Posts

Showing posts from July, 2021

खंडवा संसदीय क्षेत्र, यादव और उनके समर्थक क्षत्रपों का खत्म होता प्रभाव, असमंजस में मध्यप्रदेश कांग्रेस आलाकमान।

Image
  खंडवा लोकसभा उपचुनाव   स्थानीय नेताओं ने बिगाड़ा अरूण यादव का समीकरण,  सूबे के समर्थक क्षत्रप हुए कमजोर, प्रदेश संगठन में भी नहीं मिल रही तवज्जो।  इंदौर, प्रदीप जोशी। नंदकुमार सिंह चौहान के अवसान के बाद रिक्त हुई खंडवा लोकसभा सीट पर रस्साकशी का दौर अपनी चरम पर है। बात कांग्रेस की करे तो कुछ दिन पहले अरूण यादव का नाम उनके समर्थकों ने खूब जोरशोर से चलाया था। संभावना भी लगभग तय ही मानी जा रही थी मगर कमलनाथ ने पिछले दिनों यह कहते हुए उम्मीदों पर पानी फैर दिया कि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ। बहरहाल पीसीसी चीफ का यह बयान बहुत सोची समझी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। इसके पीछे प्रमुख कारण स्थानीय नेताओं का दबाव है जो किसी भी सूरत में अरूण यादव को नहीं चाहते। उधर संगठन के रवैये से नाराज यादव गुरूवार को प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक की मौजूदगी में हुई बैठक में नहीं पहुंचे। दरअसल बीते पांच सालों में खंडवा कि सियासत में खासा बदलाव आ चुका है। इतने सालों में अरूण यादव के समर्थक क्षत्रप जहां कमजोर हुए वही विरोधियों की ताकत में भी खासा इजाफा हुआ है। यहीं कारण है कि खंडवा की चार विधानस...

'सुपरवुमेन' बनीं हरलीन देओल, हैरतअंगेज: इंग्लैंड के खिलाफ बाउंड्री पर असंभव कैच अकल्पनीय तरीके से पकड़ा, क्रिकेट जगत अचंभित, सचिन ने माना- कैच ऑफ द ईयर।

Image
 वर्षा से प्रभावित भारत इंग्लैंड टी ट्वंटी सीरिज का पहला मैच, हांलाकि भारत मैच हारा परन्तु भारतीय खिलाड़ी का हैरतअंगेज कारनामा दुनियाभर में चर्चित हो गया, जितनी चर्चा इंग्लैंड की जीत की नहीं हो रहीं उससे कई गुना भारतीय खिलाड़ी हरलीन देओल द्वारा सीमा रेखा पर इंग्लैंड की ऐमी जोंस द्वारा लगाए सिक्सर शाॅट को कैच में बदलने की हो रही है वाकई हैरतअंगेज अद्भुत अनूठा कैच लिया हरलीन देओल ने  देखिए विडियो...  भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच नॉर्थम्पटन में खेला गया। बारिश से प्रभावित इस मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर इंग्लैंड ने भारत को 18 रनों से हराया। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी हरलीन देओल ने कमाल कर दिया। भारत भले ही मैच हार गया लेकिन हरलीन ने अपनी बेहतरीन फील्डिंग के जरिए सबका दिल जीत लिया। उन्होंने इस दौरान इंग्लैंड की बल्लेबाज एमी जोंस का हैरतअंगेज कैच लपका।  इंग्लैंड की पारी का 19वां ओवर चल रहा था और क्रीज पर एमी जोंस मौजूद थीं। ओवर की पांचवीं गेंद पर जोंस ने बाउंड्री की तरफ हवा में स्ट्रोक लगाया। यह गेंद उस...

आईजी को भी नहीं छोड़ा, इन्टरनेट के शातिर लुटेरों के निशाने पर अब आई जी भी आए, फर्जी आईडी बनाकर कर रहे ठगी का प्रयास …

Image
फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर ठगी करने के मामलो में विगत दिनों काफी बढोतरी हुई है, इन्टरनेट पर सक्रिय शातिर ठग गिरोह का अभी यह सबसे पसंदीदा जालसाजी तरीका बना हुआ है, एक तो बहुत आसानी से शिकार को जाल में फंसाया जा सकता है बस किसी भी व्यक्ति कि एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल ही तो बनानी होती है फिर उसी की फ्रेंड लिस्ट को देखकर उनसे सम्पर्क बना पैसो की मदद के लिए कहा जाता है और वे भावनात्मक रूप से जुड़े होने के कारण मदद कर देते हैं, दूसरा इसमें शिकार अंत तक यहीं समझता है कि वो तो अपने परिचितों की मदद कर रहा है जबकि वो असल मे इन जालसाजो के जाल में फंस ठगी का शिकार हो रहा होता है। इन्टरनेट पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल के जरिए इन ठगोरो ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया, अभी तक ये शातिर जालसाज सामान्यतः आम मध्यम वर्ग के लोगों और महिलाओं को ही अपना शिकार बना रहे थे परन्तु अब आम लोग तो क्या आईजी पुलिस को भी इन शातिर ठगो ने अपना निशाना बनाया, ठगों ने बस्तर आईजी सुंदरराजन पी. का फर्जी आईडी बनाकर उनके परिचितों से जुड़कर पैसों की मांग की। हालांकि आई जी सुंदरराजन पी. का फर्जी आईडी बनाकर परिचितों से जुड़कर ...

