Posts

Showing posts from October, 2022

ग्रहण काल में हो रहा शिवमन्दिर में चमत्कार, किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा सब बना रहे विडियो।सूर्य ग्रहण से जोड़ इसके शुभ अशुभ प्रभाव की कर रहे चर्चा।

Image
 नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में शिवलिंग के ऊपर जलधारा के लिए बंधा हुआ जल से भरा कलश अपने आप ही घड़ी के पेंडुलम की तरहां इधर उधर हिल रहा है जबकि मंदिर बन्द है वहां आसपास कोई नहीं है और न ही इतनी तेज हवा या आंधी चल रही है।  सूर्य ग्रहण के चलते सूतक से पहले पुजारी लक्ष्मणजी ने रात करीब साढ़े तीन बजे पूजा कर मंदिर के पट बंद कर दिए गए थे। प्रतिदिन दर्शन नियम वाले भक्त जब दर्शन करने सुबह मंदिर पहुंचे तो कलश को इस तरह हिलते डुलते देख अचंभित रह गये । उन्होंने परिचितों को सूचना दी और देखते ही देखते मंदिर में भीड़ बढ़ने लगी, उपस्थित जनसमुदाय द्वारा बनाए और पोस्ट किए विडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने लगे। ज्ञात हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश के मालवा निमाड़ क्षेत्र के कई मंदिरों में शिव नंदी प्रतिमा द्वारा जलपान किए जाने की घटना भी हुई थी तब भी मंदिरों में भक्तों का अपार समूह एकत्रित हो गया था ।  विडियो देखिए क्लिक कर यहां 👇 दीपावली के दूसरे दिन शिव मंदिर में सूर्य ग्रहण पर ये अद्भुत अविश्वसनीय नजारा मध्यप्रदेश के धार जिले मे धामनोद के बावड़ी मोहल्ले में स्थित नर्मदेश्वर महादे...

यू ट्यूब हैंडल में बग....? यू ट्यूब इसे चेक कर फिक्स करें।

Image
यूट्यूब नये नये प्रयोग करते हुए अपने क्रियेटरों को नयी नयी सुविधाएं देता रहता है ताकि उनके चैनल ग्रोथ कर सके,इसी के चलते यू ट्यूब ( You tube) ने अभी हाल ही मै चैनलों के लिए यू ट्यूब हैंडल  (You tube handle) एड्रेस की सुविधा उपलब्ध कराई मुझे भी यूट्यूब टीम (You tube team) की और से चैनल हैंडल बनानें का मेल मिला मैंने अपने चैनल के हैंडल एड्रेस को क्रियेट करने के बाद जब उसे लिंक द्वारा चेक किया तो मैं आश्चर्य चकित रह गया।  मुझे अपने चैनल के हैंडल एड्रेस लिंक को चेक करने पर क्या देखने को मिला उसकी चर्चा करने से पहले आप देखें हैंडल एड्रेस के इस बग ( Bug) का विडियो यहां क्लिक कर 👇 विडियो में देखा ना आपने यूट्यूब के आये ई मेल ( E mail) को क्लिक कर जब मैंने अपने चैनल का हैंडल एड्रेस बनाया जिसे यू ट्यूब ने भी यूअर यू ट्यूब हैंडल रिज़र्वड (Your you tube handle reserved)  कहते ओ. के. भी किया और साथ ही चेंज एड्रेस का आप्शन देते उन्होंने मेरे पर्सनल यू आर एल को भी हैंडल एड्रेस बनाने के लिए सजेस्ट  किया परन्तु मैंने हैंडल एड्रेस ये नया ही बनाया। अपने चैनल के हैंडल एड्रेस बनाने के ...

