सभापति के कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद सरकार में मचा हड़कम्प, मुख्यमंत्री उपमुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष सहित कई अधिकारियों का लिया सेम्पल।मुख्यमंत्री नेगेटिव।

अवधेश नारायण सिंह सभापति विधान परिषद् के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद बिहार सरकार में हड़कंप मच गया है, खबर ये आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी समेत कई प्रमुख लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया है, सैंपल देने वालों में कई अधिकारी भी शामिल हैं,
पिछले 3-4 दिनों में अवधेश नारायण सिंह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कई प्रमुख और संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों से मिले थे, एक जुलाई को बिहार विधान परिषद में नये विधान पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह था इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, बिहार विधान सभा के अध्यक्ष विजय चौधरी समेत बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, विनोद नारायण झा समेत कई और मंत्री भी मौजूद थे।

राज्य सरकार के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री आवास में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उनके साथ रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का सैंपल लिये है, वेब पोर्टलों के मुताबिक सीएम आवास में 15 लोगों का सैंपल लिया गया है, वहीं डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी के साथ साथ उनके करीब रहने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों का भी सैंपल लिया गया है साथ ही बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी का भी सैंपल लिये जाने की खबर है.
हालांकि राज्य सरकार का कोई अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहा है लेकिन सूत्रों एवं वेबसाइटो की खबरें बता रही हैं कि सैंपल लिया जा चुका है। दरअसल ये वो लोग हैं जो पिछले कुछ दिनों में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के संपर्क में आये थी, अवधेश नारायण सिंह और उनके परिवार के 5 सदस्यों के साथ साथ उनके पीएस और 4 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. इसके बाद पूरी सरकार में हड़कंप मच गया है।
बिहार विधान परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में नीतीश कुमार, सुशील मोदी, विजय चौधरी और सभापति अवधेश नारायण सिंह के बीच फिजिकल डिस्टेंस भी नियमानुसार नहीं था तथा सभापति बगैर मास्क के थे वहीं विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी और मंत्री श्रवण कुमार भी बगैर मास्क के फोटो खिंचवा रहे थे, इसके अलावा शपथ लेने वाले सारे के सारे नये विधान पार्षद भी बगैर मास्क के थे।
आखिरकार सरकार ने चैन की सांस ली क्योंकि  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कोरोना  रिपोर्ट का नेगेटिव आई है इससे पहले बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और उनके परिवार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
मुख्यमंत्री नितिश कुमार की रिपोर्ट 4 घंटे में आई, इस दौरान दो बार रिपोर्ट को क्रॉस चैक किया गया और स्वास्‍थ्य विभाग ने खुद इस बात की पुष्टि की।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।