कोबरा सांप पानी भी पीता है, बोतल से कोबरा को पानी पिलाते कैमरे में पकड़ा, आईएफएस का हैरतअंगेज कारनामा।

 कोबरा सांप को पानी पिलाते आईएफएस अधिकारी ने कैमरे में कैद कर सोशल साइट्स पर छोड़ दिया। 

सांप का नाम सुनते ही बदन में डर के साथ झुरझुरी सी होने लगती है, और उसपर कोबरा सांप की बात तो दहशत में ही डाल देती है लेकिन चर्चा की जाए सांप के खान पान पर तो सांप के खाने के बारे में अधिकांश लोग चूहे और मेंढक का ही जिक्र करेगें बल्कि खाने के बजाय उसके डसने पर ही चर्चा केन्द्रित हो जाएगी रही बात सांप के पीने की तो सिर्फ दूध ही सांप पीते बताया जाएगा परन्तु आपको आश्चर्य होगा यह जानकर की सांप पानी भी पीता है उसे भी प्यास लगती है और प्यास तो पानी से ही बुझाई जा सकती है लेकिन सांप के पानी पीने का दृश्य शायद ही किसी ने कभी देखा होगा क्योंकि अधिकतर तो सांप अपने पानी की प्यास को अपने शिकार में के पानी से ही बुझा लेता है इसलिए सांप के पानी पीने का दृश्य किसी ने भी नहीं देखा लेकिन वो अद्भुत नजारा वरिष्ट आई एफ एस प्रवीण कासवान ने अपने ट्विटर पर शेयर किया जब एक कोबरा सांप जी हां दुनिया के सबसे खतरनाक सापों में गिना जाने वाले कोबरा प्रजाति के सांप को उनके एक साथी आई एफ एस अधिकारी ने बोतल से पानी पिलाते हुए अपने कैमरे में कैद कर लिया देखिए आप भी वो अद्भुत पहले कभी नहीं देखा ऐसा मंजर इस विडियो में।

अविश्वसनीय हैरतअंगेज विडियो देखने के लिए क्लिक करें यहां 👇



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।