियों के बाद भावविभोर मीडिया कर्मियों ने भी उनके उत्साह वर्धन में कोई "कोताही" नहीं बरती और जोश के साथ कलाकारों को उनकी इन उम्दा प्रस्तुतियों की बधाईयां देते उनके उत्साह वर्धन करने के लिए उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे। ....तमाम फोटोग्राफर विडियो ग्राफर जो सबकी फोटो खीचंते इन कलाकारों के साथ अपनी फोटो खिंचवाते उनका उत्साह वर्धन करते उन्हें बधाईयां दे रहे थे।..... कलाकारों ने भी अपने पूर्ण डांसिंग गेटअप में ही इन्दौर के पत्रकारों कैमरामैनों के साथ विभिन्न नृत्य मुद्राओं में पोज दिए। .....सबकी फोटो खींचने वालों का अपनी फोटो खिंचवाने का यह अलौकिक दृश्य आप विडियो में देख सकते है। क्लिक कर यहां 👇

भ्रष्ट सरकारी कर्मचारियों के कारण अच्छा भला आदमी बन गया कुत्ता।

Image
 बात शुरू करने के पहले बता दें कि इस मामले में जब कुछ इमानदार टाइप के सरकारी कर्मचारियों से चर्चा की तों उनका स्पष्ट कहने था कि बाबू लोग जानबूझ कर ऐसी ग़लती करते हैं ताकि परेशान व्यक्ति सुधरवाने आए और सुधार के नाम पर सौ-पांच सौ और वसूल ले उससे उसकी मजबूरी का फायदा उठा।  चर्चित मामले के विडियो में दिखाई देने वाला वाकया पश्चिम बंगाल के बांकुरा कस्बे का है और विडियो में जो महानुभाव कुत्ते की तरह बोलकर अधिकारी को अपनी बात समझा रहे हैं उनका नाम है श्रीकांति दत्ता। मामला यह है कि श्रीकांति दत्ता जी ने अपना राशन कार्ड बनवाया तो राशन कार्ड में उनका सरनेम दत्ता की जगह कुत्ता लिख दिया। दत्ता जी ने राशन कार्ड में अपना उपनाम सही कराने के लिए कई बार प्रयास किया लेकिन सरकारी बाबू तो उन्हें आफिस आफिस खिलाते रहे थक हार कर दत्ता जी ने बीडीओ साहब के सामने अपने राशन कार्ड के सरनेम अनुसार कुत्ता बोली बोलते बाबुओं की लापरवाही बताई फिर क्या था बीडीओ साहब एक्शन मोड में आए और दत्ता साहब के राशन कार्ड में लिखे सरनेम कुत्ता को ठीक करवाया हालांकि बीडीओ साहब भी दत्ता साहब का सामना नहीं कर पाए और उनके सवा...

कालभैरव के अष्ट रूप परिचय उनकी पूजा विधि और उन्हें प्रसन्न करने के उपाय।

Image
 काल भैरव के बावन रूप है अर्थात उनको 52 रूपों में पूजा जाता है कहीं कहीं बहत्तर की मान्यता है वे 72 रूपों में पूजते हैं, लेकिन अधिकांशतः अष्ट भैरव को ही अपनी आराधना साधना में शामिल करते हैं, आज भैरव अष्टमी है और भैरव अष्टमी को काल भैरव के अवतार दिवस के रूप में मान्य किया गया है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव का अवतार लिया था। इसलिए इस पर्व को कालभैरव जयंती को रूप में मनाया जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 16 नवंबर, बुधवार को है। भगवान कालभैरव को तंत्र का देवता माना गया है। तंत्र शास्त्र के अनुसार,किसी भी सिद्धि के लिए भैरव की पूजा अनिवार्य है। इनकी कृपा के बिना तंत्र साधना अधूरी रहती है। इनकी कृपा प्राप्त करके भक्त निर्भय और सभी कष्टों से मुक्त हो जाते हैं। भैरव अष्टमी पर्व भगवान भैरव और उनके सभी रूपों के समर्पित होता है। भगवान भैरव को भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है, भगवान भैरव के मुख्य 8 रूप माने जाते हैं। उन रूपों की पूजा करने से भगवान अपने सभी भक्तों की रक्षा करते...

