फिर लॉकडाउन लागू करने का फैसला कल। इन्दौर जिला प्रशासन और डाक्टरों की अहम बैठक के बाद हुआ निर्णय। अन्तिम फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में।
इंदौर । कोरोना वायरस के संक्रमण में पूरे देश में हॉटस्पॉट बन कर उभरे इंदौर में एक बार फिर लाक डाउन लागू करने के बारे में कल फैसला लिया जा सकता है, इन्दौर जिला प्रशासन के द्वारा आज इंदौर शहर के प्रमुख डॉक्टरों की बैठक रेसीडेंसी कोठी पर बुलाई गई थी। इस बैठक में इस बात पर विचार विमर्श किया गया कि इंदौर में पिछले 2 दिनों से हर दिन 90 कोरोना पॉजिटिव केस जो सामने आ रहे हैं , उस से क्या निष्कर्ष निकल रहा है। इंदौर में बनी नई स्थिति के साथ ही इंदौर में बढ़ती मरीजों की संख्या पर चिंता जताई गई।
डॉक्टरों की ओर से इस बैठक में कहा गया कि वर्तमान हालात में यदि हमें मरीजों की संख्या पर नियंत्रण पाना है तो एक बार फिर लॉकडाउन लागू किया जाना चाहिए। प्रस्ताव यह है कि शहर में 7 दिन के लिए लाक डाउन लागू कर दिया जाए । इसके साथ ही एक प्रस्ताव यह भी है कि शहर के कुछ प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र जहां पर की ज्यादा भीड़ लग रही है । उन्हें खोलने की अनुमति को समाप्त कर दिया जाए । इन सारे प्रस्ताव पर कल सोमवार को इंदौर में होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में विचार किया जाएगा। ध्यान रहे कि इस कमेटी में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ ही साथ सभी विधायक सांसद तथा दोनों प्रमुख पार्टी भाजपा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कल की इस बैठक में यह फैसला लिया जाएगा कि क्या इंदौर में लाॅकडाउन वापस लागू किया जाना चाहिए । यदि किया जाना चाहिए तो वह लाॅकडाउन 7 दिन का हो या 10 दिन का हो।

lockdown नही लगाना चाहिए , आम जनता को अनुशासन में रहकर जैसा काम हो रहा है होने देना चाहिए , बढ़ी मुश्किल से जरूरतमंद लोगो का धंधा चालू हुआ है फिर से लोग परेशानी में आ जाएंगे , कुछ दूसरा उपाय निकालिये , अल्टरनेट डे में इंदौर खुले या मुख्य मार्केट , ओर काम करने ढिया जाए लोगो को
ReplyDelete