मौलाना ने मदरसे में नाबालिग बच्ची के साथ की हरकत, प्रकरण दर्ज।

Image
 मदरसे में मौलाना द्वारा एक बच्ची के साथ वहशी हरकत का मामला दर्ज किया गया है रानी पैलेस सिरपुर इन्दौर स्थित आले रसूल मदरसे के मौलाना की यह कारस्तानी बच्ची के माता पिता ने पुलिस को बताई है। मौलाना  बच्ची को सबक सिखाने के बहाने अंदर के कमरे में ले जाता और फिर उसके साथ हरकतें करता था।  बच्ची ने अपने पिता के साथ चंदन नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाते बताया है  कि वह स्कूल  से आने के बाद अन्य बच्चों के साथ रानी पैलेस सिरपुर स्थित आले रसूल मदरसे में पढ़ाई के लिए जाती थी। मदरसा हजरत एहमद हुसैन घर में ही चलाता था। हजरत एहमद हुसैन ने बच्ची के साथ हरकते करना शुरू की और उसे अकेली को घर के अंदर के कमरे में सबक पढ़ाने के बहाने लेकर जाता और उसके साथ हरकतें करता था। एक दिन पीड़ित बच्ची अन्य बच्चियों के साथ मदरसे से लौट रही थी तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ा और अश्लील हरकतें करने लगा। बच्ची डरते डरते घर आई और परिजन को यह बात बताई। जब परिजन आरोपी हजरत से बात करने गए तो उसने साथी हुसैन और रजा के साथ हथियारों से हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केेस दर्ज कर लिया है।...

वीवीआईपी के काफिले में घुस गयी गाय भैंस, जवाबदार उच्चाधिकारियों का तबादला।

Image
  मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ कुछ न कुछ वाकये अनायास होते रहते हैं जिससे वे मीडिया सुर्खी तो बनते ही है परन्तु उस वाकये पर की कार्रवाई भी उन्हें और ज्यादा चर्चा में ले आती है ऐसा ही एक वाकया उज्जैन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान के उज्जैन दौरे के दौरान हों गया और मीडिया परम्परागत हो या सोशल दोनों पर छा गये मुख्यमंत्री। ज्ञात हो कि उज्जैन में नवनिर्मित भव्य महांकाल कारिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम को लेकर उज्जैन अभी पूरी दुनिया के मीडिया में कवरेज पा रहा है कारिडोर के लोकार्पण के लिए पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ जो रहे हैं, तो प्रधानमंत्री के इस उज्जैन के कार्यक्रम में कुछ कमी न रह जाए इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं व्यवस्था की मानिटरिंग कर रहे हैं और इसके चलते ही पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक तथा प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग के चलते वे  बुधवार को उज्जैन के दौरे पर थे और उनके साथ तभी यह वाकया हुआ जो मीडिया सुर्खियों में आ गया, मुख्यमंत्री जब  पुलिस लाइन हेलीपेड से देवासरोड पर होकर महाकाल मंदिर जा रहे...

और यहॉं पूजा जाता हे रावण । लेकिन क्यों।।

Image
 त्रिलोक विजेता, रावण संहिता के रचयिता, भविष्य विज्ञान के वेत्ता, अद्वितीय शिव भक्त, विश्ररवा नन्दन, ब्रम्हाजी के वंशज, ‘रक्ष’ संस्कृति और समाज की स्थापना करने वाला, ज्योतिष शास्त्र का प्रखर ज्ञाता, प्रकाण्ड पण्डित, उद्भट राजनीतिज्ञ, महापराक्रमी योद्धा,  महाप्रतापी, अत्यन्त बलशाली, महाज्ञानी  लकांधिपति लंकेश्वर रावण को उसके अहंकार के चलते दशहरे के दिन जहां देश मे अधिकतर जगहों पर अहंकार का प्रतीक मान दहन किया जाता है वही कुछेक हिस्सो मे रावण्‍ा को पूजा और सम्मान भी दिया जाता है, वे रावण की जन्मस्थली कर्मस्थली के रूप मे स्‍थानीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है तो आइये जानते हैं उन अद्धभुत जगहों के बारे मे जहां लंकापति लंकेश्वर रावण पूजे जाते है और क्यों।। बिसरख-- नोएडा के पास बिसरख गॉंव हे जिसे वहॉं के रहवासी रावण की जन्मस्थली मानते है वहां रावण का दहन नही वरन् पूजन किया जाता है । बिसरख का नाम रावण के पिता विश्रवा के नाम पर पड़ा. उन्होंने यहां पर स्वयंभू शिवलिंग की खोज की थी।। बैजनाथ—हिमाचल प्रदेश के कागॅडा जिले के ग्राम बैजनाथ को रावण की तपस्या स्थली माना जाता है यहां रावण ने...