चालीस साल पहले आकाशवाणी पर आने वाला मानस गान, अब आपके मोबाईल पर.....भोपाल के आलोक साउंड एंड लाइट का अनूठा प्रयास। दूरसंचार तकनीक और सोशल साईट्स का सबसे बेहतरीन उपयोग।

 आकाशवाणी पर श्री रामचरित मानस का गान जो कि 1971 मे प्रातःकाल प्रसारित किया जाता था अब वो मानस गान,फिर गूंजेगा आपके मोबाईल पर.....

भोपाल के आलोक साउंड एंड लाइट का अभिनव, अनूठा प्रयास। दूरसंचार तकनीक,सचांर माध्यम और सोशल साईट्स का सबसे बेहतरीन उपयोग

1971 में आकाशवाणी के भोपाल केंन्द्र से श्री रामचरितमानस का प्रसारण प्रात:काल किया जाता था,अब उस अलौकिक मानसगान की अनुभूति का आनन्द आप आज चालीस साल बाद व्हाट्सप के जरिए सहज ही ले सकते है, इसके लिए सोनागिरी भोपाल के आलोक साउंड एंड लाइट के संजीव गुप्ता द्वारा 10 अप्रैल  2022 श्री रामनवमी से
मानस गान की श्रृंखला 19 प्रारंम्भ की जा रही हैं।ज्ञात हो कि श्री रामचरितमानस अनुरागियों के लिए मानस गान की श्रृखंला आलोक साउन्ड द्वारा पूर्व से ही अनवरत जारी है।
संचार तकनीकी और सोशल साईट्स का बेहतरीन उपयोग करते संजीव गुप्ता "आलोक" ने बताया कि 9981750848 नम्बर पर बस एक व्हाट्सप मैसेज करने के साथ ही आप उस अनूठे मानस गान का अलौकिक आनन्द ले सकते है.....इसके लिए संजीव गुप्ता ने एक मैसेज भी सोशल प्लेटफार्म पर पोस्ट किया जिसमें उन्होने पूर्ण विवरण के साथ सभी रामभक्त मानस प्रेमियो से इस अद्भुत मानस गान के श्रवण का लाभ लेने की अपील की है। रिपोर्टर एवं रिपोर्ट संजीव गुप्ता 'आलोक" का वह मैसेज ऐसा का ऐसा ही यहां प्रकाशित कर रहा है जिससे सभी मानस प्रेमियों को अधिकाधिक लाभ हो सके।
संजीव आलोक गुप्ता का मैसेज -👇

🚩🚩आदरणीय  आत्मीय स्वजनो   आप सभी को राम राम,🚩🚩  आप सभी को बताते हुए हर्ष हो रहा है कि मानस गान की लोकप्रियता बढ़ते हुए भगवान राम जी के भक्तों के विशेष आग्रह पर मानस गान की  श्रृंखला 19 प्रारम्भ होने जा रही हैं ।श्री रामचरितमानस अनुरागियों एवं आत्मीय स्वजनों, मैं संजीव "आलोक" गुप्ता (आलोक साउंड एंड लाइट भोपाल) आने वाली दिनाँक 10 अप्रैल  2022 दिन रविवार ,चैत्र माह के शुक्ल पक्ष नवमी तिथि भगवान श्री रामचंद्र जी के अवतरण दिवस  रामनवमी के अवसर पर यह श्रृंखला प्रारंभ कर रहे हैं ।
  श्री रामचरितमानस का मानसगान जो 1971 में भोपाल आकाशवाणी से प्रातःकाल प्रसारित होती थी वह मेरे पास संग्रहित है उसको सभी मानस गान  प्रेमियो को वाट्सप के माध्यम से पहुँचाना चाहता हूँ।जिससे इसका लाभ सबको मिले।जिस किसी को यह लाभ लेना है वह मुझे मेरे ....no 9981750848 ...पर अपना शुभ नाम एवं मोबाइल no. , किस स्थान से हैं ,भेज दे,और अपनी स्वकृति भेज दे।
जो भक्तजन फिर से सुनना चाह रहे है  वे भी अपना नाम अवश्य दे दे 🚩🚩🙏🙏
यदि आप सामुहिक सुनना चाहें तो ग्रुप बना कर ग्रुप में मुझे जोड़ दें । और मुझे बता दें  🕉️🕉️
    आप किसी धर्मिक ग्रुप से जुड़े हैं और उस ग्रुप में भी नियमित मानस पाठ चाहते हैं तो मेरे नम्बर को ग्रुप में जोड़ कर मुझे जानकारी दें ।  🚩
प्रभु श्री राम जी के गुणगान को जन जन तक पहुंचा कर  पूण्य के  भागी बनें । 🚩🚩🕉️🕉️

सादर
संजीव आलोक गुप्ता
9981750848

भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की शपद का विडियो देखें क्लिक कर यहां 👇





Comments

  1. आप बहुत ही सुन्दर कार्य कर रहे हैं हमें बहुत अच्छा लगता है कृपया हमें भी नियमित रूप से भेजने की कृपा कीजिए। पद्माकर आर पारे भोपाल

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद जी,🙏
      एक निवेदन है कि... आर्टिकल में दिये गये व्हाटसप नम्बर पर एक मैसेज कर दीजिए ताकि आपको ये मानस गान सुनने का अलौकिक आनन्द प्राप्त हो सकें,पुनः धन्यवाद।
      जय श्री राम 🙏

      Delete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।