आईजी को भी नहीं छोड़ा, इन्टरनेट के शातिर लुटेरों के निशाने पर अब आई जी भी आए, फर्जी आईडी बनाकर कर रहे ठगी का प्रयास …
फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी करने के मामलो में विगत दिनों काफी बढोतरी हुई है, इन्टरनेट पर सक्रिय शातिर ठग गिरोह का अभी यह सबसे पसंदीदा जालसाजी तरीका बना हुआ है, एक तो बहुत आसानी से शिकार को जाल में फंसाया जा सकता है बस किसी भी व्यक्ति कि एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल ही तो बनानी होती है फिर उसी की फ्रेंड लिस्ट को देखकर उनसे सम्पर्क बना पैसो की मदद के लिए कहा जाता है और वे भावनात्मक रूप से जुड़े होने के कारण मदद कर देते हैं, दूसरा इसमें शिकार अंत तक यहीं समझता है कि वो तो अपने परिचितों की मदद कर रहा है जबकि वो असल मे इन जालसाजो के जाल में फंस ठगी का शिकार हो रहा होता है।
इन्टरनेट पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिए इन ठगोरो ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया, अभी तक ये शातिर जालसाज सामान्यतः आम मध्यम वर्ग के लोगों और महिलाओं को ही अपना शिकार बना रहे थे परन्तु अब आम लोग तो क्या आईजी पुलिस को भी इन शातिर ठगो ने अपना निशाना बनाया, ठगों ने बस्तर आईजी सुंदरराजन पी. का फर्जी आईडी बनाकर उनके परिचितों से जुड़कर पैसों की मांग की। हालांकि आई जी सुंदरराजन पी. का फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से जुड़कर पैसों की मांग करने वाले ठगों की पहचान झारखंड और राजस्थान से सक्रिय सायबर अपराधियों के रूप में कर ली गई है, और शायद जल्द ही वे पुलिस शिकंजे में होंगे।
बस्तर एसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी करने के मामले की शिकायते लगातार मिल रही है तो इन सभी मामलोंः को लेकर बस्तर पुलिस की एक टीम ठग गिरोह के पतासाजी के लिए झारखंड और राजस्थान रवाना की जा रही है, और बस्तर आईजी सुंदरराज पी. का फेसबुक फर्जी प्रोफाइल बनाकर उनके जानने वाले से पैसे मांगे जाने के मामले की भी जांच लगातार जारी है. जल्दी ही ठग गिरोह पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
देखिए आई जी सुंदरराजन के मैसेज बाक्स का स्क्रीन शाॅट 👇


Comments
Post a Comment