Amroha: फरार बाबा सचिदानंद महाराज 3 साल बाद गिरफ्तार, 50 हजार का ईनाम था घोषित Lucknow STF को मिली कामयाबी |

50 हजार का इनामी और बिहार के मीठापुर के गया गुमटी परमा का मूल निवासी बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानन्द, भगतानन्द, प्रशान्त कुमार और सन्त कुमार को लखनऊ की एसटीएफ टीम ने अमरोहा से गिरफ्तार कर बस्ती पुलिस के हवाले किया। उस पर जिले के कोतवाली थाना में बलात्कार समेत अन्य धाराओं में 6 और लालगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज है।


बिहार के रहने वाले बाबा सच्चिदानंद पर आरोप है कि वह नाबालिग लड़कियों से पहले श्रद्धालु जनता के साथ पूजा पाठ का नाटक करवाता था फिर उनको अपने यहां दासी बनाता था उसके बाद शुरू होता लड़कियों के यौन शोषण का सिलसिला। इस घिनौनी करतूत में बाबा के साथ कुछ साध्वी भी शामिल थी। बाबा कहता था बाबा के साथ रहने से मोक्ष की प्राप्ति होगी। 2017 से बस्ती पुलिस को बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद की तलाश थी जब झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार की कुछ युवतियों ने बाबा के इस कृत्य का विरोध किया और आश्रम से बाहर आकर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2020 के बीच दर्ज मुकदमों में वांछित बाबा के फरार होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। अपनी ही शिष्याओं, साध्वियों के बलात्कार और यौन उत्पीड़न करने का आरोपी बाबा कई वर्षों से फरार था तत्कालीन सीओ सिटी आलोक सिंह ने बाबा के आश्रम की कुर्की तक की कार्रवाई की थी लेकिन बाबा पुलिस के हाथ नहीं आया था।उसके एक शिष्य परमचेतानंद और सेविका उर्मिला बाई को पांच अगस्त 2018 को बभनान रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया था। आखिरकार कई वर्षों से पुलिस के साथ आँख मिचौली करने वाला 50 हजार का इनामी बलात्कारी बाबा सच्चिदानंद को अब लखनऊ की एसटीएफ टीम ने अमरोहा से गिरफ्तार कर बस्ती पुलिस के हवाले कर दिया ।



Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।