नैंसी भाभी भी गिरफ्तार, नई लड़कियों को लालच देकर और धमकाकर जबरन पोर्न फिल्में शूट करने का आरोप, क्या राज कुंद्रा को भेजती थी फिल्में ?
अश्लील फिल्में बनाने के आरोपी राज कुंद्रा के तार अब कोलकाता से जुड़ते नजर आ रहे हैं, कोलकाता पुलिस ने 2 मॉडल निकिता फ्लोरा सिंह और जानशी अप्सरा यादव की शिकायत पर अश्लील फिल्मों में ‘नैंसी भाभी’ का किरदार निभाने वाली ऐक्ट्रेस नंदिता दत्ता और उसके साथी मैनाक घोष को पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। निकिता दत्ता का राज कुंद्रा की कंपनी से संबंध होने का दावा किया जा रहा है।
नंदिता दत्ता को पुलिस ने नई लड़कियों को वेब सीरीज में काम का लालच देकर और धमकाकर जबरन पोर्न फिल्में शूट करने और उसे पोर्न साइट पर अपलोड करने के आरोप में अरेस्ट किया है।
नंदिता दत्ता और घोष दोनों पर धारा 354B (किसी भी महिला पर हमला या आपराधिक बल का उपयोग करना या उसे नग्न करने या उसे नग्न करने के इरादे से इस तरह के कृत्य के लिए उकसाना), 354C (दृश्यरतिकता), 500 (मानहानि), 509 (छेड़छाड़) के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा , 370 (किसी व्यक्ति को दास के रूप में खरीदना या निपटाना), 417 (धोखाधड़ी) और 469 (जालसाजी) मामला दर्ज किया गया है।
नंदिता दत्ता पर एक मॉडल ने बालीगंज के एक स्टूडियो में जबरन उसका न्यूड वीडियो उतारने का आरोप लगाया है। उसने यह भी आरोप लगाया है कि उसके दोस्त को शहर के न्यू टाउन होटल में एक फिल्म में काम करने के लिए मजबूर किया गया था। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि , ‘हम नंदिता दत्ता और उसके अन्य साथियों से पूछताछ करेंगे और पता लगाएंगे कि ये लोग संगठित तरीके से वीडियो कहां शूट करते थे। यह भी पता लगाया जाएगा कि ये वीडियो कहां बेचे गए और ये लोग किसी बड़े रैकेट से जुड़े हैं कि नहीं । जांच अधिकारियों के मुताबिक पूरे मामले में गहन पूछताछ की जा रही है और कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।
ज्ञात हो कि कोलकाता में गिरफ्तार की गई ऐक्ट्रेस नंदिता दत्ता खुद भी ‘नैंसी भाभी’ के किरदार में अश्लील फिल्मों में काम कर चुकी है। जानशी अप्सरा यादव और निकिता फ्लोरा सैनी के मुताबिक नंदिता दत्ता हॉटशॉट्स ऐप के 2 प्रड्यूसर्स के साथ शूटिंग कर चुकी है। जानशी यादव ने अपने बयान में कहा है कि नंदिता उर्फ नैंसी भाभी ने मुंबई में राज कुंद्रा के ऐप के लिए काम किया था। नैंसी ने रोवा उर्फ यासमीन खान के साथ लगभग 18 महीने तक काम किया था और काफी पैसा कमाया था।
बताया जा रहा है कि उमेश कामत और रोवा खान की गिरफ्तारी के बाद नैंसी भाभी एक अन्य ऐक्ट्रेस टीना नंदी के साथ कोलकाता भाग आई और यहां पर अपना पॉर्न फिल्में बनाने का धंधा एक नई ऐप और पार्टनर के साथ करने लगी। जानशी यादव ने दावा किया है कि रोवा खान ने उन्हें हॉटशाट्स ऐप की एक अश्लील फिल्म में काम करने का ऑफर दिया था।
इससे पहले मॉडल निकिता फ्लोरा सिंह ने भी सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उमेश कामत ने उसे हॉटशॉट्स की फिल्म के लिए न्यूड शूटिंग करने का ऑफर दिया था। निकिता ने कहा, ‘उमेश कामत ने मुझे भी पिछले साल नवंबर में राज कुंद्रा के हॉटशॉट्स ऐप के लिए न्यूड शूटिंग का ऑफर दिया था। कामत ने मुझे रोजाना 25 हजार रुपये का ऑफर किया था मगर मैंने न्यूड शूटिंग से इनकार कर दिया। अब इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने बहुत सी लड़कियों को अश्लील फिल्मों में फंसाया है। झारखंड की एक लड़की ने इनके लिए शूटिंग की थी जिसके बाद उसका तलाक हो गया।


Comments
Post a Comment