कैमरे की नजर में बगैर मास्क वाले, बना कर हाईटेक चालान, गाड़ी नम्बर से ट्रेस कर भेजा जा रहा घर। तीन और से हो रही घेराबंदी।
बगैर मास्क पहने सड़कों पर निकलने वालों की अब खैर नहीं...।
स्मार्ट सिटी के तहत शहर के प्रमुख चौराहों पर लगाए गए कैमरो से रखी जा रही है,नजर !!
आज शहर में 64 व्यक्तियों को ऑनलाइन चालान काटकर उनके घर भेजे गए हैं, बस स्टैंड लाल गेट चौराहे पर बाइक सवार बिना मास्क लगाए कैमरे में नजर आया तो गाड़ी नंबर को ट्रेस कर उसके घर ऑनलाइन चालान पहुंचाया, जिसे 7 दिनों के भीतर नगर निगम पहुंच ₹200 जमा कराकर रसीद प्राप्त करनी होगी,अन्यथा उनके विरुद्ध महामारी एक्ट,आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अब बगैर मास्क सड़कों पर निकलने वाले की तीनों और से होगी घेराबंदी... नगर निगम का अमला चालन काट रहा...उधर पुलिस की टीम ऐसे लोगों को अस्थाई जेल में पहुंचा रही....वही कैमरों से भी रखी जा रही है नजर.. क्योंकि प्रायः देखा गया है पुलिस को देखकर लोग मास्क लगा लेते हैं,अब जहां टीम नहीं खड़ी होगी एवं कैमरे की जद में बिना मास्क वाला आ गया तो भी कार्रवाई से बच नहीं पाएगा...कुल मिलाकर तीनों तरफ से घेराबंदी की जा चुकी है जी हां ये व्यवस्था महांकाल की नगरी उज्जैन में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए की गई है।

Comments
Post a Comment