इन्दौर के विकास महाले ने की वोकल फॉर लोकल की राह आसान, देश बनेगा आत्मनिर्भर आम आदमी का होगा आर्थिक विकास। प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने के लिए बनाई वेबसाइट।
सम्पूर्ण विश्व के साथ-साथ अपने देश भारत की भी लाॅकडाउन के कारण ध्वस्त हो चुकी अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वोकल फॉर लोकल का मंत्र दिया जनता ने भी उसे हाथों हाथ लिया, बेबस लाचार बेरोजगारी से त्रस्त आम अवाम में वोकल फॉर लोकल से आत्मविश्वास की आशा जगी वो कुछ कर गुजरने को तत्पर हुई परन्तु वोकल फॉर लोकल की राह भी इतनी आसान नहीं थी अव्वल तो लोकल उत्पादनों और सेवाओं के बारे में जानकारी का ही अभाव दूसरे अपने उत्पादों और सेवाओं को स्थानीय स्तर पर लोगों को बताना मतलब लोकल का प्रसार जानकारी जन जन तक कैसे पहुंचे इसके अभाव में वोकल फॉर लोकल सिर्फ नारे से ज्यादा कुछ नहीं रह पाता और प्रधानमंत्री का देश को वोकल फॉर लोकल के मंत्र के साथ आत्मनिर्भर बनाने का सपना भी चूर चूर हो जाता ऐसे में इन्दौर के एक युवा विकास महाले ने प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के सपने को मूर्त रूप देने और आम अवाम को अपनी सेवाओं उत्पादनों की जानकारी जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया।
आज विकास महाले कि इस वेबसाइट Indiavocal2local के जरिए एक सामान्य जन से लगाकर ख्याति प्राप्त प्रोफेशनल और उद्योगपति भी अपनी सेवाओं उत्पादनों को आसानी से जरूरतमंदो तक पहुंचा प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के सपने को साकार कर देश की अर्थव्यवस्था को सम्भाल अपनी स्वयं की आर्थिक स्थिति को भी मजबूती प्रदान करने के लिए सक्षम हो चुके हैं, इन्दौर के युवा उद्धमी विकास महाले की वेबसाइट इन्डिया वोकल टू लोकल के जरिए छोटे से मेंहदी लगाने वाले, नारियल पानी बेचने वाले से लगाकर वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट, वित्त सलाहकार ब्यूटीशियन, किराना व्यवसायी, शापिंग माॅल, रियल एस्टेट, रेडीमेड शोरूम, वाले सभी अपनी सेवाएं उत्पादनों को इन्टरनेट के जरिए विश्वव्यापी मार्केट से परिचित कराने में सक्षम है तो अब हमारी बारी है विकास महाले ने जो सहज सरल राह हमें उपलब्ध करवायी उसे जन जन तक पहुंचा देश के साथ साथ स्वयं की आर्थिक स्थिति मजबूत करते प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल के सपने को साकार कर अपने भारत वर्ष को आत्मनिर्भर बनाने की। क्या है Indiavocal2local वेबसाइट साईट कैसे सभी की सहायता कर आत्मनिर्भर भारत की राह आसान करती यह जानने के लिए विजिट करे एक क्लिक मे Indiavocal2local और यह भी जाने कि कितनी आसानी से हो सकते वोकल फॉर लोकल ।

धन्यवाद् Anandondori Blog post पर स्टोरी पोस्ट करने के लिए
ReplyDeleteThanks & Regard
Vikas mahale
9993111808
www.indiavocal2local.com
connect people connect india