तेंदुए ने किया हमला, महिला ने वाकिंग स्टिक से ही मार भगाया, तेंदुआ कालोनी में मचा रहा आतंक वनविभाग वाले कर रहे पकडने की कोशिश ।
गत बुधवार की रात करीब आठ बजे मुम्बई गोरेगांव आरे कॉलोनी में 68 वर्षीया महिला निर्मला सिंह जब अपने घर के आंगन में आकर बैठी तभी एक तेंदुआ जो पहले से ही वहां छुपा हुआ था उसने उन पर हमला कर दिया निर्मला सिंह ने अपनी वाकिंग स्टिक से हमलावर तेंदुए पर प्रहार कर स्वयं को बचाने के साथ ही उसे भगा भी दिया।
तेंदुए के छुपने से लगाकर हमला करने तक की पूरी घटना CCTV में कैद हुई हालांकि निर्मला सिंह को ज्यादा चोट नहीं आई है फिर भी एहतियातन उन्हे हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
आरे कालोनी में अब तक तेंदुआ पांच बार हमला कर चुका है तेंदुए के हमले की शुरुआत -
⏹आरे कॉलोनी, यूनिट नंबर-31 में 28 अगस्त 2021 को लक्ष्मी उंबरकर पर हमले के साथ हुई थी।
⏹फिर 2 सितंबर को पिंटू पांडे पर यूनिट 32 में उसी तेंदुए ने हमला किया
⏹इसके बाद 21 सितंबर को यूनिट नंबर 31 में ही 8 साल के बच्चे रोहित पर तेंदुए ने हमला कर दिया था
⏹फिर 26 सितंबर को 3 नम्बर में आयुष यादव उस तेंदुए के हमले का शिकार बना
⏹और अब ये 29 सितंबर को निर्मला सिंह, पर तेंदुए का हमला।
विडियो देखने के लिए क्लिक करें 👇यहां
तेंदुआ जो अब तक 5 बार हमला कर चुका उसको पकड़ने और एहतियात के लिए रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर दिनेश देसले का कहना है कि आरे कॉलोनी के इलाकों में अब तक 20 कैमरे लगाए गए हैं तथा घर-घर जाकर लोगों को तेंदुए से बचने के तरीके भी बताये जा रहे हैं निर्मला सिंह पर के हमले के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि यह तेंदुआ छोटा है और शिकार करना सीख रहा है उसे पकड़ने के लिए ठाणे फॉरेस्ट टीम, संजय गांधी नेशनल पार्क और रेस्क्यू टीम के सहयोग से जाल बिछाना शुरू कर दिया है और उम्मीद है तेंदुआ जल्द ही पकड़ा जावेगा।

Comments
Post a Comment