किन्नर का कारनामा सोशल साइट्स पर वायरल, नाबालिगो को बना शिकार खेलता था ऐसा खेल कि हो गया गिरफ्तार।
बन्नाक चौक सिरगिट्टी में रहने वाले किन्नर लवली वर्मा ने सोशल साइट्स पर पहले से ही वायरल हो रहे उसके विडियो को वायरल न करने की अपील के साथ एक विडियो जारी किया था, किन्नर लवली वर्मा का उद्देश्य इस तरह लोगों में अपने विडियोज के प्रति उत्सुकता जगाने का था, बिलासपुर शहर का यह किन्नर कम उम्र के लड़कों के साथ पहले तो शारीरिक संबंध बनाता था, फिर इस दौरान उनका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था। मामले में सिरगिट्टी पुलिस आरोपी किन्नर को गिरफ्तार कर जांच विवेचना की कार्रवाई कर रही है।
बिलासपुर में गत दिनों एक किन्नर द्वारा कई किशोरों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया था। व्हाट्सएप और टिक टॉक पर इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद किन्नर ने वीडियो के प्रति लोगों की उत्सुकता जगाने के लिए इस वीडियो को वायरल न करने का भी एक वीडियो जारी किया था।
जानकारी के अनुसार बन्नाक चौक सिरगिट्टी में रहने वाला किन्नर लवली वर्मा नाबालिग लड़कों को शारीरिक संबंध बनाने के लिए उकसाता था और इस दौरान वह उनका वीडियो बना लेता था। जिसके बाद वीडियो दिखा कर उन्हें ब्लैकमेल करता था। किन्नर के चंगुल में फंसे एक नाबालिग के पिता ने शिकायत दर्ज करते कहा था कि उसके बेटे का भी इसी तरह का वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया गया है साथ ही बिलासपुर शहर के और भी कई युवकों को अपना शिकार बनाते हुए इस तरह के वीडियो बनाकर वायरल किये जा रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने किन्नर लवली वर्मा को हिरासत में लिया, तो उसने अपना गुनाह कबूलते हुए बताया कि उसने कई कम उम्र के लडकों के साथ शारीरिक संबंध बनाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर इन वीडियो को उनसे पैसे ऐंठने का जरिया बना लिया था। चर्चा यह भी है कि किन्नर के शिकार तोरवा क्षेत्र के एक नाबालिग ने शर्म के कारण आत्महत्या कर ली थी ।
शिकायत के बाद सिरगिट्टी पुलिस ने किन्नर लवली वर्मा को गिरफ्तार कर लिया उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।



Comments
Post a Comment