मत चुके चौहान !.... अंगुल अष्ट प्रमाण के साथ बता लक्ष्य , किया आव्हान, बिठा चिड़िया, कर संधान.......मत चुके चौहान .....

 बात पत्रकारों के हित की ही कर रहा हूं माननीय, उन्हीं पत्रकारों के हित कि जो आम अवाम से मिलने वाले भावनात्मक मान सम्मान और आदर के साथ उनके, उन पर, विश्वास को ही अपनी कमाई तथा पारिश्रमिक मान इसे ही अपने संपूर्ण जीवन की पूंजी के रूप में सहेजते है, आज भी, और आज भी हर और से हताश, लाचार,  बेबस और परेशान आम जन, पत्रकारों की और ही आशा भरी याचना पूर्ण नजरों से देखता है, उन्हें विश्वास है कि ये कलम के सिपाही समाज के इन तथाकथित रहनुमाओ के इस भ्रष्ट सडांध मारते, सडते गलते, कुचक्र के चक्रव्यूह से हमें निजात दिलवाऐगे,..... चाहें हर वर्ग, हर वर्ण, हर स्तम्भ पाप कर्म में लिप्त हो जाए, लेकिन ये नारद पुत्र न्याय की अलख जलाऐ ही रखेंगे, परन्तु इनमें घुसपैठ बना चुके कुछ जयचंदो के कारण ये कलम कभी कभी सुल्तान की बांदी बन जाती है, और फिर संघर्ष और साहस की नीतिगत सोच के साथ कुछ चंदबरदाई सरीखे सर्वस्व समर्पण भाव के साथ कलम के मान सम्मान स्वाभिमान को आजाद कराते हैं।

वर्तमान में जो विश्वव्यापी महामारी की आपदा आई है उसमें भी ये पत्रकारों का वर्ग अपने उत्तरदायित्व का गरिमा और सम्मान के साथ किसी भी हद तक जा पूर्ण ईमानदारी से पालन कर रहा हैं, कुछ साथी हताहत भी हो रहे हैं, तो उनके बाद उनके आश्रितों के निर्वहन और उनकी कर्तव्यनिष्ठा के प्रति सम्मान हमारी नैतिकता बनती है, इसके लिए ही आपसे गुजारिश के साथ आपके ध्यानाकर्षण हेतु, अंगुल अष्ट प्रमाण के साथ मतलब तमाम गणित- जोड- घटाव- गुणा - भाग कर आपके लिए अति सहज सुलभ और आपके द्वारा सरलता से सहर्ष कर सकने योग्य, मतलब आपकी पहुंच वाली व्यवस्था सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निवेदन है, कि इस महामारी से संघर्ष में एक वर्ग के लिए किसी दुखद दुर्घटना हेतु जो सुप्रीम निजाम ने व्यवस्था दी है उसमें एक कदम आगे बढ़ा हमारे अपने राज्य के प्रधान, याने कि आपने कई और वर्ग उसमें शामिल करते सराहनीय और सम्मानीय 'मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना' दो माह (1 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक) के लिए पुन: लागू की है यह भारत सरकार द्वारा प्रारंभ कोविड-19 महामारी में कर्तव्य पालन कर रहे 'स्वास्थ्य कर्मियों' के लिए प्रधानमंत्री कल्याण योजना के अन्तर्गत ही है। केन्द्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों के हितार्थ जारी इस सुविधा में मध्यप्रदेश की आपके नेतृत्व वाली सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ साथ नगरीय निकाय, गृह विभाग, राजस्व एवं अन्य विभागों में काम कर रहे कर्मियों को भी जोड़ा है जो इस महामारी के खिलाफ आम अवाम के हित में संघर्षरत है तो माननीय शिवराज सिंह चौहान जी आप इसी योजना में पत्रकारों को भी शामिल कर लीजिए आप पर कोई भार नही रहेगा और वंचित पात्र को उसका सम्मान सहज मिल जाऐगा।
बिना किसी शर्म और संकोच के साथियों हितार्थ निसंकोच करबद्द निवेदन के साथ वर्तमान में पत्रकारों और पत्रकारिता जगत के एक पहलू की हकीकत बताते उनके लिए आपके द्वारा किये जा सकने वाले सहज प्रयास के लिए आपसे पूरी माहिती बताते आव्हान किया है कि, "मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना' में पत्रकारों को भी शामिल कर लीजिए..... मौका अभी ही है..... फिर शायद ये मौका न मिले... इसलिए... मत चुके.....?
(आनन्‍द पुरोहित - इन्दौर) 

 




Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।