यू ट्यूब हैंडल में बग....? यू ट्यूब इसे चेक कर फिक्स करें।
यूट्यूब नये नये प्रयोग करते हुए अपने क्रियेटरों को नयी नयी सुविधाएं देता रहता है ताकि उनके चैनल ग्रोथ कर सके,इसी के चलते यू ट्यूब ( You tube) ने अभी हाल ही मै चैनलों के लिए यू ट्यूब हैंडल (You tube handle) एड्रेस की सुविधा उपलब्ध कराई मुझे भी यूट्यूब टीम (You tube team) की और से चैनल हैंडल बनानें का मेल मिला मैंने अपने चैनल के हैंडल एड्रेस को क्रियेट करने के बाद जब उसे लिंक द्वारा चेक किया तो मैं आश्चर्य चकित रह गया। मुझे अपने चैनल के हैंडल एड्रेस लिंक को चेक करने पर क्या देखने को मिला उसकी चर्चा करने से पहले आप देखें हैंडल एड्रेस के इस बग ( Bug) का विडियो यहां क्लिक कर 👇
विडियो में देखा ना आपने यूट्यूब के आये ई मेल ( E mail) को क्लिक कर जब मैंने अपने चैनल का हैंडल एड्रेस बनाया जिसे यू ट्यूब ने भी यूअर यू ट्यूब हैंडल रिज़र्वड (Your you tube handle reserved) कहते ओ. के. भी किया और साथ ही चेंज एड्रेस का आप्शन देते उन्होंने मेरे पर्सनल यू आर एल को भी हैंडल एड्रेस बनाने के लिए सजेस्ट किया परन्तु मैंने हैंडल एड्रेस ये नया ही बनाया। अपने चैनल के हैंडल एड्रेस बनाने के बाद उसकी लिंक को कापी कर वाट्सएप पर शेयर किया और जब वाट्सएप पर शेयर की गई लिंक को क्लिक कर मैंने अपने चैनल पर जाना चाहा तो मुझे वो लिंक किसी और चैनल पर ले गई (विडियो में देखा होगा आपने यदि नही देखा तो फिर से देख लीजिए) जबकि वो चैनल मेरा नहीं बल्कि किसी और का है। अपने हैंडल की लिंक क्लिक कर दूसरे का चैनल ओपन होने पर मुझे बहुत आश्चर्य हुआ सोचने लगा कि क्या ये कोई बग है और मैंने तुरंत यू ट्यूब टीम को मेल कर यह सूचना दी कि यूट्यूब टीम से रिक्वेस्ट है कि कृपया देखें और चेक करें कि क्या ये कोई बग है और जल्द से जल्द इस प्राब्लम को फिक्स करें । मेरा आप सभी यूट्यूबर ( youtubre) साथियों से भी निवेदन है कि आप भी अपने यू ट्यूब चैनल ( You tube channel) को चेक करिए तथा कमेंट कर बताईये आपके साथ क्या हो रहा है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कैसे सब्जी खरीद रही है देखिए क्लिक कर यहां 👇

Comments
Post a Comment