सोने का मास्क बचायेगा कोरोना के कहर से, पूणे के ग्राम पिंपरी चिंचवाड के गोल्ड मेन शंकर कुरहाड़े ने बनवाया तीन लाख का अनूठा मास्क।
आपको जानकर हैरानी होगी कि स्वर्ण आभूषणों की श्रृंखला में कोरोना काल के चलते अब एक और आभूषण जुड गया है। महिलाओं के लिए तो कई स्वर्ण आभूषण है ही परन्तु पुरूषों के लिए चेन अंगूठी और ब्रेसलेट तक ही आभूषणों की गिनती सीमित हो जाती है परन्तु कोरोना के चलते पुरूषों के लिए एक नये स्वर्ण आभूषण की संरचना हो गई है वह है स्वर्ण मास्क जी हां स्वर्ण मास्क।
कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के समय में मास्क पहनना अनिवार्य है, मास्क (Mask) नहीं लगाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है, ऐसे में कई तरह के मास्क बाजार में उपलब्ध है। पुणे के शंकर कुरहाड़े (Shankar Kurhade) नाम के शख्स ने ऐसे में जो कुछ किया वो किसी को भी हैरान कर सकता है. उन्होंने कोरोना से बचने के लिए सोने का मास्क (Gold mask) बनवाया है, दरअसल शंकर कुरहाड़े सोना पहनने के बहुत शौकीन हैं, शहर में इन्हें गोल्डमैन के नाम से जाना जाता है।
सोने के शौकीन शंकर ने अपने शरीर में लगभग तीन किलो सोना पहना हुआ है। उनके गले में सोने की मोटी-मोटी चेन, हाथों की दसों उंगलियों में सोने की अंगूठियां और कलाई में ब्रेसलेट उनके सोने के प्रति प्रेम को दर्शाती है। वहीं उन्होंने अब पांच तोला सोना से अपने लिए मास्क बनवाया है।महाराष्ट्र के पुणे जिले के पिंपरी-चिंचवाड़ में रहने वाले शंकर कुराडे ने अपने लिए 2.89 लाख रुपये की कीमत वाला सोने का मास्क बनवाया है। इसे लेकर उन्होंने कहा, ‘यह एक पतला मास्क है जिसमें छोटे-छोटे छेद हैं ताकि इससे सांस लेने में कोई दिक्कत न हो। मुझे नहीं पता कि यह मास्क कोविड-19 से बचाव में प्रभावी है या नहीं।
शंकर ने बताया कि इस मास्क को बनाने में करीब 2 लाख 90 हजार रुपए खर्च हुए है, इसका वजन करीब साढ़े पांच तोला है.शंकर तकरीबन तीन किलो सोना पहन कर चलते हैं, इनके गले में मोटी- मोटी सोने की चेन, हाथों की दसों उंगलियों में सोने की अंगूठिया और कलाई में सोने की ब्रेसलेट होता है।
शंकर ने बताया, मैंने कोल्हापुर में एक शख्स को चांदी का मास्क पहने हुए टीवी पर देखा और मेरे मन में भी सोने का मास्क बनवाने का विचार आया। इस बारे मैंने मैंने अपने सुनार से बात की और लगभग एक हफ्ते में उन्होंने इसे तैयार कर दिया।
शंकर ने कहा, मेरे परिवार वालों को सोना बहुत पसंद है, अगर उन्होंने भी इस तरह के मास्क की मांग की तो मैं उनके लिए इसे तैयार करवा दूंगा। सोने का मास्क पहनकर कोरोना मेरे पास आएगा या नहीं यह तो मैं नहीं जानता, लेकिन सामाजिक दूरी के सभी नियम का पालन करके कोरोना से बचाव किया जा सकता है।


Comments
Post a Comment