चेतक चिक । एक लाख का स्कूटर ? पहले लिखा इतिहास अब लिखेंगें भविष्य।


चेतक चिक । एक लाख का स्कूटर ? पहले लिखा इतिहास अब लिखेंगें भविष्य।
बजाज ऑटो समूह का "हमारा कल" स्पेशल इवेंट सोलह को दिल्ली में। 
'हमारा कल' इवेंट में 'स्पेशल' प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी बजाज ऑटो। 
बजाज ने इस इवेंट के आमंत्रण पत्र में लिखा है कि हमने "पहले इतिहास लिखा था अब भविष्य" लिखेगें ।
इसकी कीमत आम आदमी को हिला डालेगी।
बजाज का नया स्कूटर लांच के पहले ही लोगों के दिलों दिमाग में उत्सुकता जगाते छाने लगा है । 16 अक्टूबर को एक इवेंट के दौरान इसे लॉन्च किया जा सकता है ।
16 अक्टूबर को दिल्ली में बजाज आटो द्वारा एक स्पेशल इवेंट आयोजित किया जा रहा है इसमें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री, नितिन गडकरी और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत भी शामिल होंगे। इस इवेंट को "हमारा कल" नाम दिया गया है। बजाज ऑटो समूह ने अपने इस इवेंट के आमंत्रण पत्र में लिखा है कि हमने "पहले लिखा इतिहास अब लिखेंगें भविष्य"
 बजाज ने हाल ही में घोषणा की थी कि कंपनी अपना 'हमारा कल' इवेंट में 'स्पेशल' प्रॉडक्ट लॉन्च करेगी। यह इवेंट 16 अक्टूबर आयोजित किया जाएगा। इस स्पेशल प्रॉडक्ट के बारे में कंपनी ने और जानकारी नहीं दी थी पर यह लगभग तय माना जा रहा है कि यह प्रॉडक्ट कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
बजाज के लिए यह स्कूटर इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। वैसे कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर की कोई जानकारी लीक नहीं होने दी है फिर भी खबरों में आ ही जाता है बजाज का यह पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अर्बनाइट ब्रांड के अन्तर्गत लॉन्च किया जाएगा। और इसका नाम "चेतक चिक" होगा कंपनी ने इस नाम को रजिस्टर्ड करवाया है।
बजाज ऑटो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चरणबद्ध तरीके से उपलब्ध कराएगी। पहले चरण में कंपनी इसे अपने होम टाउन पुणे और बैंगलोर में उपलब्ध कराएगी उसके बाद देश के अन्य शहरों तक यह स्कूटर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा।
बता दें कि बजाज का स्कूटर चेतक नब्बे के दशक तक भारत का सर्वाधिक लोकप्रिय स्कूटर था लेकिन मोटर साइकिल (बाईक) के चलन ने युवा पीढ़ी को स्कूटर से दूर कर दिया और मजबूर होकर बजाज को भी अन्य स्कूटर निर्माताओं की तरह अपने स्कूटर उत्पाद बन्द करने पडे, बजाज ने भी पूरा ध्यान बाईक उत्पादन में लगा दिया परन्तु इतनी लोकप्रियता और सफलता जो स्कूटरों के कारण थी न मिल सकी कहीं न कहीं यह टीस बजाज ऑटो के नीति निर्माताओं के बीच रही अतः जब वे पुनः स्कूटर सेग्मेंट में वापसी कर रहे हैं तो वे ही लोकप्रिय नाम और पचं लाईन लेकर चेतक चिक (तब चेतक) पर सवार हो आ रहे हैं, तब कहते थे "हमारा बजाज" अब कह रहे "हमारा कल"।
बताया जा रहा है कि बजाज का यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आधुनिक सुविधाओं के साथ आएगा। लॉन्च से पहले इसकी कई तस्वीरें भी सोशल साइट्स पर लीक हो चुकी हैं। इसका डिजाइन कंपनी के पुराने स्कूटर जैसा लगता है जो रेट्रो लुक वाले स्कूटर्स की याद दिलाएगा।
और हां सबसे बड़ी बात जो बजाज के लांच होने वाले ई स्कूटर के बारे में कि इसकी कीमत आम आदमी को हिला डालेगी  जानकारों का मानना है कि इस स्कूटर की कीमत एक लाख रुपये के आसपास हो सकती है ?

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मिच्छामि दुक्कडं और खमत खामणा में क्या फर्क है ? क्षमापर्व के लिए कौनसा शब्द उपयुक्त है कृपया विचार करे। एक जैन धर्मावलंबी की फेसबुक अपील।

कोरोना योद्धा कोरोना की चपेट में, 6 डाक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी पॉजिटिव, 6 कोरोना ….3 जवान संक्रमित थाने को किया जा रहा सील।

अभ्युदय में चौसठ कलाओं का जीवंत प्रदर्शन करने वाले श्री उमिया पाटीदार स्कूल के मेधावी विद्यार्थी।