सुर्खियों में 90 वर्ष के सफी अहमद का आयशा से निकाह...जीवन के अंतिम पड़ाव पर चाहिए था सहारा सरकार से भी मांगी मदद।
90 वर्षीय वयोवृद्ध शफी अहमद की पत्नी का कई साल पहले देहांत हो गया था और उनकी पांच बेटियां हैं, जो शादीशुदा हैं। वर्तमान में शफी अहमद किराने की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। फिलहाल उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। लिहाजा उन्हें सहारे की जरूरत महसूस हुई तो उन्होंने आयशा से शादी का फैसला कर लिया।दूल्हे शफी अहमद का कहना है कि उन्होंने इस उम्र में शादी इसलिए की है ताकि उनका कोई ध्यान रख सके। उसकी देखभाल के लिए कोई बेटा नहीं है लेकिन उसकी पांच बेटियां हैं जो शादीशुदा हैं। परिवार में हर कोई उनके इस फैसले से खुश है और अब दूल्हा मियां सरकार से भी मदद की उम्मीद कर रहा है कि सरकार उसकी मदद करे।
त्तर प्रदेश के रामपुर में शफी अहमद की यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। क्योंकि दुल्हा 90 साल का है और उसके परनाती और परपोते हैं, रामपुर के रहने वाले 90 वर्षीय शफी अहमद ने 75 वर्षीय महिला आयशा के साथ निकाह किया है। बता दें कि शफी अहमद 5 बेटियों के पिता हैं, वर्तमान में शफी अहमद किराने की दुकान चलाकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। फिलहाल उनकी देखरेख करने वाला कोई नहीं है। ऐसी स्थिति में उनकी देखभाल के लिए बेटियों ने आपसी सहमति से अपने उम्रदराज पिता के लिए जीवन साथी खोजने की तैयार की और उनकी खोज जल्द ही पूरी हो गई। क्योंकि उन्हें 75 साल की आयशा मिल गई। इसके बाद शफी अहमद और आयशा का निकाह करा दिया गया है। इस शादी के बाद जहां एक ओर पूरे परिवार में खुशी की लहर है, वहीं दूसरी ओर बुजुर्ग दंपती भी एक-दूसरे का सहयोग पाकर काफी खुश हैं। और फिलहाल यह निकाह पूरे क्षेत्र में सुर्खियों का कारण भी बना हुआ है।


V good
ReplyDelete