102 वर्षीय बुजुर्ग दुलीचंद का कहना अभी जिंदा हूं मैं, सरकारी अफसर कह रहे जिंदा होने का कागज दिखाओ।

Image
 सरकारी बाबूगिरी सिस्टम की एक शर्मसार करने वाली घटना में हरियाणा सरकार समाज कल्याण विभाग ने एक सौ दो वर्षीय जिंदा दुलीचंद को मरा हुआ बता उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन बंद कर दी। परेशान दुलीचंद पिछले 6 महीने से अपनी बंद पेंशन बहाल कराने के लिए ऑफिसों के चक्कर पे चक्कर लगा रहे थे, जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो परेशान होकर उन्होंने इस गूंगे बहरे अंधे सिस्टम के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराने का अनोखा तरीका निकाला। दुलीचंद जी गाजे-बाजे के साथ घोड़ा  बग्घी पर बैठकर अपने जिंदा होने का प्रमाण देने कार्यालय पहुंचें।  हरियाणा के रोहतक जिले के गांव गांधरा निवासी 102 वर्षीय दुलीचंद को हरियाणा सरकार ने मृत घोषित करके उनकी वृद्धावस्था पेंशन बंद कर दी। उनकी अंतिम पेंशन फरवरी माह की 2 मार्च को आई थी। इसके बाद अभी तक पेंशन नहीं मिली। पेंशन के लिए दुलीचन्द जी ने तकरीबन सभी छोटे बड़े अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब कहीं सुनवाई नहीं हुई तो दुलीचंद ने खुद को जिंदा साबित करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। बुधवार को दुलीचंद बैंड बाजे के साथ बग्गी में बैठकर दूल्हे के गेटअप में डीसी ऑफ...

फर्जी 'इंटरपोल अफसर" गिरफ्तार । तीस करोड़ भूमाफिया से वसूलने आया था ।

Image
 फर्जी पत्रकार, फर्जी आबकारी अधिकारी, फर्जी वाणिज्यकर अधिकारी , फर्जी इंन्कमटेक्स अधिकारी या नकली पुलिस बनकर धोखाधड़ी करते लाखों रुपए ठगने की खबरें आए दिन अखबारों और न्यूज चैनलों में ब्रेकिंग न्यूज के साथ सुर्खियों में रहती हैं परन्तु इन्दौर में तीस करोड़ वसूलने आए शातिर ठग के इंटरपोल का अफसर बनकर ठगी करने का मामला उस वक्त उजागर हुआ जब इंदौर क्राइम ब्रांच ने उसको होटल से बाहर आने के पहले ही धर दबोचा। तीस करोड़ वसूलने आए इस फर्जी इंटरपोल अफसर का नाम विपुल शैफर्ड है और यह मध्यप्रदेश के ही बैतूल का रहने वाला है और उसकी पत्नी दीपा अहमद नगर में बैंक मैनेजर है ।  आरोपित इंटरपोल अफसर बनकर भूमाफिया दीपक मद्दा, चंपू अजमेरा, चिराग शाह, मन्ना चौकसे, कमलेश पांचाल से 30 करोड़ रुपये की वसूली करने आया था। आरोपित ने उज्जैन के बिल्डर और पूर्व केंद्रीय मंत्री के पीए का नाम कुबूला है। डीसीपी जोन-2 संपत उपाध्याय के मुताबिक, सूचना मिली थी कि बैतूल निवासी विपुल शैफर्ड इंटरपोल अफसर बनकर ठहरा हुआ है। एमआइजी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने आरोपित को एबी रोड स्थित श्रीमाया होटल से गिरफ्तार कर लिय...