नाबालिग 9 वींं छात्रा के साथ 9 महीने तक 3 सहपाठी छात्रों सहित 4 नाबालिग मारते पीटते करते रहे रैप, छात्रा के प्रेग्नेंट होने के बाद हुआ खुलासा।
गैंगरेप की इस भयावह दास्तां की शुरुआत 1 अक्टूबर को उस वक्त हुई जब लड़की का क्लासमेट उसे अपने साथ एक आंगनबाड़ी केंद्र में ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा वहीं पर उसने अपने एक और दोस्त को बुला लिया, फिर दो और आ गए चारों ने डरा-धमका कर उसका रेप कर उसके साथ मारपीट भी की।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रूह कंपा देने वाली हैवानियत की ऐसी दर्दनाक वारदात के बारे में रातीबड़ थाने के टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक 9 वींं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के साथ उसकी कक्षा में ही उसके साथ पढ़ने वाले तीन साथियों सहित होटल में काम करने वाले उनके एक परिचित ने रैप किया सभी आरोपी नाबालिग हैं सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है। टीआई सुधेश तिवारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की अभी 14 साल की है और 9 वीं कक्षा में पढ़ती है। पुलिस के मुताबिक कोरोना लॉकडाउन के बीच भी आरोपी बदनाम करने का कहकर उसे हवस का शिकार बनाते रहे, इस तरह चारों ने उसके साथ करीब 9 महीने तक गैंगरेप किया इस घटना का पता तब चला जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई। इसके बावजूद आरोपी दुष्कर्म से नहीं रुके। इस बीच जब नाबालिग की तबीयत खराब हुई तब परिजन उसे अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टरों के बताने के बाद पूरा मामला खुल गया।
पुलिस ने बताया कि पहले तो घरवालों ने बच्चा गिराने की कोशिश की थी लेकिन प्रेग्नेंसी का ज्यादा वक्त हो जाने के कारण यह संभव नहीं था इससे निराश होकर परिजन पुलिस के पास आए और पुलिस में शिकायत की। पीड़ित छात्रा फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में है।

Comments
Post a Comment