5000 रूपये देगी हरियाणा सरकार कोरोना संकट के चलते प्रदेश में इन परिवार के लोगों को।

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा- गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले प्रत्येक परिवार को 5 हजार रुपए देने का फैसला हरियाणा सरकार द्वारा लिया लिया गया है, क्योंकि कोरोना लाॅकडाउन के चलते उनकी रोजी-रोटी बंद हो गई है….उन्हें कोविड की वजह अब घर में ही रहना है, ऐसे में उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । इसलिए उनके लिए राज्य सरकार
ने यह कदम उठाया है।


हरियाणा सरकार ने प्रदेश में उन लोगों की नकद मदद का फैसला लिया है जो गरीबी रेखा से नीचे हैं, हरियाणा सरकार ने ऐलान किया है, कि गरीब परिवारों को 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी, सरकार का मानना है कि कोरोना और पाबंदियों की वजह से गरीब परिवारों की आजिविका बंद हो गई है और इसके चलते उनके सामने जीवन यापन का प्रश्न खड़ा हो गया है, इसलिए यह फैसला लिया गया है।
हरियाणा सरकार के इस्तेमाल मानवीय फैसले के परिप्रेक्ष्य में केन्द्र सरकार को भी इस दिशा में पहल करते उन परिवारों को आर्थिक मदद का निर्णय लेना चाहिए जिनकी आजीविका इस कोरोना पाबंदी के कारण बंद हो गई और उनके सामने रोजी रोटी का भी संकट खडा हो गया है क्योंकि यह समस्या, यह स्थिति सिर्फ एक राज्य हरियाणा की ही नही बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र की ही है।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।