कोरोना वाले बाबा गिरफ्तार, 11 रूपये में बेच रहा था तावीज, सीएमओ ने की शिकायत।


लखनऊ। उत्तरप्रदेश पुलिस ने कोरोना वायरस को ठीक करने का दावा करते हुए 11 रुपये में ताबीज बेचने वाले फर्जी बाबा अहमद सिद्दिकी को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। 

इस बाबा ने डालीगंज स्थित अपनी दुकान के बाहर एक बोर्ड लगा रखा था, जिस पर इस जानलेवा वायरस को ठीक करने का दावा किया गया था। 
इस बोर्ड पर लिखा हुआ था कि जो लोग मास्क नहीं पहन सकते, वे ये ताबीज पहनकर कोरोना को दूर रख सकते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस ने आरोपी को धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी खुद को 'कोरोना वाले बाबा' बताता है और मासूम लोगों को धोखा दे रहा है।

Comments

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।