Posts

Showing posts from July, 2022

स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई की नियुक्तियों में अनियमितता के साथ भ्रष्टाचार का खेल।

Image
  हड्डी के डाक्टर को बनाया नेत्र रोग उपकरण खरीदने का प्रभारी, गाईड लाईन की अनदेखी कर की डॉक्टरों की नियुक्ती। इन्दौर- स्कूल ऑफ एक्सीलेंस फॉर आई में दो डॉक्टरों की नियम विपरित नियुक्ति के साथ ही अन्य विभागों में भी पद के अनुसार अयोग्य डाक्टरों कि, की जा रही और की गई नियुक्तियों में भी अनियमितताओं के चलते प्रदेश के सबसे बड़े सस्थांनो में शामिल इस गौरवपूर्ण सस्थान के कर्ताधर्ताओ पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लग रहें है।  प्रदेश में नेत्र रोग की सबसे बडी संस्थान स्कूल ऑफ एक्सीलेस फॉर आई में विगत दिनो हुई डॉ.मीता जोशी एवं डॉ.टीना अग्रवाल की नियुक्ति को लेकर आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन का कहना है कि अपनी मर्जी से प्रबंधन ने ये नियुक्ति की है । इसमें एमसीआई गाईड लाईन का अनदेखी कर प्रबंधन ने भ्रष्टचार करके नियुक्ति की गई है । आप्टोमेट्रिस्ट फेडरेशन के अध्यक्ष कमल गोस्वामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि सभी डॉक्टरों की नियुक्ति की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिये जिससे एमजीएम मेडिकल कॉलेज में जो भ्रष्टचार हो रहा वह उजागर हो सके और उसमें जो भी दोषी अधिकारी एवं डीन शामिल पाये जाते है तो उन...

मतदाता के साथ भयंकर मजाक - एक ही घर में साथ साथ रह रहे पति पत्नी के लिए अलग अलग वार्ड और मतदान केन्द्र ।

Image
  इंदौर-  वोटर लिस्ट में नाम न होना , पति के नाम की जगह पिता का नाम या पति को पिता बना देने जैसी गलतिया तो अब न मतदाता और न ही जवाबदार अधिकारियों कर्मचारियों के लिए गंभीर बात रही है इसकी त़ो उन्हे आदत सी पड गई है परन्तु इन्दौर के इस बार के नगर निगम चुनाव में एक बहुत ही बेहतरीन लेकिन हास्यास्पद गलती सामनें आई है जिस के साथ यह हादसा हुआ व़ भी हैरान तथा जिस जिस ने इसे सुना वह भी पेट पकड़ हसंने को मजबूर हो गया ।  जानकारी के अनुसार इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक पांच में कनाड़िया रोड 122 संविद नगर में रहने वाला महाजन परिवार अभी तक वार्ड 42 साकेत नगर में वोट डालता आया है लेकिन इस बार इस परिवार के पास जो मतदाता पर्चियां पहुंची हैं , उसमें आधे सदस्यों को वार्ड 49 तिलक नगर में वोट डालने जाना है, परिवार के मुखिया रमेश महाजन , उनके लड़के अभिषेक महाजन और शैलेन्द्र महाजन का मतदान केंद्र 1107 पीडब्ल्यूडी दफ्तर है । रमेश महाजन की पत्नी कमल महाजन और लड़के शैलेन्द्र महाजन की पत्नी रश्मि महाजन को वार्ड 49 के  मतदान केंद्र 1273 श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल तिलक नगर मेनरोड पर वोट डालने जाना ह...

सट्टा बजार और उदयपुर ने ढहा दिया संजय शुक्ला का किला। एक से पांच लाख के डिफरेंस की चल रही बातें।

Image
इन्दौर - अस्सी के दशक में इन्दौर के चुनावी समर में एक उम्मीदवार उतरा था नरेन्द्र जैन "आलीजॉ", स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में  पूरे इन्दौर को हिलाके रख दिया था उसने, .... अखबारों के चुनावी पृष्ठ पर पार्टियो के अधिकृत उम्मीदवारों से अधिक हाईलाइट वह रहता था एक पैसे का विज्ञापन नही दिया था उसने ....फिर भी मजबूरी थी अखबारों की, "जनता की डिमांड" आजकल की टीआरपी की तरह ....जबकी वह खुद कहीं प्रचार के लिए नही जाता था बस अपने घर की तीसरी मंजिल की बालकनी पर ही खड़े होकर सामने सड़क पर इकठ्ठा हुई जनता से वोट की अपील करता था वह भी सिर्फ आधे घंटे रात नौ से साढ़े नौ बजे फिक्स टाईम,..... हजारो की तादात में इन्दौरी जनता उमड़ पडती, जो एक बार उसको सुनने जाता फिर रोजाना जाता और "अपने साथ दस बीस" को और ले जाता.... एक तरफा जलवा चला था उसका माहौल बन गया था...... हार जीत की बात क्या रही ये तो जो लोग आलीजॉ को जानतें है उन्हे याद है, बाकी के लिए सस्पेंस ही रहने दो .... और करीब तीन साल पहले संसदीय चुनाव में बीजेपी ने भारी "ऊंहापोह" के बाद इंजिनियर शंकर लालवानी को सासंद प्रत्याशी ...