पत्रकार सिंह पर शराबियों ने किया हमला, कार्यवाही के लिए गृहमंत्री से मिलेंगे पत्रकार। पत्रकार संगठनों ने सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गंभीर कदम उठाने की मांग की।

भोपाल। राजधानी भोपाल के  वरिष्ठ पत्रकार  और दैनिक नवदुनिया में  ब्यूरो हेड  धनंजय प्रताप सिंह  पर कल देर रात हुए कायराना हमले में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं,  इस घटना की कई पत्रकार संगठनों और पत्रकारों ने कड़े शब्दों में निंदा की है तथा इस तरह के कातिलाना हमला करने की वारदात को बिगड़ती  कानून व्यवस्था का दोषी माना है जिसमें पत्रकार भी घर में सुरक्षित नहीं है।

 ज्ञात हो कि कल देर रात नवदुनिया के ब्यूरो हेड धनंजय प्रताप सिंह पर कुछ शराबियों ने उनके घर पर ही हमला कर दिया। ये बदमाश रोजाना कॉलोनी में शराब  पीकर हंगामा करते हैं। इसकी लगातार शिकायत के बाद भी पुलिस सक्रिय नही हुई इस कारण यह घटना हुई। धनंजय प्रताप सिंह को सिर तथा पैर पर हमलावरों ने रॉड से वार किया जिसे झेलते हुए उनके हाथ में गंभीर चोट लगी, 8 टांके आए हैं तथा पैर में भी रॉड से गंभीर चोट आई है, श्री सिंह की हालत गंभीर लेकिन खतरे से बाहर है पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी हुई है आरोपी अभी तक फरार ही है। पत्रकार साथी उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना कर रहे हैं।

JUMP के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नवीन आनंद जोशी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि  वरिष्ठ पत्रकार पर  इस तरह का प्राणघातक हमला चिंता का विषय है और  राज्य की कानून व्यवस्था  की गंभीर चूक भी । उन्होंने बताया कि JUMP का एक प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मिलकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने और पत्रकार एवं उसके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने की मांग करेगा।
एन यू जे आई नई दिल्ली के भोपाल में मौजूद राष्ट्रीय प्रतिनिधि बृजेश द्विवेदी ने भी इस घटनाक्रम को निंदनीय बताया है और सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए गंभीर कदम उठाने की मांग  की है।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।