Posts

Showing posts from November, 2021

बोरिंग में से पानी की जगह निकल रही आग की लपटें, दहशत में ग्रामीण अनुसंधान में अधिकारी।

Image
मध्यप्रदेश के राजगढ़ ब्यावरा में सुठालिया थाना क्षेत्र के खनोटा में एक ट्यूबवेल की सफाई के बाद बोर को ढंकने के लिए कराई जा रही वेल्डिंग के दौरान इस तरह असामान्य तौर पर आग की लपटें निकल रही है शुरुआत में 5-6 फीट तक उठ रही आग की ये लपटें धीरे-धीरे बढ़ने लगीं, जो 20-30 फीट तक पहुंच गई ग्रामीणों द्वारा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो मौके पर टीम पहुंच गई। सुठालिया थाना प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने  बताया कि खनोटा गांव के पप्पू सौंधिया ने करीब 2 साल पहले खेत में बोरिंग कराया था। तब उसने बोर में केसिंग नहीं डलवाई थी इसके लिए वह बुधवार को बोर की सफाई करा केसिंग डलवाने के बाद उपर वेल्डिंग से लोहे का ढक्कन कसवा रहा था। तभी अचानक ये आसामान्य घटना घटित हुई सूचना मिलने के बाद पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई रात करीब 10 बजे आग पर काबू पाया जा सका।  देखिए विडियो यहां 👇क्लिक कर   ज्ञात हो कि इसी तरह रामपुर शक्तेशगढ़ गांव में किसान रामेश्वर पाल के खेत का बोरिंग भी आग उगलने लगा था उसने भी अपने खेत में करीब डेढ़ साल पहले डीप बोरिंग करवाई थी. लेकिन बोरिंग सही तरीके से काम ...

भर्ती मरीज की मृत्यु होने पर शव को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला चिकित्सालय करेगा - कलेक्टर

Image
भर्ती मरीज की मृत्यु होने पर शव को घर तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला चिकित्सालय करेगा। जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी की बैठक में कलेक्टर की सम्मान योग्य अनूठी, अनोखी पहल....  जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु होने पर शासकीय शव वाहिका से मृतक के शरीर को उसके निवास तक पहुंचाने की व्यवस्था जिला चिकित्सालय द्वारा निःशुल्क की जायेगी। इसके लिए मृतक के परिजनो से किसी भी प्रकार की राशि नहीं ली जायेगी। राशि लेने की शिकायत मिलने पर संबंधित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उक्त आशय का निर्णय कलेक्टर श्री संजय कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला चिकित्सालय दतिया की रोगी कल्याण समिति कार्यकारिणी की आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में जिला चिकित्सालय दतिया के सिविल सर्जन सहित मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. केसी राठौर, अशासकीय सदस्य के रूप में बलदेव राज बल्लू, अजय जैन, भगवान दास साहू सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे। कलेक्टर श्री कुमार ने बैठक के शुरू में गत बैठक में लिए गए निर्णयों के पालन प्रतिवेदन की भी समीक्षा की। ...

रिश्वत का नंगा सच, मंच पर केन्द्रीय मंत्री के सामने हुआ उजागर मजदूर महिला ने बताई हकीकत।

Image
  मेहनत कश मजदूरों से सरकारी कर्मचारियों द्वारा किस तरह रिश्वत ले उनका शोषण किया जाता है इसका जिन्दा सबूत विडियो में ई-श्रम कार्ड वितरण समारोह में रिकार्ड हो गया   केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर ई-श्रम  E srham card कार्ड बांट रहे थे, बता दे कि ये ईश्रम कार्ड भारत सरकार की योजनानुसार मजदूरों को उनकी सेवा सुरक्षा के लिए सीएससी सेंटर पर फ्री में बना कर दिए जाते है और भारत सरकार द्वारा सीएससी सेंटर संचालक को प्रति कार्ड 16 रूपये का भुगतान किया जाता है परन्तु जब मंच पर मंत्री जी ने महिला मजदूर किरण देवी से उनका ई श्रम कार्ड देते पूछा कि यह कार्ड आपको फ्री में मिला है ना तो उन्होंने हकीकत बयान करते बता दिया कि नहीं साहब इसके लिए पईसा दिया है.... केंद्रीय मंत्री ने फिर पूछा- आपका ई श्रम कार्ड फ्री में बना है न?.... मंच पर ही महिला बोली- नहीं साहब, ये तो पैसे से बनवाये हैं...... एक साधारण सी मजदूर महिला किरण देवी ने मंच पर ही सरकारी सिस्टम की पोल खोल दी वो भी केन्द्रीय मंत्री के सामने देखते हैं क्या एक्शन लिया जावेगा.. क्या रूकेगा  रिश्वत का यह नंगा नाच...

बिक कर लिखते हैं पत्रकार - पहले बिक कर छप रहे अखबार अब बिक कर लिखते पत्रकार ।

Image
  जो कभी छप कर बिकते थे वे अब बिक कर छप रहे हैं अखबार .... चंद वर्ष पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर की पहचान वाले, राज्य स्तर पर प्रकाशित अखबार को, राष्ट्रीय स्तर के प्रकाशन समूह द्वारा खरीद, उसका प्रकाशन जारी रहने पर यह जुमला पत्रकारिता जगत में बहुत सुर्खियों में रहा था....कि बिक कर छप रहे अखबार.. और आज भी यदा कदा इसको कहीं कहीं पत्रकारों द्वारा "फिट" किया जाता रहता है.. .. परन्तु अब इसी कड़ी में एक और जुमला कि क्या "बिक कर लिखते हैं पत्रकार" पत्रकारिता जगत में सुर्खियां बटोरने को लालायित हो रहा है.... मध्यप्रदेश के एक वरिष्ठ और मीडिया सुर्खियों में रहने वाले मंत्रीजी के बड़े भाईसाहब के कथन का विडियो वायरल होने के बाद,.... देखिए विडियो 👇यहां क्लिक कर  तो पहले विडियो की चर्चा करते हैं इसमें मध्यप्रदेश के उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बड़े भाई देवेंद्र सिंह तोमर दीवाली मिलन के लिए आए..... या यूं कहे बुलवाये गये पत्रकारों को...... समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि मेरे पास लिस्ट आई और उसी के अनुसार लिफाफे तथा मिठाई के डिब्बे भी आए जो मैने आपको शुभकामनाएँ सहित दिये या यू...