जंगल छोड़ शहर में क्यों आ रहे जंगली जानवर.. क्या वन संतुलन बिगड़ रहा है अथवा हमारी लाईफस्टाईल जवाबदार।
विगत कुछ महीनों में क्या मध्यप्रदेश क्या उत्तर प्रदेश क्या दिल्ली क्या हरियाणा क्या महाराष्ट्र सभी दूर से खबरें जंगली जानवरों के रहवासी क्षेत्रों में घुस आने की आ रही है....
कहीं तेंदुआ रहवासी क्षेत्रों में आ जाता तो कही शेर आ जाता...
वन जीव सरंक्षण विशेष क्षेत्रों की बात तो मानी जा सकती है कि घूमते हुए या रास्ता भटक आ गये हो परन्तु सघन आवासीय क्षेत्रों में इस तरह जंगली जानवरों का जंगल छोड़ घुस आना सोचने पर मजबूर कर देता है......
कि क्या हमारी बदलती लापरवाही पूर्ण स्वार्थी जीवनशैली इसके लिए जिम्मेदार है जिसमें हम सिर्फ अपनी सुविधाओं आवश्यकताओं के बारें मे ही सोचते और उसके लिए कुछ भी करने लग रहे हैं बगैर उस कार्य के भविष्य के परिणामों पर चिंतन कर उसकी चिंता किये.. अथवा क्या वन संतुलन बिगड़ रहा है.. यदि ऐसा है तो यह भविष्य के लिए चिंता का विषय है.... इस पर गंभीरता से विचार कर ठोस कदम उठाने की जरूरत है,...
देखिए विडियो यहां 👇क्लिक कर
Comments
Post a Comment