नाबालिग 9 वींं छात्रा के साथ 9 महीने तक 3 सहपाठी छात्रों सहित 4 नाबालिग मारते पीटते करते रहे रैप, छात्रा के प्रेग्नेंट होने के बाद हुआ खुलासा।

Image
गैंगरेप की इस भयावह दास्तां की शुरुआत 1 अक्टूबर को उस वक्त हुई जब लड़की का क्लासमेट उसे अपने साथ एक आंगनबाड़ी केंद्र में ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया तथा वहीं पर उसने अपने एक और दोस्त को बुला लिया, फिर दो और आ गए चारों ने डरा-धमका कर उसका रेप कर उसके साथ मारपीट भी की। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में रूह कंपा देने वाली हैवानियत की ऐसी दर्दनाक वारदात के बारे में रातीबड़ थाने के टीआई सुधेश तिवारी ने बताया कि शिकायत के मुताबिक 9 वींं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के साथ उसकी कक्षा में ही उसके साथ पढ़ने वाले तीन साथियों सहित होटल में काम करने वाले उनके एक परिचित ने रैप किया सभी आरोपी नाबालिग हैं सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है।  टीआई सुधेश तिवारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की अभी 14 साल की है और 9 वीं कक्षा में पढ़ती है। पुलिस के मुताबिक कोरोना लॉकडाउन के बीच भी आरोपी बदनाम करने का कहकर उसे हवस का शिकार बनाते रहे, इस तरह चारों ने उसके साथ करीब 9 महीने तक गैंगरेप किया इस घटना का पता तब चला जब लड़की प्रेग्नेंट हो गई। इसके बावजूद आरोपी दुष्कर्म से नहीं रुके। इस बीच जब नाबालिग की तब...

CBI ने ED के दो अधिकारीयों को किया गिरफ्तार, 1 किलो का मतलब 1 लाख रूपये के कोडवर्ड में मांग रहे थे 75 लाख रूपये। 1 महीने में ईडी के अधिकारियों द्वारा रिश्वत लेने का दूसरा मामला।

Image
75 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे ईडी के दो वरिष्ठ अधिकारियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया ये अधिकारी अपने पद का दुरुपयोग करते हुए 104 करोड़ रुपए का बैंक घोटाला करने वाली कंपनी से मामला रफा-दफा करने के बदले में रिश्वत के रूप में इतने रूपयों की मांग कर रहे थे।  नई दिल्ली: 75 लाख रुपए की रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपियों में प्रवर्तन निदेशालय के उपनिदेशक पूरन कामा सिंह और सहायक निदेशक भुवनेश कुमार और उनके दो सहयोगी शामिल हैं। 75 लाख रुपए की रिश्वत की मांग 104 करोड़ रुपए के बैंक घोटाले में मामला रफा-दफा करने के लिए की जा रही थी और यह मांग एक कोडवर्ड के रूप में थी, कोड वर्ड डिकोड करने पर मजेदार और आश्चर्यजनक मतलब निकल कर आया रिश्वत के लिए कोड वर्ड था 1 किलो और उसका मतलब था 1लाख रूपये, बता दें कि अभी तक लाख रूपये के लिए "पेटी" मतलब एक लाख के लिए एक पेटी कोडवर्ड उपयोग किया जाता था अब किलो हो गया। सीबीआई प्रवक्ता के मुताबिक भ्रष्टाचार निरोधक शाखा गांधीनगर को परेश एच पटेल नाम के शख्स ने शिकायत की थी कि उसकी एच एम इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिट...

Amroha: फरार बाबा सचिदानंद महाराज 3 साल बाद गिरफ्तार, 50 हजार का ईनाम था घोषित Lucknow STF को मिली कामयाबी |

Image
50 हजार का इनामी और बिहार के मीठापुर के गया गुमटी परमा का मूल निवासी बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानन्द, भगतानन्द, प्रशान्त कुमार और सन्त कुमार को लखनऊ की एसटीएफ टीम ने अमरोहा से गिरफ्तार कर बस्ती पुलिस के हवाले किया। उस पर जिले के कोतवाली थाना में बलात्कार समेत अन्य धाराओं में 6 और लालगंज थाने में एक मुकदमा दर्ज है। बिहार के रहने वाले बाबा सच्चिदानंद पर आरोप है कि वह नाबालिग लड़कियों से पहले श्रद्धालु जनता के साथ पूजा पाठ का नाटक करवाता था फिर उनको अपने यहां दासी बनाता था उसके बाद शुरू होता लड़कियों के यौन शोषण का सिलसिला। इस घिनौनी करतूत में बाबा के साथ कुछ साध्वी भी शामिल थी। बाबा कहता था बाबा के साथ रहने से मोक्ष की प्राप्ति होगी। 2017 से बस्ती पुलिस को बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद की तलाश थी जब झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार की कुछ युवतियों ने बाबा के इस कृत्य का विरोध किया और आश्रम से बाहर आकर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2020 के बीच दर्ज मुकदमों में वांछित बाबा के फरार होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। अपनी ही शिष...